मौसम ने बदला करवट ओले के साथ जमकर हुई बारिश, जिले ठंड बढ़ी


अनूपपुर/अमरकंटक

अनूपपुर जिला मुख्यालय समेत जिले के अन्य क्षेत्रों के अलावा मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में अचानक रविवार रात्रि व प्रातःकालीन मौसम ने करवट बदला और बारिश हुई। अमरकंटक में बारिश के साथ ओले भी गिरे। ओले लगभग मटर दानों से बड़े साइज के थे जो जमकर गिरे और साथ ही साथ बारिश भी जमकर हुई। रात्रि दो के बाद इस मौसम के बदलाव से अमरकंटक क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है । भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरकंटक रोशन पनारिया ने अपने निज निवास वार्ड क्र.02 में ओले और बारिश की फोटो और वीडियो भी बना कर रख रखे थे । चर्चा के दौरान उन्होंने फोटो , वीडियो शेयर की । उन्होंने कहा की दूसरे पहर की रात्रि और सुबह अचानक ही बारिश हुई। रात्रि अचानक ओले भी गिरने लगे । इस तरह अमरकंटक क्षेत्र समेत जिले में ठंड बढ़ गया। फिलहाल 11 बजे के बाद बारिश थम गई हैं। और हल्की धूप निकल गई हैं। मगर फिर 3 बजे से रुक रुककर बारिश शाम तक जारी रही।

प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत् करने झाबुआ पहुंचे रामलाल, जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे मोदी


झाबुआ/अनूपपुर 

झाबुआ में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आगमन हो रहा है। अनूपपुर जिले से मप्र कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल ( कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ) उनके स्वागत् के लिये झाबुआ पहुंच चुके हैं। श्री रौतेल यहाँ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होगें।

प्रधानमंत्री श्री मोदी मप्र के झाबुआ में आज लोकसभा चुनाव प्रचार का शुभारंभ करेंगे । वे यहाँ जनजातीय सम्मेलन को संबोधित करने के साथ - साथ प्रदेश को साढे सात हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं  की सौगात देने आ रहे हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डा मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री वी डी शर्मा के साथ सभी केन्द्रीय मंत्रियों, मप्र शासन के कैबिनेट मंत्रियों के साथ जनजातीय समाज के वरिष्ठ नेता ,पदाधिकारियो के शामिल होने की संभावना है। 

प्रदेश में आज आयोजित हो रहे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होने का पार्टी से निर्देश प्राप्त होने के तत्काल बाद श्री रौतेल जिले में अपने सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर सड़क मार्ग से झाबुआ के लिये रवाना हो गये थे। वे झाबुआ पहुंच कर प्रधानमंत्री श्री मोदी का स्वागत् करेंगे।

अल्टो को बचाने के चक्कर मे क्रेटा सड़क किनारे गड्ढे में गिरी, दो लोगो को गंभीर चोट, इलाज जारी


अनूपपुर/कोतमा

राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में सामने से आ रही मारुती अल्टो को बचाने के चक्कर में क्रेटा वाहन सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गई जिससे वाहन में बैठे दो लोगों को चोट आई । सड़क मार्ग से जा रहे लोगों ने तत्काल ही एंबुलेंस को फोन कर घटना की जानकारी दी घायलों को 108 से तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

दोनों को गंभीर चोट होने के कारण जिला चिकित्सालय शहडोल इलाज के लिए रेफर किया गया। घटना के बारे में मिली जानकारी अनुसार शाम को शहडोल की ओर से आ रही क्रेटा वाहन जो अंबिकापुर जा रहे थी, वही मनेद्रगढ़ की ओर से आ रही अल्टो वाहन का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाता हुआ आ रहा था जिसे बचाने के चक्कर में क्रेटा वाहन चालक ने सड़क के किनारे गड्ढे में वाहन उतार दिया ।जिससे क्रेटा वाहन में बैठे दो लोगों को हाथ चेहरे एवं पर में चोट आई । बताया जा रहा कि वाहन में बैठे दो लोग जिनमें एक धनपुरी वार्ड नंबर एक का रहने वाला है एवं एक व्यक्ति बुढार के पास सेमरा गांव का रहने वाला है दोनों को इलाज के लिए शहडोल जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है । वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget