प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत् करने झाबुआ पहुंचे रामलाल, जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे मोदी


झाबुआ/अनूपपुर 

झाबुआ में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आगमन हो रहा है। अनूपपुर जिले से मप्र कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल ( कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ) उनके स्वागत् के लिये झाबुआ पहुंच चुके हैं। श्री रौतेल यहाँ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होगें।

प्रधानमंत्री श्री मोदी मप्र के झाबुआ में आज लोकसभा चुनाव प्रचार का शुभारंभ करेंगे । वे यहाँ जनजातीय सम्मेलन को संबोधित करने के साथ - साथ प्रदेश को साढे सात हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं  की सौगात देने आ रहे हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डा मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री वी डी शर्मा के साथ सभी केन्द्रीय मंत्रियों, मप्र शासन के कैबिनेट मंत्रियों के साथ जनजातीय समाज के वरिष्ठ नेता ,पदाधिकारियो के शामिल होने की संभावना है। 

प्रदेश में आज आयोजित हो रहे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होने का पार्टी से निर्देश प्राप्त होने के तत्काल बाद श्री रौतेल जिले में अपने सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर सड़क मार्ग से झाबुआ के लिये रवाना हो गये थे। वे झाबुआ पहुंच कर प्रधानमंत्री श्री मोदी का स्वागत् करेंगे।

अल्टो को बचाने के चक्कर मे क्रेटा सड़क किनारे गड्ढे में गिरी, दो लोगो को गंभीर चोट, इलाज जारी


अनूपपुर/कोतमा

राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में सामने से आ रही मारुती अल्टो को बचाने के चक्कर में क्रेटा वाहन सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गई जिससे वाहन में बैठे दो लोगों को चोट आई । सड़क मार्ग से जा रहे लोगों ने तत्काल ही एंबुलेंस को फोन कर घटना की जानकारी दी घायलों को 108 से तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

दोनों को गंभीर चोट होने के कारण जिला चिकित्सालय शहडोल इलाज के लिए रेफर किया गया। घटना के बारे में मिली जानकारी अनुसार शाम को शहडोल की ओर से आ रही क्रेटा वाहन जो अंबिकापुर जा रहे थी, वही मनेद्रगढ़ की ओर से आ रही अल्टो वाहन का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाता हुआ आ रहा था जिसे बचाने के चक्कर में क्रेटा वाहन चालक ने सड़क के किनारे गड्ढे में वाहन उतार दिया ।जिससे क्रेटा वाहन में बैठे दो लोगों को हाथ चेहरे एवं पर में चोट आई । बताया जा रहा कि वाहन में बैठे दो लोग जिनमें एक धनपुरी वार्ड नंबर एक का रहने वाला है एवं एक व्यक्ति बुढार के पास सेमरा गांव का रहने वाला है दोनों को इलाज के लिए शहडोल जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है । वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

संविधान के बुनियदी मुल्यों पर सरकार हमला बन्द करे -  बादल सरोज


अनूपपुर

देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, असहमति के अधिकार सहित कई संविधान के बुनियदी मुल्यों पर आज की केन्द्र सरकार हमला करते परिलक्ष्ति हो रही है । उक्त उदगार बादल सरोज  सीटू के राष्ट्रीय सचिव इंटक संगठन के पदाधिकरियों से चर्चा करते हुये व्यक्त किया । मध्यप्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव विक्रमा सिंह ने उन्हें अवगत कराये कि मध्यप्रदेश सरकार ग्रामिण क्षेत्रों में मजदूर किसान के शिक्षा जैसे बुनियादी मुददों पर सीएमराईज स्कूल के बहाने बडी हमला करने की कुचक्र तैयार कर रही है। जिसके तहत ग्रामिण क्षत्रों के स्कूल की जमीन अवने पौन्ने दामों में उ़द्योगघराने को सौपने की कवायद में है ।  

ज्ञात हो कि भारत के सेन्ट्रल ट्रेड युनियन एवं संयुक्त किसान र्मोचा के साथ स्वतंत्र क्षेत्रीय महासंघ का संयुक्त मंच आपसी एकता के साथ 24 अगस्त 2023 को दिल्ली में बैठक आयोजित कर यह निर्णय लिये कि देश के औ़द्योगिक व क्षेत्रीय क्षेत्रीय ग्रामिण के ज्वलंत समस्यों पर राष्ट्र व्यापी हडताल के रास्ते सरकार से शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में नीजिकरण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुये निःशुल्क शिक्षा ,स्वास्थ्य ,सभी के लिये स्वच्छ पानी और स्वच्छता के अधिकारों की गारांटी के लिये मजदूर किसान सडक पर उतरगें। इसी तारतम्य में 16 फरवरी 2024 को मध्यप्रदेश के सभी जिलों में हडताल किये जायेगें । सीटू के राष्ट्रीय सचिव बादल सरोज का आगमन अनूपपुर में अपने कार्यकत्ताओं को मार्ग दर्शन के लिये हुआ । सीटू के जिला महासचिव इन्द्रपति सिंह ने दुरभाष से इंटक के प्रदेश सचिव विक्रमा सिंह को अपने साथियों सहित गोविन्दा कालरी में हडताल पर चर्चा करने के लिये आमंत्रित किये । चर्चा में सीटू के राष्ट्रीय सचिव बादल सरोज एवं मध्यप्रदेश इंटक  के प्रदेश सचिव विक्रमा सिंह , बालेन्द्र सिंह परिहार- जिला अध्यक्ष , रामप्रमोद -अध्यक्ष- कोतमा ब्लाक, व अशोक तिवारी महामंत्री ब्लाक कोतमा , पंकज खरे नगर महामंत्री बिजुरी नगर पालिका चर्चा में शामिल हुये।


MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget