मंत्री के क्षेत्र में बेखोफ पटवारी, जनता के कार्य हो रहा है प्रभावित बढ़ रही परेशानी


अनूपपुर

नगर क्षेत्र अन्तर्गत बतौर पटवारी प्रवीण तिवारी कि पदस्थापना जबसे हल्का क्षेत्र लोहसरा में हुआ है। तबसे हल्का क्षेत्र में पटवारी का आम नागरिकों के बीच दर्शन दुर्लभ होकर रह गया है। लिहाजा हल्का क्षेत्र लोहसरा कि आम जनता राजस्व एवं किसानी सम्बंधित मामलों पर समाधान ना होने से अब तक परेशान व व्यथित हैं। कारण पदस्थापना पश्चात से पटवारी का हल्का क्षेत्र में मौजूदगी आमजनों के बीच ना तो कभी नजर आयी और ना ही पटवारी साहब कभी किसी का फोन उठाने कि जहमत अब तक उठाए। जिससे पटवारी का रवैया आमजनों को रास नही आ रहा है। एवं आमजन राजस्व सम्बंधित समस्याओं से खीझ खाने लगे हैं।

*मंत्री के गृहक्षेत्र में बेख़ौफ़ पटवारी*

विदित है कि प्रदेश सरकार में कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल का गृह क्षेत्र इसी नगर में है। एवं मंत्रीजी नगर सहित विधानसभा व जिला क्षेत्र में विकास कार्य सहित बदहाल प्रशानिक व्यवस्थाओं में सुधार के लिए पुरजोर बल दे रहे हैं। बावजूद इसके पटवारी प्रवीण तिवारी को इस बात का कदापि भय नही। और वह मनमौजी तौर पर हल्का क्षेत्र को संचालित करने को अमादा हैं। मानों ऐसे, जैसे कि बिना कर्तव्य परायणता के प्रदेश सरकार से मुफ्त का तन्ख्वाह उठाना आदत ए मिजाज बन बैठा है। जो कि नगर क्षेत्र में तरह-तरह के अटकलों को बल दे रहा है। मंत्री के क्षेत्र में पटवारी के इस तरह के कार्यशैली से मंत्री का नाम बदनाम हो रहा है। लोग कहते हैं जब मंत्री के क्षेत्र में ऐसा हो रहा है तो पूरे जिले का क्या हाल होगा।

*पटवारी के कार्यशैली पर लगे लगाम *

हल्का क्षेत्र में पटवारी के अनुपस्थिति के कारण राजस्व सम्बंधित मामलों का निपटान आम लोगो में नही होने से व्यथित आम नागरिक जिला प्रशासन से दरकार रखते हैं कि या तो पटवारी के रवैये में परिवर्तन लाऐं या फिर उक्त पटवारी को उनके नैतिक दायित्वों का पालन कराएं। जिससे आमलोगों के बाधित हो रहे राजस्व मसलों पर अड़चन व उत्पन्न हो रहे व्यवधान का अंत हो सके।

पानी वितरण पाइप लाइन के गेट वाल को चोरो ने चुराया, मामला हुआ दर्ज


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत कदमटोला मे जल जीवन मिशन के अंतर्गत वितरण लाइन  मे लगी गेट वाल को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई  जिसकी शिकायत पुलिस चौकी फुनगा  मे दर्ज कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कदमटोला मे चोर अपना आतंक फैलाये हुए है आये दिन  कदमटोला  मे चोरी होती रहती है। जल जीवन  मिशन के अंतर्गत कदमटोला लगे  ट्रांसफर की तेल चोरी कर लिए गए थे वह भी लगभग 2 बार हो गया  और वर्तमान भी वह ट्रांसफर बंद भी पड़ा है जिसका वजह तेल चोरी है। ऐसा प्रतीत हो रहा  है की चोरो को  पुलिस और  कानून का कोई डर ही नहीं है  अब देखने वाली बात होगी की पुलिस किया कार्यवाही करती है।

रेत का अवैध उत्‍खनन एवं परिवहन करते ट्रैक्टर व मेटाडोर खनिज विभाग ने किया जप्‍त 


अनूपपुर

खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा रात्रिकालीन में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ट्रैक्टर इंजन क्रमांक पी 34540807 एवं मेटाडोर क्रमांक एमपी 65 जीए 191 कचराघाट से खनिज रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते पाये जाने पर जब्त किया गया। अवैध उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण तैयार किया जाकर प्रकरण निराकरण हेतु न्यायालय कलेक्टर अनूपपुर में प्रस्तुत किया गया है। उक्‍ताशय की जानकारी जिला खनिज अधिकारी ने दी है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget