दो मंदिरों में चोरो ने बोला धावा, आभूषण के साथ सीसीटीवी कैमरे चुरा ले गए चोर


अनूपपुर/कोतमा

अनूपपुर के कोतमा थाना क्षेत्र में दो मंदिरों के ताले टूट गए। चोर यहां से भगवान के आभूषणों के साथ मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी चुरा ले गए। पुलिस जांच कर रही है।

अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत अब चोरों के खौफ से मंदिर भी नहीं बचे हैं। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ते हुए यहां भगवान के सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए। इसकी शिकायत मंदिर के पुजारी ने कोतमा थाने में दर्ज कराई है।कोतमा थाना क्षेत्र के नगर के वार्ड क्रमांक 2 पुरानी टॉकीज के पास चोरों ने रात्रि को मां शारदा मंदिर तथा काली मंदिर परिसर का ताला तोड़ दिया। चोर यहां से मां शारदा और मां काली के प्रतिमा पर लगे हुई सोने की चार आंख, दो नग सोने की बिंदिया तथा दान पेटी में रखी नगदी सहित यहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरा भी चोरों ने पार कर दिया। घटना की सूचना सुबह मंदिर के पुजारी चंदन को लगी जो सुबह पूजा करने आए। चोरी की जानकारी मंदिर समिति एवं नगर वासियों को लगते ही हलचल मच गई। 

*फिंगरप्रिंट टीम पहुँची जांच करने*

थाना प्रभारी व पुलिस बल के द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच निरीक्षण की गई। चोरी की गंभीरता को देखते हुए शहडोल से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने भी घटना स्थल की जांच की।

*मामला हुआ दर्ज*

शिकायत पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 आईपीसी में केस दर्ज करते हुए चोरों की तलाश में जुट गई है। मंदिर के पुजारी चंदन मंगलवार रात 10:00 बजे गेट बंद कर घर चले गए थे। सुबह मंदिर में पूजा करने आए तो देखा कि मंदिर के मुख्य द्वार में ताला लगा हुआ है, लेकिन अंदर वाले दरवाजे का ताला टूटा हुआ है एवं दान पेटी का भी ताला टूटा हुआ है। देवी प्रतिमा की आंख एवं बिंदी चोरी हो गई। साथ ही दान पेटी से नगदी व रुपये भी गायब थे। मंदिर में लगे तीन कैमरे को भी चोरों द्वारा तोड़कर मंदिर के पास कुछ दूरी में फेंक कर भाग गए।। चोरी की सूचना पर नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ ने मंदिर पहुंचकर जानकारी ली एवं थाना प्रभारी को इसकी जानकारी देते हुए कार्रवाई किए जाने की बात कही।

ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, महिला व चालक की मौत, दो हुए घायल


अनूपपुर

मध्य रात्रि अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे में झीरिया टोला के समीप ट्रक से कुचलकर बाइक सवार एक महिला की जहां मौके पर मौत हो गई, वहीं दो बाइक सवार घायल हो गए। घटना के पश्चात ट्रक भी सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके कारण ट्रक चालक बुरी तरह से ट्रक के केबिन में फंस गया, जिसे कई घंटे की मशक्कत के बाद निकलते हुए उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

घटना के संबंध में बताया गया कि रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत झीरिया टोला के समीप दो पहिया वाहन क्रमांक सीजी 10 ईसी 5716 जिसे ट्रक वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 1108 में टक्कर मार दी, जिसके कारण इस टक्कर में बाइक सवार महिला मनती बाई भैना की ट्रक के पहिए के नीचे आ जाने से कुचल कर मौत हो गई। इसके साथ ही बाइक में सवार बाइक चालक सोनसाय भैना एवं कुंती बाई भैंना घायल हो गए। ट्रक वाहन बाइक को टक्कर मारने के पश्चात सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया।

जिसके कारण ट्रक चालक ट्रक के केबिन में बुरी तरह से फंस गया। घटना की सूचना के पश्चात रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां ट्रक के केबिन में फंसे वाहन चालक को लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के केबिन को काटते हुए बाहर निकलते हुए उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान ट्रक चालक की भी मौत हो गई। ट्रक चालक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है, जिसपर पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच कर रही है।

अज्ञात युवक ने पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी


अनूपपुर

जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर परसवार गांव में मुख्य मार्ग के किनारे स्थित एक राठौर के खेत में लगे छुईला के पेड़ में एक अज्ञात युवक का फांसी लगी स्थिति में मृत लटका हुआ ग्रामीणों ने बुधवार को देखा जिसकी सूचना कोतवाली थाना अनूपपुर में की गई,समाचार लिखे जाने तक फांसी लगा कर लटके अज्ञात युवक की शिनाक्त नहीं हो सकी है जिसके शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget