राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा पाकिस्तान के कब्जे में हमारा जो कश्मीर टूटा है वहा करे- उमा भारती

*पूर्व मुख्यमंत्री ने नर्मदा मंदिर में की पूजा, पुजारियो से की चर्चा*


अनूपपुर

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती दो दिवसीय अमरकंटक के प्रवास पर मां नर्मदा मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और मंदिर परिसर में स्थित अन्य मंदिरों के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने अमरकंटक और नर्मदा को लेकर कहा कि कहा कि नर्मदा जी का काम संपूर्णता के साथ जैसा होना चाहिए, वैसा नहीं हो पाता है। क्योंकि, इसमें विभिन्न जिले और राज्य भी शामिल हो जाते है। इसलिए कठिनाई आती है। जब तक सभी एक साथ मिलकर कलेक्टिव डिसीजन नहीं लेंगे तब तक यहां का विकास सम्भव नही है। इसके लिए एक कोऑर्डिनेटर बनाने की जरूरत है।

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अमरकंटक में रात 9 बजे नर्मदा मंदिर पहुंच माँ नर्मदा मंदिर में दर्शन पश्चात आरती कर माथा टेका। मंदिर प्रांगण में कुछ समय बैठ कर व्यतीत की। नर्मदा मंदिर पुजारी परिवार ने भी कुछ अपनी समस्याओं को भी उनके सामने रख सुलझाने की बाते रखी। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मंगलवार को कल्याण सेवा आश्रम द्वारा नर्मदा मंदिर में मॉ नर्मदा और माता पार्वती हेतु भेंट किये गये स्वर्ण अभूषण द्वारा किये गये श्रृंगार को निहारा और पूजन किया। प्रांगण में कुछ देर बैठ लोगो से बातचीत किया।

पत्रकारो के सवालो के जबाब में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने दिग्विजय सिंह के ईडी, सीबीआई वाले बयान को लेकर कहा कि हम उनको कोई जवाब नहीं देते, पहले वो अपने बयान पर टिके रहे। देश में जहां भी उनकी सरकार हैं, वह कहें कि ईडी सीबीआई और ईवीएम की वजह से उनकी सरकार बनी है। राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी जोड़ना क्या चाहते हैं। अगर जोड़ना ही हैं, तो जो पाकिस्तान के कब्जे में हमारा जो कश्मीर टूटा है, वहां जाए, वहां यात्रा करें। वह तो अपनी पार्टी को भी नहीं बचा पा रहे हैं, जब कुछ टूटा ही नही हैं, तो फिर जोड़ना क्या है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस दिन रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हुई, उस दिन पूरा भारत जुड़ गया। इंडिया गठबंधन को लेकर उमा भारती ने कहा कि विपक्ष को उसी धरातल पर खड़ा होना पड़ेगा, जहां मोदी और भाजपा खड़ी है। तीन धरातल पर मोदी का व्यक्तित्व बना है, जब तक मोदी जैसा व्यक्ति दस बीस साल में खड़ा नही होता, कोई भी मोदी से आंख नहीं मिला पाएगा।

पंचायत की योजनाओं का वृद्ध को नही मिल पा रहा लाभ, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार


अनूपपुर

राम जी द्विवेदी 65 वर्ष निवासी ग्राम सोन मौहरी जिला अनूपपुर का कहना है कि वह भूमि हीन है, कोई काम भी नही है, 3 साल से राशन भी बंद है, 3 किलोमीटर से दूर पानी लाता हूँ, वैक्सीन नहीं लगवाया हैं वैक्सीन लगवा लेता तो बीमार हो जाता तो मुझे कोई देखने वाला कोई नहीं है वह अकेला रहता हैं, वैक्सीन नहीं लगवाया तो कोटेदार गजेंद्र राठौर ने उसका राशन बंद कर दिया 3 साल से रामजी को राशन नहीं मिल रहा है।

रामजी को रोजगार के नाम पर बड़ी मुश्किल से 3 माह का काम दिया गया जिसमे 1 माह काम करवाया गया जिसमें 8 दिन की हाजिरी नही भरा गया और 800 - 800 रुपए  दो बार मिला संतोष राठौर कहता है कि 21 रुपए के प्रतिदिन के हिसाब से रुपया ऊपर से ही कट जाता है। पीड़ित का कहना है कि शौचालय का लाभ भी नही मिल पाया है। और पंचायत के किसी योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। पीड़ित वृद्ध  जनसुनवाई में बहुत बार आवेदन दिया कि उसका राशन बंद है और रोजगार गारंटी योजना में काम नहीं मिल रहा है और जो काम मिलता हैं उसका रुपया खा लिया गया आज तक रुपया नही मिला जिसकी कोई सुनवाई नहीं हुई सब वो कहा जाए, किसके सहारे जिए कोई उसका सुनने वाला नहीं है।

सोन मौहरी में रोजगार गारंटी मास्टर रोल के तहत जितना भी कार्य कराया जाता है बहुत सारे कार्य फर्जी रूप से या मशीन से करवा लिया जाता है। कुछ लोग घर मे बैठकर अपनी हाजिरी लगवा लेते है। संतोष राठौर भैयालाल राठौर ग्राम पंचायत सोन मौहरी में अपने घर के लोगो का फर्जी हाजिरी भर लेता हैं। अभी भी पीड़ित वृद्ध प्रसाशन से न्याय की उम्मीद लगाकर बैठा ह। की कभी न कभी उसकी भी सही तरीके से सुनवाई तो होगी।

सृष्टि सोनी यूरोप में पढ़कर एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर बनी डॉक्टर


अनूपपुर

अगर पढ़ाई के प्रति बचपन से ही लगन हो तो निश्चित ही सफलताएं उसके कदम चूमती है। अनूपपुर शहर की होनहार छात्रा कुमारी सृष्टि सोनी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शहर के ही विद्यालय बैतेल स्कूल में कक्षा 1 से 5 तक विद्या अध्ययन कर पुरी की।इसके पश्चात डीएवी स्कूल बुढार से कक्षा 6 से 10 तक अध्ययन की तत्पश्चात 11वीं एवं 12वीं कोटा राजस्थान से करने के बाद बैचलर ऑफ मेडिसिन ऐंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) करने के लिए उसने विदेश जाना पसंद किया।बताया गया कि छात्र-छात्राओं की पहली पसंद डॉक्टर बनने के लिए विदेश जाना ही होता है।उसी तारतम्य में वह एमबीबीएस की पढ़ाई टीचिंग यूनिवर्सिटी गोमेडी तिब्लिसी जोर्जिया यूरोप में पूरी की जहां पर उसे सफलता मिली एवं एमबीबीएस की डिग्री भी मिल गई जिससे वह अब डॉक्टर सृष्टि सोनी पद से सुशोभित हो गई। 

यह पूरी उपलब्धि डॉक्टर सृष्टि सोनी के मेहनत का,लगन का परिणाम है। डॉक्टर सृष्टि सोनी अपने सफलता का श्रेय गुरु जी जिनके मार्गदर्शन में उसने विद्या अध्ययन शुरू से किया इसके साथ ही अपने दादाजी,दादीजी क्रमशः लाल दास सोनी,पार्वती सोनी के साथ ही अपने पापा रामगोपाल सोनी एवं मम्मी उमा कल्याणी सोनी को देती है। डॉक्टर सृष्टि सोनी ने कहा कि सभी ने मेरे को पढ़ाई के लिए सदैव आगे ही बढ़ाया।जिसका परिणाम अब जाकर सामने आया।उन्होंने कहा कि वह अपना अधिकांश समय विद्या अध्ययन में देती थी और सफलता पाने के लिए काफी कड़ी मेहनत की।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget