2 हजार क्विंटल धान घोटाले में खरीदी प्रभारी, गोदाम प्रभारी व सुरक्षा कर्मी एफआईआर के निर्देश

*जांच के दौरान लगभग 5 हजार बोरी धान के गोलमाल का हुआ पर्दाफाश*


अनूपपुर

विपणन संघ कोतमा के गोदाम में वर्ष 2023-24 की भंडारित धान में 4994 बोरी वजन 1997.60 क्विंटल शासकीय धान की हेराफेरी वा अफरा तफरी कर अनियमितता किए जाने के मामले में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ उपार्जन संस्था कोतमा समिति के खरीदी प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी उर्फ लल्लू लल्लू धतुरा, विपणन संघ के गोदाम प्रभारी कीर्ति कुमार प्रजापति एवं सुरक्षा कर्मी रविकांत मिश्रा के खिलाफ अपराध दर्ज करने खाद्य विभाग को निर्देशित किया गया था, जहां खाद्य निरीक्षक द्वारा उक्त तीनो के खिलाफ अपराध दर्ज किए जाने कोतमा थाना को पत्र प्रेषित किया गया है। 

*यह है मामला*

विपणन संघ कोतमा के गोदाम में 4994 बोरी वजन 1997.60 क्विंटल शासकीय धान की अफरा तफरी किए जाने संबंधित खबर का प्रकाशन न्यूज अनूपपुर द्वारा 31 जनवरी को खबर का प्रकाशन कर मामले को जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया गया था, जहां कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 31 जनवरी को ही एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र सिंह परिहार के निर्देशन में खाद्य निरीक्षक सीमा सिन्हा, वेयर हाउस अनूपपुर की जिला प्रबंधक प्रीति शर्मा ने विपणन संघ कोतमा की जांच की गई थी। निरीक्षण के दौरान विपणन कोतमा के गोदाम प्रभारी कीर्ति कुमार प्रजापति, सुरक्षा कर्मी, रविकांत मिश्रा  व कम्प्यूटर ऑपरेटर अभिनीत व्यौहार, समिति कोतमा के प्रबंधक मोहन लाल द्विवेदी, समिति कोतमा द्वारा संचालित धान उपार्जन केन्द्र विपणन संघ कोतमा के खरीदी प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी, सहकारिता निरीक्षक अनुज ओहदार एवं एमपीएससीएससी कोतमा के कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिल तिवारी उपस्थित रहे। जहां जांच के दौरान खबर की सत्यता पाई गई और विपणन गोदाम से 4994 बोरी वजन 1997.60 क्विंटल धान कम पाई गई। 

*खरीदी प्रभारी करता था गोलमाल*

खाद्य निरीक्षक सीमा सिन्हा ने बताया कि विपणन संघ कोतमा के गोदाम प्रभारी कीर्ति प्रजापति का बयान लिया गया, जिसमें उन्होने बताया कि उपार्जन समाप्त होने की अंतिम तिथि 19 जनवरी को गोदाम के भौतिक सत्यापन में 4994 बोरी वजन 1997.60 क्विंटल धान कम पाई गई थी। जिसका कारण उपार्जन संस्था समिति कोतमा के खरीदी प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी द्वारा गोदाम में उक्त धान जमा ही नही करवाई और गोदाम के सुरक्षाकर्मी रविकांत मिश्रा को गुमराह करते हुए 17 जनवरी तक के उक्त गोदाम हेतु जारी हैंडलिंग चालान 102139 बोरी वजन 40855.60 क्विंटल धान पर हस्ताक्षर करवा लिया गया। उक्त संबंध में गोदाम प्रभारी ने कार्यालयीन पत्र के माध्यम से समिति प्रबंधक कोतमा, खरीदी प्रभारी समिति कोतमा पत्र जारी करने के साथ नागरिक आपूर्ति के जिला प्रबंधक मधुर खर्द को पत्र लिख उक्त हैंडलिंग चालान पर जारी किए गए स्वीकृति पत्रक को डिलीट करने लिखा गया था।

*करते थे फर्जी धान खरीदी*

जांच टीम ने पूरे मामले में जहां खरीदी केन्द्र प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी द्वारा जितनी मात्रा हैंडलिंग चालान जारी करवाया गया था उतनी मात्रा गोदाम में जमा नही करने के उपरांत भी विपणन संघ गोदाम कोतमा के सुरक्षा कर्मी रविकांत मिश्रा द्वारा हस्ताक्षर कर पावती देना तथा धान उपार्जन के दौरान धान की खरीदी किए बगैर केन्द्र प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी, गोदाम प्रभारी कीर्ति कुमार प्रजापति एवं सुरक्षा कर्मी रविकांत मिश्रा द्वारा अवैध व फर्जी धान खरीदी की इंट्री कृषको के पंजीयन में अनैतिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से किया गया। जिस पर 4994 बोरी वजन 1997.60 क्विंटल धान कम होने से उक्त प्रक्रिया अनुसार उक्त धान की राशि 43 लाख 60 हजार 760 हजार रूपए का भुगतान किसानो के खाते में होने से शासन को अर्थिक क्षति पहुंचाई गई है। जिस पर पूरे प्रकरण में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने उपार्जन संस्था के खरीदी प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी, विपणन कोतमा के गोदाम प्रभारी कीर्ति कुमार प्रजापति, सुरक्षा कर्मी रविकांत मिश्रा के खिलाफ कोतमा थाना में भारतीय दंड संहित 1860 की सुसंगत धाराओं पर कोतमा थाना में अपराध दर्ज करने के निर्देश दिया गया है।

कन्या शिक्षा परिसर में खाना खाने के बाद 54 छात्राएं बीमार पड़ी, दीदी कैफे से आया था खाना


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

अनूपपुर जिले के कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ में रात शिवरी चंदास मे संचालित स्व सहायता समूह दीदी कैफे का खाना खाकर 54 छात्राएं बीमार पड़ गई। जिसमें से पांच छात्राएं उल्टी दस्त से प्रभावित थी शेष छात्राओं को पेट दर्द की शिकायत थी। उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम में लाया गया जिसमें से पांच छात्राओं को उल्टी दस्त होने कारण भर्ती कर ड्रिप चढ़ाया जाकर उपचार किया गया ।शेष छात्राओ को उपचार के पश्चात तीन घंटे बाद उन्हें वापस छात्रावास भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 फरवरी की रात में कन्या शिक्षा परिषर पुष्पराजगढ़ कि छात्राओ के लिए स्व सहायता समूह द्वारा चलाए जा रहे दीदी कैफे शिवरी चंदास से खाना भेजा गया था खाने में पूडी सब्जी एवं चावल भेजा गया था एक दो छात्राओं ने बताया कि पूडी का स्वाद अच्छा नहीं लग रहा था खाना खाने के बाद रात 12:00 बजे के बाद छात्राओं के पेट में दर्द की शिकायत हुई छात्राओं ने छात्रावास अधीक्षिका को बताया कि उनके पेट में दर्द हो रहा है छात्रावास अधीक्षक द्वारा इलेक्ट्रोल घोल पाउडर बच्चों को दिया गया ।

*कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ की 54 छात्राएं बीमार*

सुबह छात्राओ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम ले जाया गया। जहां पर उनका उपचार डॉक्टर सुरेंद्र सिंह एवं उनके स्टाफ द्वारा किया गया । उपचार के पश्चात छात्राओं की हालत में सुधार हुआ। पांच छात्राए हाई स्कूल की थी जिन्हें उल्टी दस्त की शिकायत थी उनको एडमिट कर ड्रिप लगया गय तथा उपचार किया गया। उन्हें शाम तक एडमिट रखने के लिए डॉक्टर द्वारा कहा गया है। मिडिल कक्षाओं की छात्राये की संख्या अधिक थी जिन पर इसका प्रभाव हुआ था।

इसस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम में एसडीम पुष्पराजगढ़ दीपक पांडे सीएचएमओ अशोक अवधिया  तहसीलदार अनुपम पांडे सीईओ पुष्पराजगढ़ संतोष बाजपेई आजीविका मिशन के अधिकारी स्व सहायता समूह की संचालक चैन वती कन्या शिक्षा परिसर प्राचार्य छात्रावास अधीक्षका प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

*इनका कहना है*

प्राथमिक तौर पर यह फूड प्वाइजनिंग का मामला लग रहा है।

*डॉ सुरेंद्र सिंह, बीएमओ पुष्पराजगढ़*

दीदी कैफे शिवरी चंदाश से 293 छात्राओं के लिए खाना भेजा गया था जिसमें से 5 छात्राओं को उल्टी दस्त की शिकायत थी शेष48 बच्चियों को हल्का पेट दर्द , बुखार सर्दी जुकाम ब्लेड चेकअप किया गया है। बाकी छात्राओ को कुछ नहीं हुआ। बीमार होने का कारण क्या हो सकता है पता नहीं।

*श्रीमती चैनवती, संचालक दीदी कैफे शिवरी चंदास*

पवित्र नगरी पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, नर्मदा पूजन दर्शन और प्रातः करेंगी श्रृंगार दर्शन


अनूपपुर/अमरकंटक            

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में लगभग सायं सात बजे मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती जी पहुंची । उन्होंने सर्व प्रथम कल्याण सेवा आश्रम पहुंच संतो से भेंट मुलाकात की । आश्रम के मंदिर का दर्शन पश्चात स्वामी हिमांद्री मुनि जी से भेंटवार्ता कर नर्मदा मंदिर दर्शन करने पहुंची । रात्रि नौ बजे नर्मदा मंदिर पहुंच माता नर्मदा और माता पार्वती का दर्शन पश्चात आरती कर माथा टेका । मंदिर प्रांगण में कुछ समय बैठ कर व्यतीत की । नर्मदा मंदिर पुजारी परिवार ने भी कुछ अपनी समस्याओं को भी उनके सामने रख सुलझाने की बाते रखी । उन्होंने कहा की इस पर बात करेंगे । राजस्थान के जयपुर से पधारे यात्रीयों के बच्चो को पास बैठा कर उनसे प्यार दुलार भी की और फोटो भी खिंचवाए तथा उनसे बाते भी खूब की ।

नर्मदा मंदिर में माता नर्मदा और माता पार्वती हेतु सोने का श्रृंगार कल्याण सेवा आश्रम द्वारा भेंट किया गया है जिसे पुष्पराजगढ़ एसडीएम दीपक पाण्डेय को सौप दिया गया जिसे कल प्रातः माता नर्मदा जी और पार्वती जी को प्राप्त सोने के आभूषण पहनाकर श्रृंगार किया जाएगा । इस श्रृंगार को देखने प्रातः सुश्री उमा भारती भी देखने नर्मदा मंदिर पहुंचेंगी । नर्मदा मंदिर पुजारी उमेश द्विवेदी , कामता प्रसाद द्विवेदी , उत्तम द्विवेदी ने बताया की कल्याण सेवा आश्रम द्वारा प्राप्त सोने के आभूषणों को कल प्रातः समय माता जी का श्रृंगार किया जाएगा ।

मां नर्मदा जन्मोत्सव के पावन अवसर पर माता जी का श्रृंगार और उनका उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा । इसकी तैयारी बड़ी जोरदार से चल रही है । नर्मदा प्रगटोत्सव समिति के अध्यक्ष उत्तम द्विवेदी ने बताया की नर्मदा जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर शासन प्रशासन और समिति द्वारा बैठक कर तैयारी की पूरी रूपरेखा बना ली गई है और समिति के सारे लोग अपनी अपनी जवाबदारी कार्यों में लग चुके है ।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget