आज आयोजित होगा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, विषय विशेषज्ञ डॉक्टर रहेंगे उपस्थित


अनूपपुर/कोतमा

कोयलांचल क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा की कमी के कारण लोगों को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है। जिसके कारण लोगों को समय के साथ ही आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है । जिसको देखते हुए छत्तीसगढ़ बिलासपुर के किम्स अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर रवि शेखर कृष्णा के द्वारा कोयलाचल क्षेत्र के कोतमा कालरी रीजनल अस्पताल भालूमाड़ा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 4 फरवरी रविवार को आयोजित किया गया है । शिविर में न्यूरो सर्जन डॉक्टर रवि शेखर कृष्णा न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर सुधा राम हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिनव मिश्रा जनरल मेडिसिन डॉक्टर प्रतिक पाठक उपस्थित रहेंगे । स्वास्थ्य चेकअप कैंप में हड्डी से संबंधित बीमारी का मशीन के द्वारा चेकअप भी किया जाएगा । निशुल्क स्वास्थ्य चेकअप कैंप में जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, नियोरो, आर्थो, मेडिसिन,पेट, पित्त की थैली, किडनी, यूरेटर एवं ब्लेडर, बच्चेदानी, रतन की गांठ, अपेंडिक्स, गाल ब्लेडर, प्रोस्टेट ग्रंथी थाइराईड, अमाशय एवं अग्नाशय संबंधी समस्याएं मेडिसिन मधुमेह संबंधीत बिमारियां, हाईपर टेंशन/ ब्लड प्रेशर संबंधित समस्याएँ, सर्दी, खांसी, बुखार, मलेरीया, डेंगू, टॉयफाइड, दस्त, सीने में दर्द, साँस लेने में परेशानी, कोविड के लक्षण, न्यूरो एवं स्पाईन सर्जरी, एक्सीडेंट एवं ट्रामा, साइटिका, माइग्रेन, स्ट्रोक/लकवा, ब्रेन हेमरेज, मिर्गी, बेन ट्यूमर, वींगो, मस्तिष्क रीढ़ की समस्या, मनोरोग, मान्सिक तनाव, मंदबुद्धी जोड़ प्रत्यारोपण एवं हड्डी रोग घुटने व कुल्हे का जोड़ प्रत्यारोपण, आर्थराईटिस, कुल्हे के गोले का सुखना (AVN) का ईलाज, दुर्घटना में दुटी हड्डीयां, घुटने व कुल्हे, कंधा कलई, कमर, टखने की चोट, डिरलोकेशन, जोड़ो का दर्द, दुटी मांसपेशियों का ईलाज सफलता पूर्वक किया जाता है।

30 सवारी से भरा पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा, 9 लोग हुए घायल, अस्पताल में भर्ती


अनूपपुर/भालूमाड़ा

अनूपपुर जिले के भालूमाडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भाद तिराहे में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने पिकअप वाहन में सवार होकर जा रहे थे तभी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटने की वजह से 09 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में दाखिल कराया गया है।

घटना के संबंध में बताया गया कि छत्तीसगढ़ के पिपरिया से सभी बरहों कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पिकअप वाहन में लगभग 30 लोग जा रहे थे। तभी भाद तिराहा के समीप अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया, जिससे वाहन में सवार रानू सिंह पिता मार्तंड सिंह 15 वर्ष, जवाहर सिंह पिता हीरा सिंह 55 वर्ष, भगत सिंह पिता पितांबर सिंह उम्र 50 वर्ष, मनमटिया बाई पति पीतांबर सिंह उम्र 45 वर्ष, राम भाई यादव पति इंदर सिंह 60 वर्ष, रजनी सिंह पति लालचंद उम्र 25 वर्ष, से कुमार पति प्रदीप सिंह 25 वर्ष, लेखन सिंह पिता मोहन सिंह 13 वर्ष सभी निवासी ग्राम पिपरिया थाना पेंड्रा को गंभीर चोट आई, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में दाखिल कराया गया है। 

*पांच गंभीर घायल रेफर*

दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा से जिला चिकित्सालय अनूपपुर के लिए रेफर किया गया है। गंभीर रूप से घायल में काशी राम 50 वर्ष,सुकबरिया 55 वर्ष, रामकली 45 वर्ष, कृपाल 40 वर्ष, जंतु बाई 45 वर्ष है।

मेंटीनेंस के कारण सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बिजली रहेगी बन्द


अनूपपुर

अनूपपुर जिला मुख्यालय रविवार को कोतमा रोड स्थित सब स्टेशन मे पॉवर ट्रांसफार्मर का मेंटीनेंस कार्य किया जाना है। जिसके लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सब स्टेशन से निकलने वाले सभी फीडरों से विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी जिसके कारण उक्त फीडरों से संबंधित समस्त क्षेत्र जैसे अनूपपुर शहर, पिपरिया, परसवार, हर्री बर्री, छुलहा, बरबसपुर समेत अन्य गांव मे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। आवश्यकतानुसार समय घटाया बढ़ाया सकता है। 

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget