मेंटीनेंस के कारण सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बिजली रहेगी बन्द


अनूपपुर

अनूपपुर जिला मुख्यालय रविवार को कोतमा रोड स्थित सब स्टेशन मे पॉवर ट्रांसफार्मर का मेंटीनेंस कार्य किया जाना है। जिसके लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सब स्टेशन से निकलने वाले सभी फीडरों से विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी जिसके कारण उक्त फीडरों से संबंधित समस्त क्षेत्र जैसे अनूपपुर शहर, पिपरिया, परसवार, हर्री बर्री, छुलहा, बरबसपुर समेत अन्य गांव मे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। आवश्यकतानुसार समय घटाया बढ़ाया सकता है। 

श्रमिक नेता श्री कांत शुक्ला ने न्यायालय में 9 कॉलरी अधिकारियों पर किया मानहानि का दावा


अनूपपुर

श्रमिक नेता एवं अध्यक्ष एच. एम. एस जमुना कोतमा श्री कांत शुक्ला ने कॉलरी के अधिकारी, अरविंद राय    प्रबंधक पर्सनल मैनेजर, महेश कुमार साहू उप प्रबंधक   कार्मिक, एच. एन ठाकुर मैनेजर पर्सनल एवं और अन्य अधिकारियों के विरुद्ध कोतमा न्यायालय मानहानि का दावा पेश किया  और बताया की मै एच.एमएस ट्रेड युनियन जमुना कोतमा क्षेत्र का क्षेत्रीय अध्यक्ष हूँ और वर्तमान में सेवा निवृत्त कॉलरी कर्मचारी तथा शहडोल सासद प्रतिनिधि हूँ। समाज में राजनैतिक व सामजिक रूप से उच्च स्थान को धारण करता हूँ और कॉलरी में मजदूरों के हितों के लिए काम करता हूँ।

 इसी तरह एक मजदूर के अनुकंपा नियुक्ति के लिए पूरी प्रक्रिया जल्दी करने के लिए मैं आवेदन किया था लेकिन राज कुमार बंजारे जो आमाडाड ओ.सी.एम में कार्यरत थे उनके द्वारा रोहित सिंह के साथ गाली-गलौज करने और रूपयों की मांग किये जाने पर मेरे द्वारा उसका विरोध किया गया था और मेरा सहयोग देना कॉलरी के अधिकारियों को ठीक नहीं लगा इसके  इसके बाद  जमुना कोतमा  क्षेत्र के कॉलरी के  9 अधिकारियों के द्वारा एक साथ  मेरे खिलाफ एस. ई.सी एल निदेशक ( कार्मिक ) बिलासपुर मे शिकायत किये नियम के विरुद्ध दबाव बनाया जा रहा है। इस प्रकार की शिकायती पत्र मुझे सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के द्वारा मिला जिससे मेरी छवि धूमिल हुई और मैं मेरे मान प्रतिष्ठा काम हुआ इसीलिए अभियुक्त गणों से 1-1 लाख का मानहानि क्षतिपूर्त राशि मांग की गई है।

महर्षि हायर सेकेंडरी व बेथल मिशन विद्यालय में हुआ यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम 


अनूपपुर

पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे ,सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार में निर्देशन में यातायात प्रभारी निरीक्षक ज्योति दुबे द्वारा महर्षि हायर सेकंडरी विद्यालय व बेथल मिशन हायर सेकंडरी स्कूल मे आयोजित यातायात सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम किया गया। अनूपपुर में यातायात नियमों के प्रचार प्रसार हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को समझाइए दी गई कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट आवश्यक रूप से धारण करें, यह आपकी सुरक्षा के लिए अत्यंत जरूरी है। साथ ही शॉर्ट मूवी एवं प्रेजेंटेशन के माध्यम से ट्रैफिक सिग्नल, रोड साइन, रोड मार्किंग, एक्सीडेंट के कारण, एवं बचाव हेतु सावधानी, राइट ऑफ वे, एमरजेसी केयर, गुड समेरिटन योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों को रोड पर पैदल चलते समय या रोड क्रॉस करते समय क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने कि प्रक्रिया इत्यादि बिंदुओं पर बच्चों से चर्चा की गई। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्र एवं छात्राएं, विद्यालय के प्राचार्य महोदय मौजूद रहे। थाना यातायात से प्रधानारक्षक जितेंद्र सिंह, एवं गणेश यादव उपस्थित रहे।



MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget