अवैध गांजा परिवहन प्रकरण में 04 चार आरोपियों को 10 -10 वर्ष व 1-1 लाख का जुर्माना


अनूपपुर 

सत्र न्यायाधीश रविन्दर सिंह एवं विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस) अनूपपुर पंकज जयसवाल की न्यायालय ने कोतमा थाना में दर्ज अपराध अवैध गाँजा परिवहन करने वाले 4 आरोपियो मो० ताज, अरूण कुमार सोनी, मो० समीर एवं संतोष सोनी को 10-10 वर्ष का सश्रम कारवास एवं 1- 1 लाख रूपए के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की। 

लोक अभियोजक ने बताया कि 19 अक्टूबर 2017 को कोतमा से केशवाही रोड हाईवे क्रॉसिंग पर कोतमा पुलिस को मुखबिर से सूचना पर कार को रोककर तलासी लेने पर 30 किलोग्राम गांजा के साथ आरोपित मो० ताज, अरूण कुमार सोनी, मो0 समीर के साथ संतोष सोनी गिफ्तार किया और अपराध दर्ज कर न्यायालय में चलान प्रस्तुत किया। पकडे जाने के दौरान 03 आरोपी बालिक थे जिनका प्रकरण विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस) अनूपपुर पंकज जयसवाल के न्यायालय में किया गया। वहीं पकडे गयें एक अन्य अरोपी संतोष सोनी के नाबालिक होने पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में प्रकरण किया गया। प्रकरण में दोनो ही न्यायालय ने चारो पर अपराध प्रमाणित होने पर मो० ताज, अरूण कुमार सोनी, मो० समीर एवं संतोष सोनी को 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास और 1-1 लाख रू0 के अर्थदण्ड की सजा सुनाई।

अनियंत्रित होकर ऑटो पलटा, एक युवक की हुई मौत, चार घायल, इलाज जारी


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना अंतगर्त ग्राम बघररा से रामनाम का पाठ कर अपने गांव लौट रहें यात्रियों से भरा ऑटो से ग्राम नोनघटी से खाटी बिलासपुर मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटने से एक की मौत हो गई वहीं चार लोग घायल हो गये। जिसमें एक हालत नाजुक बताई जा रहीं हैं। वहीं घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना अंतर्गत ग्राम नोनघटी से खाटी बिलासपुर मार्ग पर राजेन्द्रग्राम के समीप ग्राम बघररा में रामनाम का पाठ कर अपने गांव ऑटो से लौट रहें थे। तभी ऑटो अनियंत्रित होकर पलटने से चीख पुकार मच गई। स्थानिय लोगो ने अमरकंटक पुलिस व 108 को सूचना दी मौके पर 108 वाहन ने पहुंचे जहां 35 वर्षीय जीवन विश्वकर्मा पुत्र दशरथ विश्वकर्मा ग्राम बिलासपुर की मौके पर मौत हो गई। घायलों को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में भर्ती कराया। घायलो में 50 वर्षीय पतिराम पुत्र बुधराम ग्राम दुआरी की हालत नाजुक बताई जिसके बाद शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं साथ ही तीन अन्य घायल 35 वर्षीय दशरथ पुत्र गोधू ग्राम बिलासपुर, 30 वर्षीय राजकुमार पुत्र कला नायक ग्राम दूआरी एवं 60 वर्षीय रामदीन पुत्र इतवारी ग्राम खेतगांव का इलाज स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया।

हत्या के आरोपी का सुराग देने पर एडीजीपी ने 30 हजार का रखा इनाम


अनूपपुर/भालूमाड़ा

अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर एडीजीपी डीसी सागर से शिकायत की है। 9 जून को लखन सिंह की हत्या उसके ही घर में की गई थी। अब तक पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया। इस बीच लगभग 6 माह से अधिक का समय बीत गए। हत्या का खुलासा नहीं होने और हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर महिला ने एडीजीपी डीसी सागर से गुहार लगाई। इसके बाद एडीजीपी बगडुमरा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक को एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए। आरोपियों के खिलाफ एडीजीपी ने 30 हजार का इनाम घोषित किया। 9 जून 2023 को लखन सिंह पिता मानसिंह गोंड उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम बगडुमरा का शव मृतक के घर में पाया गया था। पुलिस ने केस दर्ज किया था।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget