हत्या के आरोपी का सुराग देने पर एडीजीपी ने 30 हजार का रखा इनाम


अनूपपुर/भालूमाड़ा

अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर एडीजीपी डीसी सागर से शिकायत की है। 9 जून को लखन सिंह की हत्या उसके ही घर में की गई थी। अब तक पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया। इस बीच लगभग 6 माह से अधिक का समय बीत गए। हत्या का खुलासा नहीं होने और हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर महिला ने एडीजीपी डीसी सागर से गुहार लगाई। इसके बाद एडीजीपी बगडुमरा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक को एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए। आरोपियों के खिलाफ एडीजीपी ने 30 हजार का इनाम घोषित किया। 9 जून 2023 को लखन सिंह पिता मानसिंह गोंड उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम बगडुमरा का शव मृतक के घर में पाया गया था। पुलिस ने केस दर्ज किया था।

हाथी की करेंट से मौत, आरोपी गिरफ्तार, वनविभाग ने बरामद किया तार एवं लकड़ी का खूटे

अनूपपुर

जिले के अनूपपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कांसा में रात्रि विचरण कर रहे दो हाथियों में से एक छोटा नर हाथी की मौत ग्रामीण द्वारा लगाए गए करंट की चपेट में आने से हो गई आरोपी द्वारा घटना को छुपाने के उद्देश्य से वनविभाग एवं ग्राम पंचायत कांसा के सरपंच को गलत जानकारी दी, सूचना पर पहुंचे वनविभाग के अधिकारियों के निर्देश पर संभाग मुख्यालय शहडोल से बुलाए गए डांग एस्कॉवयड जिमि द्वारा परीक्षण के दौरान लालजी कोल पिता हरदीन कोल को कई बार इंगित किये जाने पर लालजी से प्रारंभिक गहन पूछताछ दौरान उसने अपने खेत में लगे फसलों को बचाने के उद्देश्य घर से कुछ दूर पर स्थित ट्रांसफार्मर के पास से एल,टी,लाइन के एवं अन्य तार को जोड़ कर खेत के आसपास देर रात लकड़ी के खूटे से बांध कर करंट फैलाने की बात कही,आरोपी के विरुद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के


शिकार से संबंधित धाराओं के तहत वन अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है, इस दौरान संभाग मुख्यालय शहडोल के मुख्य वन संरक्षक एल,एल,उईके, वन मंडलाधिकारी अनूपपुर एस,के,प्रजापति, संजय टाइगर रिजर्व सीधी एवं मुकुंदपुर रीवा पार्क से दो डॉक्टरों का दल कार्यवाही हेतु घटना स्थल पर पहुंचा देर शाम होने एवं बड़े हाथी के अपने मृत हाथी के शव के समीप आने की संभावना को देखते हुए शव परीक्षण एवं अन्य कार्यवाही शुक्रवार की सुबह करने का निर्णय लिया गया एक बड़ा नर हाथी गुरुवार के दिन पगना एवं बांका के बीच जंगल में पूरे दिन ठहरने बाद देर रात निकल कर पगना के बरटोला मोहल्ले मे ग्राम पंचायत पगना के पूर्व सरपंच श्याम सिंह आर्मो के खेत में लगे अरहर को खाया, अपने साथी की मौत से आक्रोशित यह बड़ा हाथी तेजी से आवाज करता हुआ ग्रामीणों को दौड़ा रहा है वही एक छोटा नर हाथी वन परिक्षेत्र जैतहरी के धनगवां बीट अंतर्गत रोहिलाकछार एवं क्योटार गांव के मध्य स्थित जंगल में गुरूवार के सुबह से विश्राम करता हुआ देर रात रोहिलाकछार गांव में लाला यादव के खेत में लगे विभिन्न तरह के फसलों को आहार बना रहा है।

एक हाथी के करंट लगने से मौत पर मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के वनविभाग के अधिकारी चिंतित है वही अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को हाथियों के साथ किये जा रहे अनावश्यक प्रयास को बंद करने तथा अपनी सुरक्षा करने की बात कही है,वनविभाग का अमला हाथियों के निरंतर विचरण पर निगरानी में लगा हुआ है।

नारद पंचांग का विमोचन व जिला मीडिया हाउस का राज्यमंत्री करेंगे शुभारंभ, पत्रकारों को होगा सम्मान


अनूपपुर

दबंग पब्लिक प्रवक्ता इकाई शहड़ोल के तत्वाधान में नारद पंचांग का विमोचन, पत्रकार सम्मान समारोह व जिला मीडिया हाउस का शुभारंभ दिलीप जैसवाल कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), रामलाल रौतेल अध्यक्ष कोल विकास प्राधिकरण (कैबिनेट मंत्री दर्जा) व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी सी सागर, जितेंद्र सिंह पवार पुलिस अधीक्षक, एम एल पटेल मुख्य अभियंता एमपीजीसीएल चचाई, मदन त्रिपाठी संभागीय अध्यक्ष म.प्र. राजपत्रित अधिकारी संघ शहड़ोल, उमंग अनिल गुप्ता अध्यक्ष नगर परिषद जैतहरी, अंजुलिका शैलेन्द्र सिंह अध्यक्ष नगरपालिका अनूपपुर, राम अवध सिंह अध्यक्ष नगरपालिका पसान, सुनील चौरसिया नगर परिषद डूमर कछार, गीता गुप्ता नगर परिषद बरगंवा, अजय सराफ नगरपालिका परिषद कोतमा, सहबिन पनिका अध्यक्ष नगरपालिका बिजुरी, यशवंत सिंह नगर परिषद वनगंवा, रीनू सुरेश कोल नगर परिषद डोला के हाथो 02 फरवरी 2024 शुक्रवार को जिला मीडिया हाउस का शुभारंभ 04 बजे वार्ड़ नं. 12 अमरकंटक रोड अनूपपुर में किया जाएगा। उसके बाद सर लगन पैलेस अनूपपुर में 04. 30 बजे से नारद वार्षिक कैलेंडर का विमोचन व पत्रकार सम्मान समारोह सभी अतिथि गणों की उपस्थित में किया जाएगा। पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे संभाग से आए हुए सैकड़ो पत्रकारों का मोमेंटो देकर सम्मान किया जाएगा जिससे दिन रात हर परिस्थिति में कार्य कर रहे पत्रकारों का मनोबल बढ़ा रहे। 2 दिन पहले पत्रकारिता क्षेत्र हम लोगो के साथ काम कर रहे जिले का युवा पत्रकार अनिल दुबे का हृदय गति रुकने से निधन हो गया उस मृत आत्मा के लिए 2 मिनट का मौन रखकर स्व. अनिल दुबे को श्रद्धांजलि अर्पित करके भगवान से प्रार्थना की जाएगी कि मृत आत्मा को शांति प्रदान करे और इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को दुख सहने की क्षमता प्रदान करे। इस कार्यक्रम के बाद कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगो को नि:शुल्क नारद पंचांग वितरित किया जाएगा।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget