सरपंच के कार्यव्यवहार, भ्रष्टाचार और तानाशाही से  जनता परेशान, उपसरपंच ने की शिकायत

*15 दिवस के अंदर कार्यवाही नहीं हुई तो उप सरपंच और पंच देंगे त्याग पत्र*


अनूपपुर

अनूपपुर उप सरपंच  शकुंतला शुक्ला ग्राम पंचायत बदरा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनूपपुर को लिखी शिकायत पत्र और कहा की  पचों का  मानदेय राशि का  आहरण  गलत तरीके  सरपंच  सचिव के द्वारा करवाया जा रहा है और  फर्जी कार्य प्रस्ताव बना लिया जाता है और सरकारी  पैसों का गमन भी किया जा रहा है

बिना किसी डर  भय के और  सरपंच शिवभान सिंह के कार्यों से जनता ही नही समस्त पंच गण तक परेशान  रहते है जिसका कारण सरपच के कार्यव्यवहार, भ्रष्टाचार व तानाशाही रवैये है और पंचो के द्वारा बताये गये कार्यों को भी नहीं किया जा रहा है। जिससे परेशान होकर उपसरपंच व पंच गण त्याग पत्र देने को बाध्य है  साथ मे उपसरपंच ने निवेदन किया है की  सितंबर 2022 से अब तक सभी कार्यों  विधिवत्त 15 दिवस के अंदर   जाँच कर कारवाही करें।

राज्य मंत्री के प्रयास से केरहा धाम के जीणोद्धार का कार्य प्रारंभ


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के कोतमा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत केरहा धाम के जीणोद्धार के लिए राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल के आश्वासन के कुछ ही घंटे के भीतर कार्य किया गया केरहा धाम नगर परिषद बनगवा और पिपरहा पंचायत के बीच होने के कारण व वन विभाग की जमीन होने के कारण यहां पर विकास के कार्य करने में दिक्कत हो रही थी जिसको लेकर बंनगवा अध्यक्ष यशवंत सिँह व युवा नेता संतोष जयासवाल द्वारा अपने साथियो के साथ मंत्री दिलीप जायसवाल से केरहा धाम के बारे मे जानकारी दी गई साथ ही वहां के प्रकृतिक जलधारा के बारे मे बताया गया जिस पर जनहित के मुद्दे को ध्यान देते हुए कार्य को करवाने की अनुमति दी गई. जिस पर सड़क की मरम्मत के लिए तुरंत मिट्टी डलवाने और प्राकृतिक झरना पर जाली लगवाने का कार्य प्रारंभ करवा दिया गया नगर परिषद बनगवा के अध्यक्ष यशवंत सिंह और उपाध्यक्ष धनंजय सिंह सांसद प्रतिनिधि प्रेमचंद यादव शिव मिश्रा भीम जायसवाल  पार्षद मनोज चंदेल पार्षद समय पटेल बीजेपी सतीश द्विवेदी अंबिकेश सोनी  यू.मो.अध्यक्ष सोनू कनौजिया यू.मो.सचिन द्विवेदी शैलेंद्र दुबे पत्रकार विजय जायसवाल पंकज शर्मा मनीष सिंह उपस्थित रहे।

25 मवेशियों से भरा ट्रक पुलिस ने किया जप्त, चालक मौके से हुआ फरार, मामला दर्ज


अनूपपुर। 

अनूपपुर जिले में लगातार हो रहीं पशु तस्करी पर पुलिस की कार्यवाई जारी हैं। कोतवाली पुलिस ने ट्रक में मवेशियों को भरकर बूचडख़ाने ले जाने के दौरान सांधा तिराहे के पास से जप्त करते हुए थाना में खड़ा करवाया गया है, ट्रक में लोड़ 25 नग भैंस को कांजी हाउस में रखा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 जनवरी की सुबह लगभग 4 बजे मुखबिर से सूचना मिली की कोतमा के पास स्थित ग्राम गढ़ी से ट्रक क्रमांक जीजे 05 बी जेड 0543 में पशु तस्करो द्वारा 25 नग पड़ा लोड़ कर उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बूचड़ खाना ले जा रहे है। सूचना पर सांधा के पास हाईवे में घेराबंदी की गई। ट्रक चालक पुलिस को देख ट्रक को खड़ा कर मौके से भाग निकला। ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में 22 नग पड़वा वा 3 भैंस क्रूरता पूर्वक भरा था। जिस पर वाहन को जप्त करते हुए मवेशियों को कांजी हाउस कोलमी में रखवाया गया तथा ट्रक को थाना में लाकर खड़ा कराया गया है। वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 6-6 क, ख, 9-10 पशु परिरक्षण अधिनियम, 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम एवं 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget