समग्र आईडी अलग करने रोजगार सहायक कर रहा है 1 हजार की मांग, कलेक्टर से हुई शिकायत


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल का मामला लगातार सामने आ रहा है जहां पर दैखल ग्राम पंचायत रोजगार सहायक के द्वारा दैखल के निवासी मजदूर मंदीप केवट पिता जियालाल केवट उम्र 32 वर्ष दोबारा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर उसी विषय में शिकायत किया ।

आवेदक मंदीप केवट को गंभीर बीमारी है, जिसके इलाज के लिए वह आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहता हैं। लेकिन ग्राम पंचायत दैखल रोजगार सहायक  संतोष केवट के द्वारा समग्र परिवार आई.डी. अलग करने के लिए 1000 रूपये की मांग किया जा रहा है। लगभग 6 माह से अधिक मैं ग्राम पंचायत के चक्कर लगा रहा है। लेकिन ग्राम रोजगार राहायक संतोष केवट के द्वारा कहा जाता है कि तुम आयुष्मान कार्ड के लिए अपात्र हो, जब मुझे तुम 1000 रूपये दोगे तब तुम्हारा समग्र परिवार आई.डी. अलग करूँगा और आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र भी कर दूँगा। प्रार्थी से रोजगार सहायक ने कहा कि समग्र परिवार आई.डी. अलग होगा तब राशन पात्रता पर्ची एव बी.पी.एल. राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगा, जब मेरा राशन पात्रता पर्ची या बी.पी.एल. राशन कार्ड बनेगा तब मै आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र हो जाऊँगा। पीड़ित ने कहा कि वह अनपढ़, गरीब हैं इसलिए उसे प्रताड़ित एवं गुमराह किया जा रहा है।

मोटरसाइकिल पोल से टकराई युवक की हुई मौत, तेज रफ्तार होने से हुआ हादसा


अनूपपुर

चचाई थाना अंतर्गत दो पहिया वाहन से शहडोल की ओर आ रहें युवक की सड़क किनारे लगे पोल से टकराने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव का पोस्टमार्डम करा परिजनों को सौंपकर जांच में जुट गई हैं।थाना प्रभारी चचाई नगर निरिक्षक एस.पी. शुक्ला ने बताया कि गुरूवार को शहडोल की ओर से दो पहिया वाहन से अमलाई आ रहे 17 वर्षीय युवक जतिन सिंह पुत्र उमेश सिंह निवासी लखन दफाई अमलाई की फीलिंग स्टेशन के समीप दो पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पोल से टकराने से मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी  के अनुसार बाइक इतनी तेज गति से पोल से टकराई कि दुर्घटना में युवक का सर गंभीर रूप से जख्मी हो जाने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने चचाई थाने में दी गई, पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद मर्ग कायम कर जांच में जुट गई हैं।

हाथी को खेत में लगा करंट हुई मौत, मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम जुटी जांच में


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के जैतहरी एवं अनूपपुर तहसील एवं वन परिक्षेत्र के जंगलों एवं ग्रामीणों के घरों, बाडियों, खेतों में लगी फसलो एवं रखे अनाजों को 22 दिनों से आहार बनाते हुए विचरण कर रहे दो हाथी बुधवार-गुरूवार की रात वन परीक्षेत्र अनूपपुर के ग्राम पंचायत कांसा में किसान के खेतों में लगी फसल को खते हुए झोपड़ी के पास से निकल रहें थे बाहर लगे तार में करंट लगने से हाथी की मौत हो गई। ग्राम पंचायत कांसा सरपंच की सूचना पर वनविभाग का अमला मौके पर पहुंचकर अग्रिम कार्यवाही में लगे हुआ हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वन परीक्षेत्र अनूपपुर के ग्राम पंचायत कांसा के किसान लालजी कोल की बाडी में गुरुवार की सुबह लगे केला को खाने आए दो हाथियों में छोटा नर हाथी किसान की झोपड़ी के सामने उजाले के लिए लगाए गए बल्ब के तार के पास से सिल्वर के तार में करंट लगने से हाथी की वहीं मौत हो गई। किसान लालजी सुबह दो हाथियों को घर के पास आते देखकर अपनी पत्नी गीता कोल के साथ पड़ोस के एक घर में चला गया था। सुबह घर आने पर देखा कि एक हाथी उसके बाडी में मृत पड़ा है, जिसकी सूचना ग्राम पंचायत कांसा के सरपंच को दी। सूचना मिलने पर वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर पहुंचकर अग्रिम कार्यवाही कर रहें हैं।वनमंडलाधिकारी एस. के. प्रजापति ने बताया कि ग्राम कांसा में एक हाथी की मृत्यु की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंच कर जांच में जुटा हैं। सीसीएफ की मौजूदगी में पोस्टमार्डम कर कार्यवाई की जायेंगी।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget