25 मवेशियों से भरा ट्रक पुलिस ने किया जप्त, चालक मौके से हुआ फरार, मामला दर्ज


अनूपपुर। 

अनूपपुर जिले में लगातार हो रहीं पशु तस्करी पर पुलिस की कार्यवाई जारी हैं। कोतवाली पुलिस ने ट्रक में मवेशियों को भरकर बूचडख़ाने ले जाने के दौरान सांधा तिराहे के पास से जप्त करते हुए थाना में खड़ा करवाया गया है, ट्रक में लोड़ 25 नग भैंस को कांजी हाउस में रखा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 जनवरी की सुबह लगभग 4 बजे मुखबिर से सूचना मिली की कोतमा के पास स्थित ग्राम गढ़ी से ट्रक क्रमांक जीजे 05 बी जेड 0543 में पशु तस्करो द्वारा 25 नग पड़ा लोड़ कर उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बूचड़ खाना ले जा रहे है। सूचना पर सांधा के पास हाईवे में घेराबंदी की गई। ट्रक चालक पुलिस को देख ट्रक को खड़ा कर मौके से भाग निकला। ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में 22 नग पड़वा वा 3 भैंस क्रूरता पूर्वक भरा था। जिस पर वाहन को जप्त करते हुए मवेशियों को कांजी हाउस कोलमी में रखवाया गया तथा ट्रक को थाना में लाकर खड़ा कराया गया है। वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 6-6 क, ख, 9-10 पशु परिरक्षण अधिनियम, 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम एवं 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

युवा पत्रकार का हार्ट अटैक हुई मौत, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर


अनूपपुर

जिले के राजेन्द्रग्राम में निवासी युवा पत्रकार अनिल दुबे का आज 11.30 बजे हार्ट अटैक से निधन हो गया । बताया गया की श्री दुबे को अचानक बेचैनी की शिकायत होने पर स्थानीय डॉक्टर के पास इलाज के लिए गए थे जहाँ इलाज के दौरान ही हार्टअटैक आने पर सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ ले जाया गया जहाँ उनका निधन हो गया अनिल लंबे समय से अनूपपुर और राजेंद्रग्राम में पत्रकारिता में सक्रिय थे। वह अक्सर जनता की समस्या और उनसे जुड़े मुद्दे उठाते रहे है और लोगों की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाते थे। अनिल ने अपनी खबरों से क्षेत्र में कम समय मे ही एक अलग पहचान बनाई थी ।

अनिल दैनिक वांटेड टाइम्स, स्वदेश न्यूज़ व एन डी टी वी मध्यप्रदेश/ छत्तीसगढ़ से जुड़े हुए थे । उनके निधन से पत्रकार जगत मे शोक की लहर है और सभी पत्रकारों व पत्रकार संगठनो ने अनिल दुबे को श्रद्धांजलि अर्पित की है ।

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष को भाजपा कार्यालय में दी गई श्रद्धांजलि


अनूपपुर

नगर पालिका अनूपपुर के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय ओमप्रकाश द्विवेदी की द्वितीय पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में जिले भर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपनी शोक श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री रामलाल रौतेल, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदासपुरी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, शिवरतन वर्मा, वेद प्रकाश द्विवेदी, जितेंद्र सोनी, राजेश सिंह, चंद्रिका द्विवेदी, पार्षद डॉक्टर संजय चौधरी, दीपक पटेल सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget