बिजली बिल भुगतान न होने से नगरपालिका पंप हाउस की लाइट कटी, पानी की सप्लाई हुई बंद


अनूपपुर

नगर पालिका परिषद अनूपपुर में फिल्टर प्लांट की पेयजल की आपूर्ति पूरी तरह प्रभावित रही। नपा के बकाया बिजली बिल का भुगतान लंबित बताया जा रहा है। इसके पहले भी एक माह पूर्व भी बिजली विभाग के द्वारा पंप हाउस की लाइट काटी जा चुकी थी। इस बार भी भुगतान लंबित होने के कारण बिजली विभाग ने एक बार फिर नगर पालिका के अंतर्गत संचालित होने वाले पंप हाउस की लाइट का कनेक्शन काट दिया है।

बिजली विभाग के द्वारा फिल्टर प्लांट का कनेक्शन काट देने के बाद से नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले 15 वार्डों में पेयजल की आपूर्ति पूरी तरह को बंद पड़ी रही। जिन घरों में नगर पालिका के पानी कनेक्शन के माध्यम से पहुंच रहा था आज उन्हें पानी नहीं मिल पाया है।

लाइट कटने के कारण नगर के 15 वार्डों को पेयजल आपूर्ति के लिए बनाई गई पानी की टंकियां में पानी का भराव नहीं हो सका। जिसके कारण वॉर्ड वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अकेले फिल्टर हाउस का बिजली बिल लगभग 17 लाख रुपए के आसपास का बताया जा रहा है जिसे नगर पालिका अभी तक जमा नहीं कर सकी है। इसके अलावा हर महीने का 12 लाख रुपए का बिजली बिल गली चौराहों पर जल रही मर्करी से आ रहा है जिसका भुगतान नगर पालिका टैक्स के पैसों से आपूर्ति को चालू रखने के लिए अतिरिक्त रकम नगर पालिका के पास मौजूद नहीं है जिसके कारण यह बकाया बढ़ती गई। मजबूरन बिजली विभाग को फिल्टर प्लांट की लाइट काटनी पड़ी।

फिल्टर प्लांट के रखरखाव में नगर पालिका को अतिरिक्त भार पहुंच रहा है। इसके अलावा तीन से चार लाख रुपये पुराने पंप हाउस की मशीन को चालू रखने में भी नगर पालिका अनूपपुर को अतिरिक्त बिजली बिल भुगतान करना पड़ रहा है। आम जनता पानी सप्लाई बंद होने के कारण परेशान है।

अवैध रेत उत्खनन पर खनिज निरीक्षक पर वाहन चढ़ाने की दी धमकी दर्ज हुआ मामला


अनूपपुर

अनूपपुर जिला मुख्यालय से सटे सीतापुर गांव में अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई के दौरान वाहन मालिक ने खनिज निरीक्षक के ऊपर से वाहन चढ़ाने की धमकी दी। इसके बाद महिला खनिज निरीक्षक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने वाहन चालक और मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। जानकारी के अनुसार सीतापुर गांव में सोन नदी में हो रहे अवैध उत्खनन पर कार्रवाई के लिए गई खनिज निरीक्षक ईशा वर्मा दो होम गार्ड के जवानों के साथ पहुंची थी। जहां उन्हें रेत से भरी मेटाडोर एमपी 21 जी 1988 मिली, जिसकी रोककर जांच की गई। जांच के दौरान वाहन चालक रामदीन पिता विश्वनाथ अगरिया रेत से संबंधित कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाया।

इसके बाद मौके पर वाहन को जब्त किया गया। इस दौरान वाहन चालक ने वाहन मालिक को मामले की सूचना दी। इसके बाद वाहन स्वामी अभिमन्यु सिंह परिहार ने मौके पर पहुंच कर खनिज निरीक्षक के साथ बहस की। इसके बाद अभिमन्यु सिंह ने शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए जब्त वाहन को को ले जाने का प्रयास किया। खनिज निरीक्षक ईशा वर्मा ने बताया कि वाहन स्वामी अभिमन्यु सिंह परिहार ने कार्रवाई के दौरान मेरे ऊपर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। इसके बाद कोतवाली पुलिस को मामले की सुचना दी गई। खनिज अधिकारी की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वाहन चालक और वाहन स्वामी अभिमन्यु सिंह परिहार के खिलाफ धारा 186, 109, 506 और 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है।

जिओ कंपनी का मोबाइल फटने से महिला झुलसी, अस्पताल में उपचार जारी


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

अनूपपुर जिले में मोबाइल फटने का हादसा हुआ है। जिससे महिला गंभार रूप से झुलस गई। गंभीर झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

अनूपपुर जिले में पुष्पराजगढ़ विकास खंड के ग्राम भेजरी में मोबाइल फटने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए शहडोल जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है। जहां उसका उपचार कार्य किया जा रहा है।

घटना के संबंध में बताया गया कि 55 वर्षीय महिला मीना रजक पति मुन्नालाल रजक जो कि सीने पर जिओ कंपनी का मोबाइल ब्लाउज के अंदर रखकर अपना घरेलू कार्य कर रही थी। तभी अचानक मोबाइल फट गया, जिसकी चपेट में आने से महिला का सीना गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे उपचार के लिए राजेंद्र ग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर और वहां से शहडोल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। जहां गंभीर अवस्था में उसका उपचार कार्य जारी है। वहीं, परिजन भी इस घटना से हैरत में हैं कि मोबाइल अचानक कैसे फट गया। इसके संबंध में कोई भी कुछ बता नहीं पा रहा है। इस मामले की जांच की जा रही हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget