नव दंपत्ति को राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल एवं रामलाल रौतेल ने दी शुभकामनाएँ

*वरिष्ठ पत्रकार मनोज द्विवेदी के निवास पहुंचे रामलाल रौतेल*


अनूपपुर 

मध्यप्रदेश शासन के  कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार )  दिलीप जायसवाल , मप्र कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ( कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ) , विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष व भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी ने वरिष्ठ पत्रकार मनोज द्विवेदी के निज निवास पर नव दंपत्ति को आशीर्वाद प्रदान किया। दिलीप जायसवाल सोमवार की शायं मनोज द्विवेदी के जिला मुख्यालय स्थित निवास पर पहुंचे । उन्होंने श्री द्विवेदी के भतीजे अंकित एवं ऋषिता को दांपत्य जीवन में प्रवेश करने की बधाई देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर कोल विकास प्राधिकरण के प्रदेश अध्यक्ष रामलाल रौतेल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी , प्रेमचन्द यादव, जिला उपाध्यक्ष हनुमान गर्ग, वरिष्ठ समाजसेवी मुनेश्वर पाण्डेय, अजीत मिश्रा, राजेश पयासी, शिवरतन वर्मा, अटल व्यौहार, जितेन्द्र भट्ट  के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

दिन दहाड़े खुलेआम अतुल, भूरा व शिवा की जोड़ी जंगलों में नचा रही है बावनपरी

*फड़ संचालक लाखो का करते हैं वारा न्यारा, जुआँ के फड़ में नामी गिरामी लोग हो रहे हैं शामिल*


अनूपपुर/कोतमा

अनूपपुर जिले के कोतमा क्षेत्र में दिन दहाड़े व रात के अंधेरे में जुएं के फड़ों का संचालन आम हो चला है और शहरी इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बावनपरी का खेल जारी है। इनकी पहुँच व जुगाड़ के आगे पुलिस भी कुछ नही कर पा रही है। जिम्मेदार केवल खानापूर्ति में लगा रहता हैं। और जुआँ के बादशाह कोयलांचल क्षेत्र में प्रतिदिन लाखो का वारा न्यारा कर रहे है। कुछ लोग अनूपपुर जिले के दूसरी जगह दाल नही गली तो से कोतमा में अपना जुगाड़ लगाकर मुनाफा कमाने पहुँच गए है। इस जुए के फड़ में कोतमा क्षेत्र के नामी गिरामी लोग पहुँचकर जुआँ का लुत्फ उठा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अतुल, भूरा व शिवा की जोड़ी ने कोठी व कोतमा के जंगलों में जुएं का फड़ सजा कर युवाओं का भविष्य गर्त में ले जाने का कार्य धड़ल्ले से कर रहे हैं। कोठी के जंगलों में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के अतिरिक्त कोतमा एवं बिजुरी सहित अन्य क्षेत्रों के लोग इस खेल में शरीक होते हैं और अपना भाग्य आजमाने लाखों का दांव लगाते आजमाने लाखों का दांव हैं। क्षेत्र के युवाओं को समेट कर जंगल में 52 परी का गेम सजाया जा रहा है एवं पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेला जा रहा है। इस अवैध कार्य में संलिप्त युवाओं का भविष्य गर्त में जा रहा है। पूर्व में पुलिस के द्वारा समूचे जिले में अभियान चला कर जुआरियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई थी और क्षेत्र की जनता एक बार फिर उसी प्रकार की कार्यवाही के लिए पुलिस प्रशासन से आस लगा रखी है।

चेकिंग के दौरान 15 बसों पर चालानी कार्यवाही कर 7 हजार का वसूला जुर्माना


अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार के निर्देशन में संपूर्ण जिले में सन का सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें मुख्य रूप से बसों के परमिट, फिटनेस, बीमा, ड्राइवर- कंडक्टर के लाइसेंस आदि चेक किए गए। यातायात प्रभारी ज्योति दुबे द्वारा अनूपपुर, कोतमा, और बिजुरी से संचालित बसों को चेक किया गया। सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने-अपने थाना अंतर्गत संचालित बसों को चेक किया गया। चेकिंग अभियान में कुल 38 बस से चेक हुई दिन में 15 बसों में कमी पाए जाने पर 7100 रुपए का जुर्माना लगाया गया। बस चालकों को हिदायत दी गई की सभी दस्तावेज सही रखें। ड्राइवर कंडक्टर वर्दी में रहेंगे ओवरलोडिंग कर  सवारी का परिवहन नहीं करेंगे यातायात नियमों का पालन करते हुए बस चलाएंगे।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget