जंगल में जीआई तार से जंगली जानवरों को मारने के लिए लगाई करेंट से पांच भैंसो की हुए मौत


अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक पहाड़ों और जंगलो के बीच बसा एक पवित्र तीर्थ मां नर्मदा उद्गम स्थल है । सालाना यहां पर लाखो तीर्थ यात्री , पर्यटक , श्रद्धालु, परिक्रमा वासी पहुंचते है । पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण जंगल खूब है । इन जंगलों में अब कुछेक जानवर ही बचे होंगे। कुछ लोग जंगल और जानवरों को अपना निशाना बनाते रहते है । प्रशासन कठोरता पूर्ण कार्यवाही करने से शायद हिचिकता रहता है, जिस कारण अपराध बढ़ रहा है । इसके कई कारण हो सकते है । इसी बेखौफ कारणवश कुछ अज्ञात लोग जंगल में जंगली जानवरों को करेंट के माध्यम से जीआई तार फैलाकर जानवरो को मौत के घाट उतरना चाहते थे, लेकिन जंगली जानवरों के बजाय चेक डेम में पानी पीने आई पांच भैंस करेंट की चपेट से उनकी उसी स्थल पर ही मौत हो गईं। भैंसो के पास कुछ जीआई तार फैला भी था बांकी तार वहा से गायब था।

वार्ड क्रमांक 06 के निवासी एवम  पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष अमरलाल यादव को जब जालेश्वर निवासी तुलसी यादव द्वारा सूचना दी गई तब पता चला की उनकी भैंस वार्ड 01 के आमाखोली चेक डेम पास करेंट लगने से उनकी पांच भैंसो की मौत हो चुकी है । अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगभग 600 मीटर से ज्यादा दूर तक बिजली के खंभे से जीआई तार द्वारा जंगल में जंगली जानवरों को मारने करेंट फैला कर यह घटना को अंजाम दिया गया । इसी क्षेत्र के आस पास कुछ वर्ष पहले भी करेंट से भालू की भी मौत हुई थी जिसे फॉरेस्ट द्वारा कार्यवाही कर अपराधियों को न्यायालय समक्ष प्रस्तुत किया गया था। वार्ड क्रमांक 06 के पार्षद कान्हा तिवारी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और नगर परिषद से सहायता कराने की बात कही है। अमरलाल यादव ने वन परिक्षेत्राधिकारी वन परिक्षेत्र अमरकंटक , थाना अमरकंटक , नगर परिषद अमरकंटक और बिजली विभाग कार्यालय को भी इस घटना की जानकारी पत्राचार्य देकर अवगत कराया तथा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा यह कृत्य कार्य पर कठोर कार्यवाही कर मुझ गरीब परिवार की क्षति पूर्ति हेतु प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही कर न्याय दिलाया जाए।

*इनका कहना है*

इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

*कलीराम परते निरीक्षक थाना अमरकंटक*

मौका स्थल का मुयायना कर जांच में लिया गया है, उचित कार्यवाही की जावेगी।

*रमेश सिंह पाटले प्रभारी वन क्षेत्र अधिकारी अमरकंटक*

राममयी और देशप्रेम से परिपूर्ण रहा मिलन समारोह, मुखर वनिता समूह की सैकड़ों महिलाए हुई एकत्रित


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक की श्रीमती अंजना कटारे ने बताया की मुखर वनिता समूह द्वारा बुढार के अतिराज वाटिका में समूह का एक मिलन समारोह कार्यक्रम रखा गया था जिसमे सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एकत्रित हुई और अयोध्या में श्री रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा के गरिमामयी आयोजन पश्चात यह आयोजन रख सभी महिलाए मिलन का आयोजन किया गया जिसमे पूरा वातावरण राममयी बना रहा और देशप्रेम भक्ति गीत , भजन , नाच गाकर बड़े उल्लास और आनंद के साथ पूरा मुखर वनिता समूह राममय तथा देश प्रेम में डूबा रहा । कार्यक्रम के आयोजन से सभी महिलाए बड़े ही आनंद का अनुभव किए और एक दूसरे से मिलन हुआ ऐसा प्रसन्नता जाहिर की । समारोह के मध्य राम जानकी झांकी भी बनाई गई थी जिसमें महिलाए ही राम सीता भेष बन कर झांकी (झूला) में विराजमान हो उल्लास और हरसोल्लास के वातावरण  में भजन गीत गाकर आनंद उठाए साथ ही जय श्रीराम , भारत माता की जय , जयघोष कर जोश में सभी डूबे रहे।

इस आयोजन को मुख्य रूप से  बूढ़ार नगर पालिका अध्यक्ष  शालिनी सराउगी, प्रियंका त्रिपाठी, अंजु सिंह , पूर्व पार्षद अमरकंटक, अंजना कटारे , श्वेतांजली पाठक , आदि सैकड़ों महिलाओ के सहयोग से यह आयोजन आनंदमय और उल्लास से भरपूर राममयी , देशप्रेम परिपूर्ण जैसा वातावरण से ओत प्रोत मिलन समारोह का आयोजन संपन्न हुआ।

मां नर्मदा भोग का वितरण नर्मदा तट रामघाट में निशुल्क हुआ प्रारंभ


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में माघ कृष्ण गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मां नर्मदा भोग (खिचड़ी) प्रसाद का वितरण सेवार्थ हेतु परिक्रमा वासी , श्रद्धालुजन , यात्रियों हेतु एक माह तक निःशुल्क भोग प्रसाद का वितरण सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक किया जा रहा है । पंडित प्रकाश द्विवेदी का कहना है की मां की कृपा बनी रही तो यह निःशुल्क मां नर्मदा भोग सेवा सदैव आगे भी निरंतर चलता रहेगा। पंडित आकाश द्विवेदी शुक्ल यजुर्वेद कर्मकांड ज्योतिष विद्वान है जो हर प्रकार से पूजन, कर्मकांड में अग्रणी है ।

माघ शुक्ल प्रथम दिवस नर्मदा मंदिर पुजारी धनेश द्विवेदी (वंदे महाराज) ने विधि विधान पूर्वक मां नर्मदा पूजन करा अमरकंटक के सभी तपस्वी संतो के आशीर्वाद से यह सेवार्थ कार्य फीता काट , कन्या पूजन कर मां नर्मदा भोग प्रसाद का वितरण प्रारंभ किया गया ।

इस उद्घाटन समारोह में नगर के गणमान्य नागरिकगण महिला , पुरुष , बच्चे/ बच्चियां सभी उपस्थित थे । यह निःशुल्क सेवार्थ मां नर्मदा भोग प्रसाद का वितरण हेतु आयोजक पंडित आकाश द्विवेदी (दिव्यानी मां नर्मदा महाआरती रामघाट) ने संतो और गुरुजनों की सतप्रेरणा से तथा प्रकाश द्विवेदी के सानिध्य से यह कार्य माघ महीने हेतु प्रारंभ किया गया है और आगे अनवरत चलाने की भी मंशा जाहिर की गई है । जो भी रामघाट में परिक्रमावासी , यात्रीगण पहुंचेंगे उन्हे भोग प्रसाद श्रद्धा पूर्वक दे नर्मदे हर हर के जयघोष साथ आत्मीय अभिवादन कर प्रसाद प्रतिदिन बांटा जा रहा है ।

उद्घाटन अवसर पर मुख्यरूप से पंडित धनेश द्विवेदी , पंडित आकाश द्विवेदी , पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रामसरोवर द्विवेदी , पंडित राधेश्याम उपाध्याय , उपाध्यक्ष रज्जू सिंह नेताम , पार्षद जोहान लाल चंद्रवंशी , मंडल अध्यक्ष अमरकंटक रोशन पनारिया , सांसद प्रतिनिधि प्रकाश द्विवेदी , पंडित हंसराज तिवारी , पंडित मुनीश पांडेय , पंडित मथुरा मिश्रा , पंडित अरुण तिवारी , पंडित संतोष तिवारी , पंडित लखन द्विवेदी , राजेश बर्मन , पूनम तिवारी, उर्मिला पांडेय , वेदा तिवारी, पुष्पा उपाध्याय , प्रीति उपाध्याय , राधा द्विवेदी , आशा देवी , पिंकी मिश्रा, निशु द्विवेदी , सुनीता साहू , कांति पटेल , पत्रकारगण , आदि जनसमूह उपस्थित होकर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गाय ।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget