हाईकोर्ट के आदेश पर सचिव शिवचरण को जिला पंचायत सीईओ ने किया निलंबित

*भ्रष्टाचार की जड़े इतनी मजबूत, प्रशासनिक अमला हो जाता है नतमस्तक, भ्रष्टाचार की खुली पोल*


अनूपपुर

अनूपपुर जिले में भ्रष्टाचार के अनगिनत मामले आ रहे हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा उन पर पर्दा डालने की अतिरिक्त कुछ नहीं किया जा रहा है जिससे भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा चरम पर है और अब शिकायतकर्ता प्रशासनिक अमलो से ऊब चुका है और उनसे विश्वास उठ गया है यही कारण है कि अब शिकायतकर्ता न्यायालय की शरण में जा रहे है।

न्यायालय की शरण में जाने का मतलब यह है कि प्रशासनिक अमला निर्णय नहीं कर पा रहे हैं ऐसे बहुत से मामले आज भी प्रशासनिक टेबलों में धूल खा रही है और यही कारण है कि अब शिकायतकर्ताओं का मोह प्रशासनिक तंत्र से हटता जा रहा है भ्रष्टाचार्यों के विरुद्ध लगातार समाचार पत्रों में भी प्रकाशन हो रहा है लेकिन प्रशासनिक अमलो ने मानो भ्रष्टाचार को दबाने के लिए प्रण कर लिया है और और लगातार उन्हें बचाने के नए-नए तरकीबे ढूंढते रहते हैं किंतु कहते हैं कि अंत में सत्य की ही जीत होती है। उच्चतम न्यायालय ने पूर्व  पंचायत कासा के सचिव शिवचरण पटेल को किया निलंबित ,

*यह है पूरा मामला*

अनुपपुर जिले के शिकायतकर्ता उमेश पटेल  मोहित पटेल ने पिपरिया ग्राम पंचायत में बना रहे आंगनवाड़ी भवन में निर्माण के दौरान तकनीकी स्वीकृत राशि से अधिक राशि निकालना एवं ग्राम पंचायत में चल रहे विभिन्न हितग्राही मुलक एवं सामुदायिक मुलक कार्यो की शिकायत जिला पंचायत अनूपपुर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला कलेक्टर ,अनुविभागीय अधिकारी जैतहरी एवं मुख्यमंत्री के नाम शिकायत पत्र उप सरपंच ग्राम पंचायत कांसा  उमेश पटेल  दर्ज कराई किंतु प्रशासनिक अमलो ने इस विषय पर ज्यादा संज्ञान नहीं लिया। जिला पंचायत में जांच के दौरान पूरे मामला सही पाया गया जिला पंचायत के आदेश क्रमांक 1081 में 564400 की भ्रष्टाचार का खुलासा किया गया और तत्कालीन सचिव शिवचरण पटेल को निलंबित किया गया किंतु एक बार फिर शिवचरण पटेल प्रशासनिक तंत्र को उलझाते हुए अपने मंसूबे पर कामयाब रहा और स्थगन प्राप्त कर लिया और नई भ्रष्टाचार की सीडी बनाने में लग गया ।

इस दौरान  तत्कालीन सरपंच ओमवती कोल द्वारा 2 लाख 82000 हजार की राशि 16 अक्टूबर 2017 को जमा कर दिया किंतु तत्कालीन सचिव के द्वारा उक्त राशि जमा नहीं की गई। इसके पश्चात प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा केवल दो वेतन वृद्धि रोकने का आदेश दिया गया और अन्यत्र ग्राम पंचायत में स्थानांतरण कर दिया गया इस बात से नाराज होकर उप सरपंच ग्राम पंचायत कासा, उमेश पटेल,  शिकायतकर्ता के द्वारा न्यायालय की शरण ली गई जिस पर उच्चतम न्यायालय ने रिट याचिका क्रमांक 7027 में  शिवचरण के विरुद्ध निलंबन के आदेश दिए और अंततः शिवचरन पटेल को मुख्य कार्यपलन अधिकारी जिला पंचायत अनुपपुर के पत्र क्रमांक 415 दिनांक  के द्वारा पद से पृथक कर दिया गया और इस प्रकार सत्य की जीत हुई।

अ.भा.कुर्मी क्षत्रिय महासभा का जिला स्तरीय बैठक संपन्न पदाधिकारी सर्वसम्मति से निर्वाचित


अनूपपुर

अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिला स्तरीय बैठक जिला मुख्यालय अनूपपुर में सेवानिवृत शिक्षक वृंदावन पटेल के निवास पर अतिथियों द्वारा हमारे समाज के प्रेरणा स्रोत महापुरुष लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जय शिवाजी जय सरदार स्वतंत्रता सेनानी पूर्व विधायक बांधवगढ़ छोटेलाल पटेल अमर रहे,स्वतंत्रता सेनानी पूर्व विधायक सोहागपुर सरस्वती प्रसाद पटेल अमर रहे के गुंजायमान नारों के साथ संपन्न हुआ जहां सर्वसम्मति से जिला स्तरीय नवीन कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया। जिला स्तरीय कार्यकारिणी का विस्तार प्रत्येक 3 वर्षों के पश्चात किया जाता है और इसी क्रम में पूर्व कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा अपना दायित्व त्याग करते हुए नवीन निर्वाचन करने हेतु प्रस्ताव रखा जिसमें निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में संभागीय अध्यक्ष शहडोल बलदेव प्रसाद पटेल संरक्षक शिवकुमार पटेल एवं शहडोल से पहुंचे अन्य संरक्षक बन्धुओं की उपस्थिति में निर्वाचन कार्य संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मत से पदाधिकारीयों को चुन लिया गया।

*यह पदाधिकारी हुए निर्वाचित*

अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा जिला इकाई अनूपपुर के अध्यक्ष पद पर राज्यपाल पुरस्कृत सेवानिवृत शिक्षक पुरुषोत्तम पटेल पिपरिया,कार्यकारी अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमनाथ पटेल दुलहरा,उपाध्यक्ष उमेश पटेल कांसा,रामदीन पटेल पशला,महासचिव सुनील प्रसाद पटेल छिल्पा,सह सचिव जियालाल पटेल दुलहरा,कोषाध्यक्ष एडवोकेट गंगाधर पटेल फुनगा,प्रचार सचिव भूपेंद्र पटेल कांसा,विधिक सलाहकार महेंद्र पटेल मेडियारास,संगठन सचिव विजय पटेल राजेंद्रग्राम एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य में रामसजीवन पटेल रक्सा,कैलाश पटेल मौहरी,हीरामणि पटेल छील्पा,लालदास पटेल दुलहरा,चूड़ामणि पटेल कांसा,रामखेलावन पटेल सकरा,राजेश पटेल मेडियारास,चंद्रशेखर पटेल बम्हनी,हीरालाल पटेल बम्हनी,परमानंद पटेल छिल्पा, रहसधारी पटेल बम्हनी,एडवोकेट हेमनदास पटेल पिपरिया,रमेश पटेल पसला,रामराज पटेल पसला,मथुरा पटेल मेडियारास,नर्मदा पटेल मेडियारास, शिवकुमार पटेल मेडियारास, हीरामणि पटेल 2 बम्हनी, अनुसूइया प्रसाद पटेल बम्हनी,रामचरण पटेल अनूपपुर बस्ती, संतोष पटेल अनूपपुर,रामचरण पटेल धिरौल,वृंदावन पटेल अनूपपुर,राजेश पटेल अनूपपुर बस्ती,सूर्य प्रकाश पटेल मेडियारास,ललन पटेल बम्हनी सर्वसम्मत से घोषित किए गए।

*लिया गया निर्णय होगा संभागीय सम्मेलन*

जिला स्तरीय सामाजिक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समस्त गांव में जहां पर कुर्मी समाज के लोग रहते हैं वहां पर ग्राम स्तर पर कार्यकारिणी गठित की जाएगी और समाज कल्याण के लिए कार्य किए जाएंगे एवं जो भी कुरीतियां है उसे दूर करने का भर्षक प्रयास किया जाएगा साथ ही मार्च माह में संभागीय सम्मेलन अनूपपुर जिला मुख्यालय में होना तय किया गया है जिसको लेकर तन मन धन से सभी सामाजिक लोग मिलकर सहयोग करेंगे उक्त संभागीय सम्मेलन में समाज के प्रतिष्ठित उद्योगपति तथा मंत्रियों को आमंत्रित किया जाएगा जिनका उद्बोधन एवं सभी प्रकार के सहयोग समाज को मिलेगा। जिला कार्यकारिणी द्वारा क्षेत्रीय इकाई अनूपपुर,बम्हनी,कोतमा सहित महिला,युवा एवं छात्र इकाई का भी गठन जल्द की जाएगी।जिला स्तरीय बैठक में कुर्मी समाज के निर्वाचित पदाधिकारियों के अतिरिक्त युवा कार्यकर्ता सुनील पटेल,लाल बहादुर पटेल,यादवेंद्र पटेल,सत्यनारायण पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा साथ ही समाज के सैकड़ो लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

जंगल में जीआई तार से जंगली जानवरों को मारने के लिए लगाई करेंट से पांच भैंसो की हुए मौत


अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक पहाड़ों और जंगलो के बीच बसा एक पवित्र तीर्थ मां नर्मदा उद्गम स्थल है । सालाना यहां पर लाखो तीर्थ यात्री , पर्यटक , श्रद्धालु, परिक्रमा वासी पहुंचते है । पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण जंगल खूब है । इन जंगलों में अब कुछेक जानवर ही बचे होंगे। कुछ लोग जंगल और जानवरों को अपना निशाना बनाते रहते है । प्रशासन कठोरता पूर्ण कार्यवाही करने से शायद हिचिकता रहता है, जिस कारण अपराध बढ़ रहा है । इसके कई कारण हो सकते है । इसी बेखौफ कारणवश कुछ अज्ञात लोग जंगल में जंगली जानवरों को करेंट के माध्यम से जीआई तार फैलाकर जानवरो को मौत के घाट उतरना चाहते थे, लेकिन जंगली जानवरों के बजाय चेक डेम में पानी पीने आई पांच भैंस करेंट की चपेट से उनकी उसी स्थल पर ही मौत हो गईं। भैंसो के पास कुछ जीआई तार फैला भी था बांकी तार वहा से गायब था।

वार्ड क्रमांक 06 के निवासी एवम  पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष अमरलाल यादव को जब जालेश्वर निवासी तुलसी यादव द्वारा सूचना दी गई तब पता चला की उनकी भैंस वार्ड 01 के आमाखोली चेक डेम पास करेंट लगने से उनकी पांच भैंसो की मौत हो चुकी है । अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगभग 600 मीटर से ज्यादा दूर तक बिजली के खंभे से जीआई तार द्वारा जंगल में जंगली जानवरों को मारने करेंट फैला कर यह घटना को अंजाम दिया गया । इसी क्षेत्र के आस पास कुछ वर्ष पहले भी करेंट से भालू की भी मौत हुई थी जिसे फॉरेस्ट द्वारा कार्यवाही कर अपराधियों को न्यायालय समक्ष प्रस्तुत किया गया था। वार्ड क्रमांक 06 के पार्षद कान्हा तिवारी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और नगर परिषद से सहायता कराने की बात कही है। अमरलाल यादव ने वन परिक्षेत्राधिकारी वन परिक्षेत्र अमरकंटक , थाना अमरकंटक , नगर परिषद अमरकंटक और बिजली विभाग कार्यालय को भी इस घटना की जानकारी पत्राचार्य देकर अवगत कराया तथा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा यह कृत्य कार्य पर कठोर कार्यवाही कर मुझ गरीब परिवार की क्षति पूर्ति हेतु प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही कर न्याय दिलाया जाए।

*इनका कहना है*

इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

*कलीराम परते निरीक्षक थाना अमरकंटक*

मौका स्थल का मुयायना कर जांच में लिया गया है, उचित कार्यवाही की जावेगी।

*रमेश सिंह पाटले प्रभारी वन क्षेत्र अधिकारी अमरकंटक*

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget