राममयी और देशप्रेम से परिपूर्ण रहा मिलन समारोह, मुखर वनिता समूह की सैकड़ों महिलाए हुई एकत्रित


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक की श्रीमती अंजना कटारे ने बताया की मुखर वनिता समूह द्वारा बुढार के अतिराज वाटिका में समूह का एक मिलन समारोह कार्यक्रम रखा गया था जिसमे सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एकत्रित हुई और अयोध्या में श्री रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा के गरिमामयी आयोजन पश्चात यह आयोजन रख सभी महिलाए मिलन का आयोजन किया गया जिसमे पूरा वातावरण राममयी बना रहा और देशप्रेम भक्ति गीत , भजन , नाच गाकर बड़े उल्लास और आनंद के साथ पूरा मुखर वनिता समूह राममय तथा देश प्रेम में डूबा रहा । कार्यक्रम के आयोजन से सभी महिलाए बड़े ही आनंद का अनुभव किए और एक दूसरे से मिलन हुआ ऐसा प्रसन्नता जाहिर की । समारोह के मध्य राम जानकी झांकी भी बनाई गई थी जिसमें महिलाए ही राम सीता भेष बन कर झांकी (झूला) में विराजमान हो उल्लास और हरसोल्लास के वातावरण  में भजन गीत गाकर आनंद उठाए साथ ही जय श्रीराम , भारत माता की जय , जयघोष कर जोश में सभी डूबे रहे।

इस आयोजन को मुख्य रूप से  बूढ़ार नगर पालिका अध्यक्ष  शालिनी सराउगी, प्रियंका त्रिपाठी, अंजु सिंह , पूर्व पार्षद अमरकंटक, अंजना कटारे , श्वेतांजली पाठक , आदि सैकड़ों महिलाओ के सहयोग से यह आयोजन आनंदमय और उल्लास से भरपूर राममयी , देशप्रेम परिपूर्ण जैसा वातावरण से ओत प्रोत मिलन समारोह का आयोजन संपन्न हुआ।

मां नर्मदा भोग का वितरण नर्मदा तट रामघाट में निशुल्क हुआ प्रारंभ


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में माघ कृष्ण गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मां नर्मदा भोग (खिचड़ी) प्रसाद का वितरण सेवार्थ हेतु परिक्रमा वासी , श्रद्धालुजन , यात्रियों हेतु एक माह तक निःशुल्क भोग प्रसाद का वितरण सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक किया जा रहा है । पंडित प्रकाश द्विवेदी का कहना है की मां की कृपा बनी रही तो यह निःशुल्क मां नर्मदा भोग सेवा सदैव आगे भी निरंतर चलता रहेगा। पंडित आकाश द्विवेदी शुक्ल यजुर्वेद कर्मकांड ज्योतिष विद्वान है जो हर प्रकार से पूजन, कर्मकांड में अग्रणी है ।

माघ शुक्ल प्रथम दिवस नर्मदा मंदिर पुजारी धनेश द्विवेदी (वंदे महाराज) ने विधि विधान पूर्वक मां नर्मदा पूजन करा अमरकंटक के सभी तपस्वी संतो के आशीर्वाद से यह सेवार्थ कार्य फीता काट , कन्या पूजन कर मां नर्मदा भोग प्रसाद का वितरण प्रारंभ किया गया ।

इस उद्घाटन समारोह में नगर के गणमान्य नागरिकगण महिला , पुरुष , बच्चे/ बच्चियां सभी उपस्थित थे । यह निःशुल्क सेवार्थ मां नर्मदा भोग प्रसाद का वितरण हेतु आयोजक पंडित आकाश द्विवेदी (दिव्यानी मां नर्मदा महाआरती रामघाट) ने संतो और गुरुजनों की सतप्रेरणा से तथा प्रकाश द्विवेदी के सानिध्य से यह कार्य माघ महीने हेतु प्रारंभ किया गया है और आगे अनवरत चलाने की भी मंशा जाहिर की गई है । जो भी रामघाट में परिक्रमावासी , यात्रीगण पहुंचेंगे उन्हे भोग प्रसाद श्रद्धा पूर्वक दे नर्मदे हर हर के जयघोष साथ आत्मीय अभिवादन कर प्रसाद प्रतिदिन बांटा जा रहा है ।

उद्घाटन अवसर पर मुख्यरूप से पंडित धनेश द्विवेदी , पंडित आकाश द्विवेदी , पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रामसरोवर द्विवेदी , पंडित राधेश्याम उपाध्याय , उपाध्यक्ष रज्जू सिंह नेताम , पार्षद जोहान लाल चंद्रवंशी , मंडल अध्यक्ष अमरकंटक रोशन पनारिया , सांसद प्रतिनिधि प्रकाश द्विवेदी , पंडित हंसराज तिवारी , पंडित मुनीश पांडेय , पंडित मथुरा मिश्रा , पंडित अरुण तिवारी , पंडित संतोष तिवारी , पंडित लखन द्विवेदी , राजेश बर्मन , पूनम तिवारी, उर्मिला पांडेय , वेदा तिवारी, पुष्पा उपाध्याय , प्रीति उपाध्याय , राधा द्विवेदी , आशा देवी , पिंकी मिश्रा, निशु द्विवेदी , सुनीता साहू , कांति पटेल , पत्रकारगण , आदि जनसमूह उपस्थित होकर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गाय ।

रेत का अवैध परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर वाहन को जब्त कर पुलिस ने की कार्यवाही


अनूपपुर

अनूपपुर जिले की अमरकंटक पुलिस ने रेत का अवैध खनन तथा परिवहन किए जाने के मामले पर दो ट्रैक्टर वाहनों को जब्त किया। मामले में खनिज अधिनियम तथा अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। दोनों ही ट्रैक्टर वाहनों को जब्त कर जांच कार्रवाई कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जलेश्वर तरफ से एक ट्रैक्टर रेट लोड करके अमरकंटक की ओर आ रहा था। सूचना मिलने पर नाकेबंदी करते हुए ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 04 एम आर 6599 के चालक से रेत के परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो वो दिखा नहीं पाया। वाहन चालक पुष्पराज सिंह एवं वाहन मालिक जानवी परस्ते के विरुद्ध धारा 379 414 एवं 4/21 खनिज अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया गया है।

दूसरे मामले में दूध धारा की तरफ से अमरकंटक की ओर रेत लोड करके आ रहे बिना नंबर के ट्रैक्टर के वाहन को जब्त किया गया। वाहन चालक देवशरण एवं वाहन मालिक गोलू यादव के विरुद्ध धारा 379, 414 एवं खनिज अधिनियम की धारा 4/21 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। ट्रैक्टर वाहन को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी अमरकंटक के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक ईश्वर यादव, प्रधान आरक्षक  संजीव त्रिपाठी, राम प्रसाद, अमलेश बघेल, पंकज निरंजन, संतोष मरावी, पंकज मिश्रा शामिल रहे।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget