चालक की लापरवाही के कारण ट्रैक्टर की चपेट में आकर किशोर की हुई मौत


अनूपपुर/बिजुरी

अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैहा टोला में ट्रैक्टर वाहन की चपेट में आकर के 11 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घटना के संबंध में बिजुरी पुलिस ने बताया कि रंजीत कुमार महारा पिता दीनदयाल महरा उम्र 42 वर्ष के द्वारा सूचना देते हुए बतलाया गया कि 28 जनवरी को उसका 11 वर्षीय पुत्र मुकेश महरा ट्रैक्टर वाहन जो की पानी भरकर जा रहा था जिसके ऊपर वह बैठ गया था और वाहन चालक के पूरन महरा के द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर ब्रेक लगाए जाने से टैंकर के ऊपर से गिरकर मुकेश की ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ जाने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही किए जाने के साथ ही मर्ग कायम कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।

SDM ने पटवारी अनीता पाण्डेय को किया निलंबित, तहसील में किया अटैच


अनूपपुर

अनूपपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दीपशिखा भगत ने पटवारी अनीता पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अनूपपुर तहसील मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है।तहसीलदार अनूपपुर द्वारा अनीता पाण्डेय, पटवारी हल्का पाली न. 37 का मेडिकल अवकाश दिनॉक 10 अक्टूबर 2022 से दिनॉक 15 नवंबर 2022 तक स्वीकृत किया गया था। दिनांक 16 नवंबर 2022 से दिनांक 07 जनवरी 2024 तक लगातार अनुपस्थित रही है। दिनांक 08 जनवरी 2024 को अपनी उपस्थिति तहसील कार्यालय में दी गई है। समय-समय पर कार्यालय से नोटिस जारी किया गया था। अनीता पाण्डेय द्वारा नोटिस का कोई जवाब प्रस्तुत नही किया गया है।

नगरपालिका RI व अन्य के ऊपर FIR दर्ज, अतिक्रमण हटाने दुकानदार से की थी मारपीट


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के कोतमा नगर पालिका के कर्मचारियों ने एक दुकानदार से मारपीट की थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने नगर पालिका के कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने नगर पालिका कोतमा के राजस्व निरीक्षक योगेन्द्र नाथ तिवारी एवं अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने पर धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया हैं।

फरियादी बाबूलाल केशरवानी पिता स्व. रामबहोरी केशरवानी (50) निवासी वार्ड नं. 04 कोतमा निगवानी रोड का रहने वाला हैं। फरियादी ने बताया कि नगर पालिका राजस्व निरीक्षक योगेन्द्र नाथ तिवारी एवं अन्य कर्मचारी के साथ घर पर आया था। मेरे घर के पीछे की दीवाल गिरा रहे थे। तभी मेरा बड़े लड़के श्रीराम ने उनसे कहा कि भैया बहुत तेजी से काम चल रहा है। इतने में ही योगेन्द्र तिवारी ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

मेरे बेटे का गला दबा कर मारपीट करने लगा। उन्होंने बताया कि जब मेरा छोटा बेटा सचिन ने अपने भाई को बचाने गया, तो उसके साथ भी गाली-गलौज की। जब मेरी पत्नी अपने बेटों को बचाने गई, तो उसके साथ भी मारपीट करते हुए गाली गलौज की। इससे मेरी पत्नी को भी हाथ मे चोट आई और चूड़ी फूट गई।

फरियादी के साथ भी नगर पालिका के कर्मचारियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ उन्होंने घर का बिजली भी काट दिया । फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget