बाइक से अयोध्या धाम भगवान श्री रामलला के दर्शन कर वापस आए शिव सराफ का हुआ भव्य स्वागत


अनूपपुर/जैतहरी

अनूपपुर जिले के जैतहरी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष एवं स्वर्णकार समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव सराफ 21 जनवरी को अपनी बुलेट बाइक से अयोध्या गए थे जहां उन्होंने जैतहरी नगर के श्री राम मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों से घी का एक-एक दीपक ले जाकर अयोध्या मंदिर में प्रज्वलित किया एवं जैतहरी के साथ ही प्रदेश एवं देशवासियों के सुख समृद्धि सौभाग्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना प्रभु श्री रामलला से किया। उन्होंने बताया कि अयोध्या में 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद बना भव्य श्री राम मंदिर भारत का सबसे खूबसूरत मंदिर है एवं उसमें विराजमान प्रभु श्री रामलला की मूर्ति मनमोहक है जिसे देखने का सौभाग्य श्री राम जी की कृपा से और सभी नगर वासियों के आशीर्वाद से प्राप्त हुआ। 24 जनवरी को वापस नगर आगमन पर जैतहरी के नगर वासियों ने भव्य स्वागत किया जिसके लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और सभी से आग्रह करता हूं कि एक बार अयोध्या धाम श्री राम मंदिर अवश्य दर्शन के लिए जाएं।

तालाबंदी से नाराज ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र किया घेराव, जताया आक्रोश

*ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है समुचित इलाज, सीएचओ को दर्ज कराई शिकायत*


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के कोतमा अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र खोडरी नं. 01 में आए दिन तालाबंदी होने से नाराज ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर स्वास्थ्य केंद्र का घेराव किया, इसके साथ ही वहां उपस्थित सीएचओ से इस पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

ग्रामीणों ने घेराव करते हुए जताया आक्रोश

जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र में आए दिन तालाबंदी होने तथा कर्मचारियों के महीनों तक ड्यूटी पर उपस्थित न होने की वजह से लोगों को कठनाईयों का सामना करना पड़ता है। इसी वजह से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। जिसको लेकर आज आक्रोशित होकर ग्रामीणों के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र का घेराव करते हुए वहां उपस्थित सीएचओ से इसपर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर से करते हुए कार्रवाई की मांग भी की है। इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि खोडरी नंबर 1 में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र जहां वर्तमान में तीन कर्मचारियों की पद स्थापना है और आए दिन बीते कई महीनो से केंद्र में ताला भी लटक रहा है। वहीं यहां पदस्थ कर्मचारी ड्यूटी पर बिना आए ही वेतन भुगतान हर महीने प्राप्त कर रहे हैं।

*25 किलोमीटर दूर कोतमा जाने की मजबूरी*

ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि उप स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटकने की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा जाना पड़ता है, जोकि यहां से 25 किलोमीटर दूर है और ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से यहां आने-जाने का कोई साधन भी उपलब्ध नहीं हो पता है।

*ड्यूटी नहीं कर रहे कर्मचारी*

ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के समीप ही एएनएम आवासीय भवन लाखों रुपए की लागत से बनाया गया है, जिससे कि कर्मचारी गांव में ही रहकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए, लेकिन यहां पदस्थ स्टाफ कोतमा सहित अन्य नगरीय क्षेत्र में रहकर सिर्फ अधिकारियों के निरीक्षण के समय ही चिकित्सालय में पहुंचते हैं।

गोदाम परिसर में 124 बोरी अवैध धान वाहन सहित जप्त, विपणन संघ में 6 हजार बोरी धान गायब

*थाना परिसर में खड़ा कराया वाहन, एसडीएम से शिकायत होने पर हुई कार्यवाही*


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के धान उपार्जन केन्द्र विपणन संघ कोतमा जहां गोदाम परिसर पर रात में वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 1558 में 124 बोरी धान लोड कर खड़ा था, जिसकी शिकायत कोतमा एसडीएम से की होने पर राजस्व निरीक्षक मेघनंद सिंह कंवर एवं पटवारी अभिमन्यू पाल ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा तैयार कर तथा चालक से मॉ ज्वाला उचेहरा राईस मिल के लेटर पैड की बिल्टी तथा 407 वाहन सहित 124 बोरी धान को जब्त करते हुए कोतमा थाना परिसर में खड़ा कराया। इतना ही नही विपणन संघ कोतमा के गोदाम में 2400 क्विंटल 6 हजार बोरी धान कम है। वहीं दूसरे मामलो में सूत्रो ने बताया कि विपणन संघ कोतमा के गोदाम में बनाये गये धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी व प्रबंधक की मिली भगत से हैण्डलिंग चालान काट कर उनके आधार पर नॉन द्वारा एसी नोट काट दी गई है। जिसकी भरपाई के लिए कोतमा के मिलरों से डीओ की मांग की जा रही है। माँ ज्वाला राईस मिल कोतमा में उपार्जित धान की हेराफेरी का मामला सामने आया है, जहां उपार्जन केन्द्र विपणन संघ कोतमा में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोतमा द्वारा धान की खरीदी की गई है। लेकिन गोदाम स्तरीय खरीदी होने के बाद मॉ ज्वाला उचेहरा राईस मिल द्वारा 407 वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 1550 में 124 बोरी धान लोड़ कर विपणन कोतमा के गोदाम में भेजा गया और बकायदा मिलर द्वारा अपने मिल के लेटर पैड में उपार्जन केन्द्र प्रभारी के नाम पर लेख किया गया है कि उक्त धान की बोरी जो हमारे यहां रखाई गई थी उसे हम उक्त वाहन के माध्यम से भेज रहे है, जिसकी खाली कराकर पावती देने की कृपा करे। जबकि उपार्जन नीति के अनुसार गोदाम स्तरीय खरीदी केन्द्र में ही धान खरीदी किया जाना है, जिसके गोदाम में भंडारण के बाद ही मिलिंग के लिए मिलर को प्रदाय किया जाना है, लेकिन यहां मिलर द्वारा उल्टा अपने मिल से विपणन संघ के गोदाम में धान को नियम विरूद्ध भेजा गया है। मामले छिपाने जारी किया गया हैण्डलिंग चालान पूरा मामला उजागर होते ही उपार्जन केन्द्र प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी उर्फ लल्लू धतुरा ने जल्दबाजी में खरीदी बंद होने के 6 दिन बाद 21 जनवरी को उक्त धान जमा कराने के लिए विपणन कोतमा गोदाम के नाम पर हैण्डलिंग चालान काट दिया गया। जिसमें किसान रवि सिंह गोड़ पिता नागेश्वर के नाम पर 9.4 क्विंटल 22 बोरी एवं सियावती गोड़ पति कोमल सिंह गोड़ 40 क्विंटल 100 बोरी कुल 122 बोरी धान जमा करना दिखाया गया है। जहां केन्द्र प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी द्वारा गोदाम स्तरीय केन्द्र में उक्त जब्त धान को राईस मिल से मांगा कर उसका हैंडलिंग चालान काट कर स्वयं ही अपने आरोपों में घिर कर फंस चुके है। खरीदी प्रभारी चद्रशेखर तिवारी ने बताया कि डीएसओ साहब के मौखिक आदेश पर बिना डीओ (डिलेवरी आर्डर) के सिर्फ टोकन पर अब्दुल वाहिद राईस मिल कोतमा और मॉ ज्वाला उचेहरा राईस रेउला तथा महालक्ष्मी सार्टेक्स राईस मिल को दिया गया था। समिति प्रबंधक के पुत्र राईस मिल संचालक जानकारी के अनुसार उपार्जन केन्द्र विपणन संघ कोतमा में सेवा सहकारी समिति कोतमा को धान उपार्जन का कार्य सौंपा गया था। समिति प्रबंधक मोहन लाल द्विवेदी है, वहीं उनके पुत्र मॉ ज्वाला उचेहरा राईस मिल के संचालक है। पूरे मामले में 407 वाहन में पहुंची 124 बोरी धान भी मॉ ज्वाला राईस मिल से पहुंची है, वाहन चालक मथुरा प्रसाद द्वारा राजस्व निरीक्षक के सामने दिए गए बयान व पंचनामा में मॉ ज्वाला राईस मिल से धान लाना स्वीकार किया है। 


MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget