अल्प प्रवास दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह पहुंचे अमरकंटक किए मां नर्मदा के दर्शन


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक रात्रि पहुंच सर्किट हाउस में विश्राम बाद सुबह किए मां नर्मदा के दर्शन। मां नर्मदा उद्गम स्थल पर पूजन अर्चन पश्चात नर्मदा मंदिर दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली हेतु प्रार्थना की । उन्होंने माई की बगीया पहुंच दर्शन किए और कपिलासंगम तपोनिष्ट धूना आश्रम पहुंचकर निर्विकार पथ के प्रगट कर्ता प्रातः स्मरणीय बाबाश्री स्थल पर पहुंच दर्शन पश्चात कहा नमन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । उन्होंने अमरकंटक सर्किट हाउस में पीडब्लूडी अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की । सांसद प्रतिनिधि प्रकाश द्विवेदी ने बताया की मंत्री जी अमरकंटक भ्रमण के दौरान कई मार्गो को निर्माण हेतु आश्वाशन दिया और कहा की जल्द से जल्द इन मार्गो को दुरुस्त कराया जायेगा । बांधा तिराहा से कपिलधारा तक मार्ग को चौड़ी कारण कर निर्माण कराने का आश्वासन दिया । कबीर तिराहा से बांधा (अमरकंटक) तक प्रस्ताव से दूर रखा जाने वाला मार्ग को भी हाइवे से जोड़कर बनाया जाएगा ऐसा उन्होंने कहा । अमरकंटक के मंडल अध्यक्ष रोशन पनारिया , सांसद प्रतिनिधि प्रकाश द्विवेदी ने मंत्री को गुलदस्ते भेंट कर मुलाकात की और राधेश्याम उपाध्याय भी साथ रहे । अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ व एसपी जितेंद्र सिंह पवार भी उपस्थित रहे।

विराट नारी शक्ति सेवा संस्था 2024 का शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह संपन्न


शहड़ोल

विराट नारी शक्ति सेवा संस्थान 26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2024 बड़े ही उत्साह के साथ सेलिब्रेट किया साथ ही शपथ ग्रहण समारोह व सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया। 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विराट नारी शक्ति सेवा संस्थान की संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष  डाँ. नूतन सिंह के नेतृत्व मे नई कार्यकारिणी का चयन किया गया जिसका शुभारंभ अन्नपूर्णा के द्वारा गणेश वंदना गीत गाकर की गई, उसके बाद सभी का सम्मान पुष्प गुच्छ देकर किया गया इसी तारतम्य मे ज्योतिका श्रीवास्तव व सीमा कादरी ने राष्ट्रीय गीत गाया व रुखसाना ने गणतंत्र दिवस पर अपने विचार रखे।

विराट नारी शक्ति सेवा संस्थान की 2024 की अध्यक्ष श्रीमती अन्नपूर्णा गोस्वामी, उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता गुप्ता, सचिव श्रीमती गीता मिश्रा, सह सचिव श्रीमती नीता मूदढा, कोषाध्यक्ष श्रीमती क्षिप्रा मजूमदार व रुखसाना खान को बनाया गया हैं।सँस्था की कोषाध्यक्ष रुखसाना खान ने मँच संचालन करते हुऐ कार्यक्रम को आगे बढाया हमारी सँस्था संरक्षक सपना त्रिपाठी, नीता अरोरा, सीमा कादरी, ज्योतिका, शीतल सिंह, निर्मल बग्गा व सभी गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति मे नई कार्यकारिणी का गठन व सफल कार्यक्रम हुआ जिसमे गणतंत्र दिवस के ऊपर गेम भी खिलाऐ गये जिसका सभी ने खूब आनंद लिया 

इस अवसर पर संस्था से कई नये सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की जिसमे ममता सोनी, सरिका गुप्ता, सुजाता श्रीवास्तव, अर्पना चक्रवर्ती, रेखा गुप्ता, श्वेता शर्मा, स्मृति सिंह ने विराट नारी संस्था में जुड़कर सँस्था के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने अपनी सेवा सर्मपण से सँस्था के प्रति अपनी भागीदारी निभाने का वचन लिया व सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को पूर्ण विराम देते हुऐ डाँ. नूतन सिंह ने इस वर्ष की आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा व सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए  सभी का धन्यवाद किया।

नपा के कर्मचारियों ने दुकानदार से की मारपीट, अतिक्रमणकारियों पर मामला दर्ज


अनूपपुर/कोतमा

अनूपपुर जिले के कोतमा नगर पालिका के कर्मचारियों का मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो में नगर पालिका के कर्मचारी एक दुकानदार के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वायरल वीडियो में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि दबंग पब्लिक प्रवक्ता नहीं करता हैं।

जानकारी के अनुसार, नगर पालिका के कर्मचारी अतिक्रमण हटाने के लिए गए हुए थे। राजस्व निरीक्षक के पद पर पदस्थ योगेंद्र तिवारी ने थाने में लिखित शिकायत भी की हैं। इसमें उसने बताया कि नगर पालिका कार्यालय से सटे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करते हुए निर्माण कार्य कराया जा रहा था। नगर पालिका के राजस्व अमले ने रोकने का प्रयास किया तो बाबूलाल केशरवानी, सरोज केशरवानी, श्री राम एवं सचिन केशरवानी ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट की। इसकी सूचना सीएमओ नगर पालिका को भी दी। इसके बाद नगर पालिका कर्मचारियों ने इसकी शिकायत थाने में की। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था।

इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो में नगर पालिका के कर्मचारी ही दुकानदार के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने राजस्व निरीक्षक के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली थी, लेकिन वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने फरियादी को बुलाकर नगर पालिका के कर्मचारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की बात कह रही हैं। 

*इनका कहना है*

वायरल वीडियो के सामने आने के बाद नगर पालिका कर्मचारियों ने जिस दुकानदार के साथ मारपीट की हैं, उसे बुलाया गया है। जल्द ही नगर पालिका कर्मचारी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा।

*सुन्द्रेश सिंह निरीक्षक थाना कोतमा*

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget