75 गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, नप अध्यक्ष गीता गुप्ता ने किया ध्वजारोहण
75 गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, नप अध्यक्ष गीता गुप्ता ने किया ध्वजारोहण
*सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगो का मन मोहा, शाल श्रीफल से किया गया सम्मानित*
अनूपपुर/बरगवां
कार्यालय प्रांगण नगर परिषद बरगवा अमलाई मे गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया, 26 जनवरी 2024 भारत का 75वां गणतंत्र दिवस है समारोह कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की छाया चित्र मे पुष्प सुमन अर्पित,दीप प्रज्वलन के उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य गीता गुप्ता अध्यक्ष नगर परिषद ,आतिथ्य डॉ राज तिवारी उपाध्यक्ष नगर परिषद पार्षदगण हरछठीया बैगा, दीपक सौरभ, अर्चना यादव, रंजन सोनी, पवन कुमार चीनी, सुंदरी बाई विश्वकर्मा, किरण मौर्य, सविता बैगा एवं प्रीति साहू, विधायक प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि कैलाश लालवानी वरिष्ठ भाजपा नेता रामनारायण उरमलिया, गणेश पयासी, राकेश तिवारी गुड्डू की गरिमामय उपस्थिति मे राष्ट्रीय पर्व कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम के शुभारंभ में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गीता गुप्ता ने मुख्यमंत्री का संदेश जनता के के वाचन किया।
*शाल श्रीफल भेंट कार सेवकों का सम्मान*
इस अवसर पर नगर परिषद के द्वारा कार सेवकों का सम्मान किया गया और साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
*वरिष्ट जनों ने सभा को किया संबोधित*
सभा को संबोधित करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती गुप्ता ने सभी उपस्थित जनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और क्षेत्र की उन्नति, खुशहाली की कामना की,क्षेत्र में व्पाप्त समस्याओं को दूर करने का भर्षक प्रयास करने के साथ ही रोजगार के माध्यमों से जोड़कर स्वरोजगार की ओर बढ़कर क्षेत्र में समृद्धि लाने की बात रखी रामनारायण उरमलिया, गणेश प्यासी भी अपने अपने विचार व्यक्त किये।
*नन्हे मुन्हे बच्चो ने दी मनमोहक प्रस्तुति*
इस मौके पर समारोह मे अपने नृत्य,गायन का प्रदर्शन करने पहुंचे विद्यालय एवं नगर के अन्य बच्चो ने देश भक्ति, राष्ट्रगीत नृत्य,नाटक कर एक से बढकर एक आकर्षक प्रस्तुति दी। इसके उपरांत प्रस्तुति देने वाले बच्चो का उत्साह वर्धन करते हुए बच्चो को प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया।
इस अवसर पर अजय सिंह, भैया लाल तिवारी ,सुरेंद्र गुप्ता ,यदुराज पनिका ,सुभाष मिश्रा, केके तिवारी शालू विश्वकर्मा, अरुण विश्वकर्मा विश्वनाथ कहर, संतोष घनश्याम , मनोज तुलसियान, अजय यादव ,अजय दहिया, अखिलेश सिंह, संजय शुक्ला संतोष टंडन , बरगवा हाई स्कूल, शासकीय हायर सेकेंडरी अमलाई, विवेकानंद और पब्लिक स्कूल, संजयनगर के स्टाफ सब इंजीनियर रजनीश लहगीर, परिषद के अधिकारी कर्मचारी नगर के गणमान्य नागरिक,महिलांए नगर की बेटियां,युवाओं समेत बडी संख्या मे लोग उपस्थित रहे । वही राष्ट्रगीत,भारत माता की जय नारो के सांथ सुभाष मिश्रा ने आभार व्यक्त किया तदुपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया।कार्यक्रम का सफल मंच संचालन डॉ राज पांडे एवं विधायक प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता के द्वारा किया गया।


