किसानों की समस्या को लेकर संयुक्त मोर्चा के अगुवाई में किसान करेंगे ट्रैक्टर रैली का आयोजन

*किसानों की समस्याओं का हल नही हुआ तो अनिश्चितकालीन चलेगा आंदोलन*


अनूपपुर

भूपेश भूषण संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट जनक राठौर एसकेएम के अध्यक्ष रमेश सिंह सर्व सेवा संघ युवा सेल राष्ट्रीय संयोजक भूपेश भूषण, मोहन राठौर सहित समस्त टीम के द्वारा यह सूचना प्रेषित की गई है कि देश भर में किसान की जो स्थिति है वह दयनीय है। पूर्व में किसान आंदोलन में मारे गए या यह कहा जा सकता है कि साजिश कर हत्या की गई जिसको लेकर हम लगातार देश की सरकार से मांग कर रहे हैं। मृतक किसानों को शहीद का दर्जा दिया जाए एवं उनके परिवारों को मुआवजा और नौकरी उपलब्ध कराई जाए, साथ ही स्थानीय स्तर पर किसानों को मंडी में उचित सुविधा जैसे पीने, के पानी शौचालय, सुविधा आदि का निर्माण कराया जाए, जहां पर मंडी का बाजार लगाया जा रहा है वह अनूपपुर मंडी के लिए पर्याप्त नहीं है, हर्री, बर्री भगतबांध व जैतहरी के आसपास के किसान अनूपपुर आते हैं। जैतहरी रोड़ के आसपास जहां भी मध्य प्रदेश शासन की जमीन है वह उपलब्ध कराते हुए वहां भी एक मंडी प्रारंभ की जाए, ताकि हफ्ते में दो दिन किसानों को मौका मिल सके, अपनी सब्जी भाजी के माध्यम से अजीविका चला सके, जिस वजह से भीड़ भी थोड़ा काम हो जाएगा, इसके साथ संयुक्त मोर्चा के साथ मिलकर कई संस्थाओं के द्वारा पूर्व में जिला प्रशासन को समस्याओं का ज्ञापन सौपा गया था, जिस पर आज तक कोई उचित कदम नहीं उठाया गया, जबकि अनूपपुर की चारों तरफ से नदियों के द्वारा घिरा हुआ है, नदी के चारों तरफ छोटे-छोटे स्टॉप डेम के माध्यम से किसानों को पानी दिया जा सकता है, वह भी सुविधा प्रदान नहीं किया जा रहा है बल्कि मोजर बेयर और ओरिएंट पेपर मिल जैसे बड़े कंपनियों को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है, किसानों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध है नहीं कराया जा रहा है, अनूपपुर जिले के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है मध्यप्रदेश का आदिवासी जिला कहलाने वाला अनूपपुर जहां पर आदिवासी सीट से चुनकर मंत्री बनकर प्रदेश में अपनी पहचान व जगह बनाई। वर्तमान में भी अनूपपुर जिले के कोतमा चुनकर आए दिलीप जैसवाल राज्य मंत्री हैं। यहां के किसान सिंचाई की सुविधा के लिए परेशान है। संयुक्त किसान मोर्चा सहित सभी नेताओं ने जिला प्रशासन से निवेदन पूर्वक  आग्रह किया है पूर्व में हमारे द्वारा दिया गया ज्ञापन पर गंभीरता से विचार करते हुए तत्काल उसे जमीन पर उतरकर किसानों के हित पर काम किया जाए अन्यथा आने वाले समय में बड़ा जन आंदोलन होगा जिसकी समस्त जवाबदारी जिला प्रशासन के होगी। आज 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर रैली का आयोजन करते हुए एक प्रतीकात्मक सूचना के द्वारा जिला प्रशासन को आगाह किया जा रहा है, आने वाले समय में किसानों के हित के लिए पीने की पानी व सिंचाई की सुविधा को चिन्हित कर जल्द से जल्द नहीं किया गया तो आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन किसानों के द्वारा किया जाएगा, और वह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा।

जागरण संस्था का अलंकरण समारोह व संग्रह विमोचन का कार्यक्रम संपन्न


जबलपुर

जबलपुर संस्कारधानी की संस्था जागरण साहित्य समिति के तत्वावधान में अलंकरण समारोह व संग्रह विमोचन का कार्यक्रम कला विथिका रानी दुर्गावती संग्रहालय में दिनांक 24 जनवरी 2024 को आयोजित किया गया।

           समारोह में मुख्य अतिथि अशोक कुमार तिवारी सागर, अध्यक्षता आचार्य भगवत दुबे, विशिष्ट अतिथि मोहन शशि, डॉ जे.के. गुजराल  रहे।

          समारोह में बुजुर्ग साहित्यकारों को सम्मानित किया गया व जागरण के सचेतक - कलम के सिपाही का विमोचन किया गया।

          समारोह में डॉ अशोक कुमार तिवारी, डॉ ताराचंद कुशवाहा, राजेश पाठक प्रवीण, हेमंत कुमार जैन सिंघई, मनोहर चौबे आकाश, डॉ एम. एल. शर्मा नयन , प्रमोद कुशवाहा व पी एम जी संस्था को सम्मानित किया गया।

          समारोह में संतोष नेमा संतोष, यशोवर्धन पाठक, प्रभा विश्वकर्मा,कवि संगम त्रिपाठी, गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी, मदन श्रीवास्तव, लखन रजक आदि कवि साहित्यकार समाजसेवी पत्रकार शिक्षाविद उपस्थित रहे। समारोह का संचालन राजेश पाठक प्रवीण व संयोजना संस्था के संस्थापक सुभाष जैन शलभ ने किया।

चालक की लापरवाही से सिर में ट्रक चढने से अज्ञात अधेड़ घटना स्थल पर हुई मौत


अनूपपुर

शहडोल से राजेंद्रग्राम-अमरकंटक की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर किरर ग्राम के सजहाटोला में स्थित वेयरहाउस के सामने गुरुवार की रात 7 बजे की लगभग अनूपपुर से सजहां किरर की ओर जा रहे ट्रक एमपी 19 एच ए 2851 के चालक की लापरवाही के कारण रोड की पटरी में एक अज्ञात अधेड के सिर पर ट्रक का पहिया चढ़ जाने से स्थल पर ही मौत हो गई ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दिये जाने पर कोतवाली थाना अनूपपुर में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर देर रात होने के कारण जिला चिकित्सालय अनूपपुर के शव वाहन से मृतक के शव को सुरक्षित रखने हेतु जिला चिकित्सालय के शव वाहन परीक्षण कक्ष के फ्रीजर मे ला कर रखा गया है मृतक की वर्तमान समय तक किसी भी तरह की पहचान नहीं हो सकी है मृतक नीले रंग का इनर, लोअर एवं नीले रंग की साफी, तोलिया रखे हुए हैं तलाशी दौरान किसी भी तरह का पहचान पत्र या अन्य सामग्री नहीं मिलने के कारण अज्ञात मृतक की पहचान नहीं हो सकी है वही ट्रक चालक ट्रक को छोड़ फरार हो गया है पुलिस से ट्रक को जप्त करते हुए अपनी अभिरक्षा में कोतवाली थाना ले आई है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget