जागरण संस्था का अलंकरण समारोह व संग्रह विमोचन का कार्यक्रम संपन्न


जबलपुर

जबलपुर संस्कारधानी की संस्था जागरण साहित्य समिति के तत्वावधान में अलंकरण समारोह व संग्रह विमोचन का कार्यक्रम कला विथिका रानी दुर्गावती संग्रहालय में दिनांक 24 जनवरी 2024 को आयोजित किया गया।

           समारोह में मुख्य अतिथि अशोक कुमार तिवारी सागर, अध्यक्षता आचार्य भगवत दुबे, विशिष्ट अतिथि मोहन शशि, डॉ जे.के. गुजराल  रहे।

          समारोह में बुजुर्ग साहित्यकारों को सम्मानित किया गया व जागरण के सचेतक - कलम के सिपाही का विमोचन किया गया।

          समारोह में डॉ अशोक कुमार तिवारी, डॉ ताराचंद कुशवाहा, राजेश पाठक प्रवीण, हेमंत कुमार जैन सिंघई, मनोहर चौबे आकाश, डॉ एम. एल. शर्मा नयन , प्रमोद कुशवाहा व पी एम जी संस्था को सम्मानित किया गया।

          समारोह में संतोष नेमा संतोष, यशोवर्धन पाठक, प्रभा विश्वकर्मा,कवि संगम त्रिपाठी, गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी, मदन श्रीवास्तव, लखन रजक आदि कवि साहित्यकार समाजसेवी पत्रकार शिक्षाविद उपस्थित रहे। समारोह का संचालन राजेश पाठक प्रवीण व संयोजना संस्था के संस्थापक सुभाष जैन शलभ ने किया।

चालक की लापरवाही से सिर में ट्रक चढने से अज्ञात अधेड़ घटना स्थल पर हुई मौत


अनूपपुर

शहडोल से राजेंद्रग्राम-अमरकंटक की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर किरर ग्राम के सजहाटोला में स्थित वेयरहाउस के सामने गुरुवार की रात 7 बजे की लगभग अनूपपुर से सजहां किरर की ओर जा रहे ट्रक एमपी 19 एच ए 2851 के चालक की लापरवाही के कारण रोड की पटरी में एक अज्ञात अधेड के सिर पर ट्रक का पहिया चढ़ जाने से स्थल पर ही मौत हो गई ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दिये जाने पर कोतवाली थाना अनूपपुर में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर देर रात होने के कारण जिला चिकित्सालय अनूपपुर के शव वाहन से मृतक के शव को सुरक्षित रखने हेतु जिला चिकित्सालय के शव वाहन परीक्षण कक्ष के फ्रीजर मे ला कर रखा गया है मृतक की वर्तमान समय तक किसी भी तरह की पहचान नहीं हो सकी है मृतक नीले रंग का इनर, लोअर एवं नीले रंग की साफी, तोलिया रखे हुए हैं तलाशी दौरान किसी भी तरह का पहचान पत्र या अन्य सामग्री नहीं मिलने के कारण अज्ञात मृतक की पहचान नहीं हो सकी है वही ट्रक चालक ट्रक को छोड़ फरार हो गया है पुलिस से ट्रक को जप्त करते हुए अपनी अभिरक्षा में कोतवाली थाना ले आई है।

एक माह अखंड दीपदान व महाआरती नर्मदा जी की प्रथम घाट रामघाट में किया जाएगा 


अनूपपुर/अमरकंटक

पं आकाश द्विवेदी जी शुक्ल यजुर्वेद कर्मकांड ज्योतिष  मां नर्मदा महाआरती रामघाट तीर्थराज पवित्र नगरी अमरकंटक ने बताया कि हर  वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिशक्ति त्रिपुर सुन्दरी राजराजेश्वरी जगत जननी मां नर्मदा जी के जन्म स्थली तीर्थराज पवित्र नगरी रामघाट अमरकंटक में माघ मास के पावन अवसर पर पुष्य नक्षत्र प्रारंभ 26 जनवरी 2024 शुक्रवार से प्रारंभ होकर 24 फरवरी 2024 शनिवार को समाप्त होगा। पूरे माघ मास में अखंड दीपदान तथा महाआरती आयोजित किया गया है इस पावन शुभ अवसर पर आप भी अपने घर परिवार  के नाम गोत्र से यश कीर्ति वैभव विद्या आरोग्यता प्रतिष्ठा राजयोग लक्ष्मी प्राप्ति सुख शांति समृद्धि संतान सुख एवं अनेकानेक अभ्युदय फल प्राप्ति हेतु मां नर्मदा जी में दीपदान एवं महाआरती करवाकर पुन्य के भागी बन सकते हैं इसके लिए आप आप इस नंबर 9425344823 पर संपर्क कर पूरी विधि से अनुष्ठान करने की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिन किसी भी भक्त जनों को पूजा करवानी हो वह दिए गए मोबाइल नंबर  9425344823 9407047219 पर पं आकाश द्विवेदी शुक्ल यजुर्वेद कर्मकांड ज्योतिष से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget