अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी


अनूपपुर/बिजुरी

जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र के कपिलधारा कॉलोनी में रहने वाले युवक अभिषेक धनवार (23) ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद मौके पर पहुंची बिजुरी पुलिस ने मौका पंचनामा बनाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये बिजुरी अस्पताल भिजवा दिया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपकर बिजुरी पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक रात्रि में सोने के लिए अपने कमरे में चला गया था, इसके बाद सुबह होने पर जब काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजे को खोलने का प्रयास किया। जहां खिड़की से देखा तो मृतक फांसी पर लटका हुआ मिला।

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक ने निकाली भव्य रैली 

सुभाष चंद्र बोस की मनाई गई जयंती और स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम 


अनूपपुर/अमरकंटक 

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली, पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर / उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनादादार वार्ड 15 स्कूल से आज सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में विशाल और भव्य भैया , बहनों द्वारा वाहन में सुभाष चंद्र बोस की छायाचित्र और स्कूल बैनर बच्चे हाथ में लिए नगर भ्रमण करते हुए साथ ही जय हिंद , सुभाषचंद्र बोस जी जयकारा लगाते हुए बच्चे आगे बढ़ रहे थे ।आज यह रैली वापस स्कूल पहुंच समाप्त की गई । स्कूल प्रांगण में पधारे मुख्य अतिथि व अन्य पधारे आगंतुक जनो द्वारा सुभाष चंद्र बोस छाया चित्र पर तिलक बंदन कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

मुख्य अतिथि प्रकाश द्विवेदी ने बच्चो को अपने उद्बोधन में कहा की यह कार्यक्रम पूर्व छात्रों के सानिध्य में आयोजित है जो देश के स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चन्द्र बोस जी की आज जयंती है । उनका ओज , स्वामी व्यक्तित्व , साहस , निष्ठा और नेतृत्व के धनी थे।

विशिष्ठ अतिथि अंबिका तिवारी जी ने बच्चो को बताया की सुभाष चंद्र बोस देश के स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक थे । उनके राष्ट्र के प्रति  त्याग और बलिदान की भावना ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा और दशा प्रदान की।

विशिष्ठ अतिथि नर्मदा जैन ने भी बच्चो को अपना उद्बोधन दिया । अंत में स्कूल प्राचार्य ने सभी आगंतुक जनो , स्कूल के पूर्व छात्रगण व भैया/ बहनों को अपना आभार प्रगट कर धन्यवाद प्रेषित किया । आज प्रमुख रूप से आकाश द्विवेदी , अंकित साहू , नित्त्यम तथा स्कूल के आचार्य गण , दीदी गण और बच्चे उपस्थित रहे।

संकल्प ग्रुप ऑफ कॉलेज में आयोजित किया गया ट्रैफिक अवेयरनेस प्रोग्राम


अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार  सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के निर्देशन में यातायात प्रभारी निरीक्षक ज्योति दुबे द्वारा आज संकल्प ग्रुप आफ कॉलेज अनूपपुर में यातायात नियमों के प्रचार प्रसार हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को समझाइए दी गई की दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय  सीट बेल्ट धारण करें यह आपकी सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। साथ ही शॉर्ट मूवी एवं प्रेजेंटेशन के माध्यम से ट्रैफिक सिग्नल,  रोड साइन, रोड मार्किंग, एक्सीडेंट के कारण, एवं बचाव हेतु सावधानी, राइट ऑफ वे, एमरजैंसी केयर, गुड समेरिटन योजना, के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों को रोड पर पैदल चलते समय यह रोड क्रॉस करते समय क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए एवं ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया इत्यादि बिंदुओं पर बच्चों से चर्चा की गई। कार्यक्रम में कॉलेज की छात्र एवं छात्राएं कॉलेज के प्रबंधक अंकित शुक्ला यातायात से आरक्षक योगेंद्र सिंह एवं गणेश यादव उपस्थित हुए।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget