सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक ने निकाली भव्य रैली 

सुभाष चंद्र बोस की मनाई गई जयंती और स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम 


अनूपपुर/अमरकंटक 

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली, पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर / उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनादादार वार्ड 15 स्कूल से आज सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में विशाल और भव्य भैया , बहनों द्वारा वाहन में सुभाष चंद्र बोस की छायाचित्र और स्कूल बैनर बच्चे हाथ में लिए नगर भ्रमण करते हुए साथ ही जय हिंद , सुभाषचंद्र बोस जी जयकारा लगाते हुए बच्चे आगे बढ़ रहे थे ।आज यह रैली वापस स्कूल पहुंच समाप्त की गई । स्कूल प्रांगण में पधारे मुख्य अतिथि व अन्य पधारे आगंतुक जनो द्वारा सुभाष चंद्र बोस छाया चित्र पर तिलक बंदन कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

मुख्य अतिथि प्रकाश द्विवेदी ने बच्चो को अपने उद्बोधन में कहा की यह कार्यक्रम पूर्व छात्रों के सानिध्य में आयोजित है जो देश के स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चन्द्र बोस जी की आज जयंती है । उनका ओज , स्वामी व्यक्तित्व , साहस , निष्ठा और नेतृत्व के धनी थे।

विशिष्ठ अतिथि अंबिका तिवारी जी ने बच्चो को बताया की सुभाष चंद्र बोस देश के स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक थे । उनके राष्ट्र के प्रति  त्याग और बलिदान की भावना ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा और दशा प्रदान की।

विशिष्ठ अतिथि नर्मदा जैन ने भी बच्चो को अपना उद्बोधन दिया । अंत में स्कूल प्राचार्य ने सभी आगंतुक जनो , स्कूल के पूर्व छात्रगण व भैया/ बहनों को अपना आभार प्रगट कर धन्यवाद प्रेषित किया । आज प्रमुख रूप से आकाश द्विवेदी , अंकित साहू , नित्त्यम तथा स्कूल के आचार्य गण , दीदी गण और बच्चे उपस्थित रहे।

संकल्प ग्रुप ऑफ कॉलेज में आयोजित किया गया ट्रैफिक अवेयरनेस प्रोग्राम


अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार  सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के निर्देशन में यातायात प्रभारी निरीक्षक ज्योति दुबे द्वारा आज संकल्प ग्रुप आफ कॉलेज अनूपपुर में यातायात नियमों के प्रचार प्रसार हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को समझाइए दी गई की दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय  सीट बेल्ट धारण करें यह आपकी सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। साथ ही शॉर्ट मूवी एवं प्रेजेंटेशन के माध्यम से ट्रैफिक सिग्नल,  रोड साइन, रोड मार्किंग, एक्सीडेंट के कारण, एवं बचाव हेतु सावधानी, राइट ऑफ वे, एमरजैंसी केयर, गुड समेरिटन योजना, के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों को रोड पर पैदल चलते समय यह रोड क्रॉस करते समय क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए एवं ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया इत्यादि बिंदुओं पर बच्चों से चर्चा की गई। कार्यक्रम में कॉलेज की छात्र एवं छात्राएं कॉलेज के प्रबंधक अंकित शुक्ला यातायात से आरक्षक योगेंद्र सिंह एवं गणेश यादव उपस्थित हुए।

केन्द्रीय विद्यालय मे "परीक्षा पे चर्चा" पेंटिंग प्रतियोगिता मे छात्रों ने दिखाया रचनात्मकता


अनूपपुर

परीक्षाओं की बारीकियों से जूझ रहे युवा दिमाग के जीवंत प्रदर्शन में, केंद्रीय विद्यालय जमुना कॉलरी ने आज एक अनूठी "परीक्षा पे चर्चा" पेंटिंग प्रतियोगिता मे सम्पूर्ण अनूपपुर जिले के छात्रों की मेजबानी किया। यह आयोजन, परीक्षा की चिंता और तनाव प्रबंधन पर राष्ट्रीय पहल के साथ मेल खाते हुए, 100 से अधिक छात्रों के लिए कला के माध्यम से अपने विचारों और भावनाओं को व्यक्त करने का एक मंच था। मुख्य अतिथि अरविंद कुमार राय, विद्यालय प्रबंध समिति प्रतिनिधि  और एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र  के कार्मिक प्रबंधक और प्राचार्य मनोज कुमार की उपस्थिति में आयोजित प्रतियोगिता से प्रतिभागियों के बीच रचनात्मकता और कल्पना की एक चिंगारी प्रज्वलित बनी।  "परीक्षा पे चर्चा" विषय के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्र,  चंद्रयान, विकसित भारत, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, आदित्य एल.1 और भारत की सफलता आदि विषयो पर छात्रों ने कैनवास पर सफलता के लिए अपनी चिंताओं, आकांक्षाओं और रणनीतियों को चित्रित करते हुए, परीक्षा के साथ अपने स्वयं के अनुभवों को समझने का अवसर मिला।

प्राचार्य मनोज कुमार ने कहा, "यह प्रतियोगिता केवल कलात्मक योग्यता के बारे में नहीं है।"  आत्म-विश्वास, दृढ़ता और चुनौतियों पर काबू पाने के बारे में मूल्यवान सबक भी सीखें।

मुख्य अतिथि अरविन्द कुमार राय ने "परीक्षा पे चर्चा" की कलात्मक व्याख्याओं को देखने की उत्सुकता व्यक्त की।  उन्होंने कहा, "यह पहल, छात्रों के भीतर और उनके तथा उनके गुरुओं के बीच, परीक्षा के दौरान खुले संचार और समझ को बढ़ावा देने की अपार क्षमता रखती है। मुझे विश्वास है कि इन युवा दिमागों की रचनात्मक अभिव्यक्तियाँ मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करेंगी और मार्ग प्रशस्त करेंगी तथा  परीक्षाओं के प्रति अधिक सकारात्मक और तनाव-मुक्त दृष्टिकोण विकसित होगा।

100 से अधिक प्रतिभागियों की उम्मीद के साथ, प्रतियोगिता रंगों और भावनाओं का एक जीवंत बहुरूपदर्शक बना।  जैसे-जैसे छात्र कैनवस पर अपना दिल उड़ेलते हैं, यह आयोजन न केवल कलात्मक जुनून को प्रज्वलित करने की उम्मीद करता है, बल्कि परीक्षा की तैयारियों और मानसिक कल्याण के बारे में रचनात्मक बातचीत भी शुरू करता है। प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर शिवांश मिश्रा, केंद्रीय विद्यालय जमुना कॉलरी, दूसरे स्थान पर सुरेंद्र सिंह , नवोदय अमरकंटक, तीसरे अनामिका सिंह, केंद्रीय विद्यालय अमरकंटक, चौथे नम्रता मरावी , केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर और पांचवें स्थान करुणा तांडिया , केंद्रीय विद्यालय अमरकंटक ने प्राप्त किया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget