भ्रष्टाचार एवं मजदूरी भुगतान को लेकर कांग्रेस ने किया जनपद के सामने धरना प्रदर्शन

*कांग्रेस ने दिया 3 दिन का दिया अल्टीमेटम, भुगतान नही हुआ तो जनपद में लगा देंगे ताला*


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत के सामने कांग्रेस कमेटी द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 05 माह से साबित 10 करोड़ मजदूरी भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन कर मजदूरों के हिट में सीघ्र ही मजदूरी दिलाने मुख्यमंत्री के नाम अनुबिभागीय दंडा अधिकारी को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।

*मजदूर दिन रात खून पसीना एक कर मजदूरी करता है फुन्देलाल*

पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को द्वारा कहा गया की मजदूर दिन रात खून पसीना एक कर मेहनत करता है और उनकी मजदूरी समय से नही दिया जाता समूचे क्षेत्र में ब्यापक रूप से भ्रस्टाचार फैला हुआ है जो हमारा निवाला छीनेगा उसका निवाला हम भी छीन लेंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के नाम छलावा किया जा रहा है शासकीय राशि का दुरुपयोग कर विकास के नाम महज खानापूर्ति कर अधिकारी कर्मचारी वाहवाही लूट रहे है।जब पैसा नहीं था तो काम क्यो करवा लिये 05 महीने से महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना का पैसा नही आया भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है 07 फरवरी से विधानसभा सत्र चालू हो रहा है हम वहाँ भी आवाज उठाऐंगे बेरोजगारी भुखमरी भी चरम सीमा पर है लोग पलायन कर रहे है पढ़े लिखे युवक युवती दर दर की ठोकरे खा रहे है पुष्पराजगढ़ में लंबे समय से पदस्थ अधिकारी कर्मचारी चारागाह बना लिये है बगैर कमीशन लिए कोई काम नही करते। पटना से सरई पहुँच मार्ग जो 05 वर्षो से अधूरा पड़ा है लोगो का जीना दूभर हो गया है आवागमन पूरी तरह चौपट है।

*03 दिवस में मजदूरों का लंबित मजदूरी भुगतान नहीं हुआ तो ताला लगा देंगे*

विधायक फुन्देलाल सिंह द्वारा 03 दिन का अल्टीमेटम देते हुये कहा की आज धरना का नाम सुनते ही सीईओ भाग गया है अगर 03 दिवस में मजदूरों की लंबित मजदूरी भुगतान नही हुआ तो ताला लगा देंगे शासन द्वारा प्रदाय की जा रही योजनाएं बृद्धावस्था पेंशन निराश्रित पेंशन विकलांग पेंशन नहीं दिया जा रहा है। वर्षो से काबिज गरीब आदिवासी परिवारों को वन अधिकार का पट्टा नही दिया जा रहा है।

*धर्म के नाम राजनीति बंद करो रमेश सिंह*

 जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश सिंह द्वारा अपने उदबोधन में कहा की भाजपा धर्म के नाम राजनीति कर छल कपट षड्यंत्र रचकर सरकार बनाते है विकसित भारत की परिकल्पना करते है सड़क बिजली पानी शिक्षा से आज भी पुष्पराजगढ़ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र दंस झेल रहा है और भाजपा सरकार विकास यात्रा के नाम दिखावा कर शासकीय योजनाओं पर हुए भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने का काम कर रही है अगर वास्तविक विकास चाहते है तो मनरेगा के मजदूरों को 06 माह से मजदूरी क्यो नही दिये।।

*धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित*

भारत जोड़ो न्याय यात्रा धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सिंह कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष पांडेय गुड्डू चौहान राजन राठौर राजीव सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत जैतहरी जिला पंचायत सदस्य भुवनेश्वरी सिंह जनपद सदस्य प्रतिभा पांडेय सुखराम सिंह कोदू राठौर सत्येंद्र दुवे पोसलाल श्याम माखन नायक गोरे सिंह अनंतराम मुनीम सिंह बीरू तम्बोली सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कायाकल्प अभियान के तहत सीसी सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का मंत्री दिलीप जायसवाल ने किया भूमिपूजन 


अनूपपुर/डूमर कछार

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामलला के भव्य एवं दिव्य मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर नगर परिषद डूमरकछार अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के तहत भजन, कीर्तन, शोभा यात्रा के साथ ही अयोध्या के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखने के लिए आवश्‍यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में विध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार चौरसिया, उपाध्यक्ष कंचना मेहता, समाजसेवी प्रेमचंद्र यादव, आधाराम वैश्‍य, रवि सिंह, जितेन्द्र चौहान, रंजीत वर्मा, बिड्डू कृष्णानंद शर्मा, महेश चौहान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेन्द्र कुशवाहा, उपयंत्री शिवराम इड़पाचे, सुनीता सिंह, राजेश कलशा, बृजमोहन सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल रहे।मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने इस अवसर पर नगर परिषद डूमरकछार के वार्ड क्र. 01 से 09 के मध्य कायाकल्प अभियान 2.0 के अंतर्गत सीसी सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य लागत 52 लाख का भूमिपूजन किया गया।

*श्रीराम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर राममय हुआ डूमरकछार*

22 जनवरी को मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम जी कि प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या मे संपन्न हुआ प्राण प्रतिष्ठा समारोह दोपहर 12:20 बजे भगवान विष्णु की प्रार्थना के साथ प्रारंभ हुआ जिसमे पीएम श्री नरेन्द्र मोदी ने ''प्राण प्रतिष्ठा'' का अनुष्ठान किया इस अवसर पर  डूमरकछार नगर परिषद राममय हुआ नगर मे विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गये। जिसमे शोभायात्रा,कलश यात्रा एवं भजन किर्तन शामिल रही। कार्यक्रम के श्रृंखला मे प्रात:10 बजे वार्ड क्रं 02 से भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा प्रारंभ हुई जो पूरे नगर भ्रमण किया गया। वही समय प्रात: 11बजे श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण कार्यक्रम मुख्य पण्डाल परिसर मे भक्तजन,वरिष्ठजनो द्वारा देखा व सुना गया।


अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा को दिखाया गया लाइव, हुई महाआरती व जमकर आतिशबाजी

*नर्मदा मंदिर प्रांगण में चला विशाल भंडारा , राम भक्तो की रही भारी भीड़*


अनूपपुर/अमरकंटक                 

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज अयोध्या में श्रीरामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर अमरकंटक में आज नर्मदा मंदिर प्रांगण में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से नगर वासियों को अयोध्या में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लाइव लोगो ने देखा । अमरकंटक मंदिर प्रांगण में राम जानकी मंदिरों को खूब सजाया गया था और वस्त्र , पुष्पों से सुसज्जित कर पूजन अर्चन भाव भक्ति से किया गया । उसके बाद मंदिर प्रांगण में ही कन्या पूजन कर आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया , जो देर शाम तक प्रसाद का वितरण चलता रहा । पुष्पराजगढ़ एसडीएम और नगर परिषद सीएमओ ने मंदिर प्रांगण में चल रही पंगत में बड़ी प्रसन्नता के साथ प्रसाद वितरण कर लोगो को भोजन प्रसाद पवाया । शाम सात बजे नर्मदा उद्गम कुंड में आज महाआरती का भी आयोजन किया गया था , जिसमे नर्मदा मंदिर पुजारीयो द्वारा महाआरती की गई । जिसमे नगर वासीयो के आलावा दूर दराज से आएं पर्यटक , यात्रीगण ,परिक्रमावासी , स्कूली बच्चे , नगरवासीगण भारी संख्या में महाआरती का आनंद प्राप्त किये और अंत में जय जय सियाराम के जयघोष से नर्मदा प्रांगण गुंजायमान हो रहा था । मां नर्मदा मंदिर व अन्य जगहों पर भव्य रंगोली बनाया गया था जिसके बीचों बीच जय श्री राम , जय शिव शंकर अंकित किया गया था । मंदिर प्रांगण के अलावा नगर में रंगोली , सजावट , लाईटिंग , सायं काल दीप प्रज्वलित कर दीपावली जैसा महोत्सव मनाया जा रहा था । मंदिर प्रांगण में भी लाईटिंग से साज सज्जा कि गई है , जिससे मंदिर प्रांगण रोशनी से जगमगा रहा है । मानो दीपावली मनाई जा रही हो।

अमरकंटक की ह्रदय स्थली स्थित पुष्कर सरोवर रामघाट में एक दिन पूर्व रविवार को शायं काल नगर परिषद की ओर से लाईटिंग द्वारा सजा कर नदी के बीचोबीच जय श्रीराम अंकित कर भव्यता से दर्शाया गया था , जो एक भव्यता की तस्वीर निखर रही थी । देखने वाले लोग जय श्री राम बोले बगैर रूक नहीं पा रहे थे।

पुष्पराजगढ़ एसडीएम ने महाआरती बाद उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा उपस्थित सभी नागरीकगण , दर्शनार्थी , पुजारीगण , कर्मचारीगण , पत्रकार बंधु अन्य सभी को 14 जनवरी के बाद से आज अंतिम दिवस 22 जनवरी तक जिन्होंने अपना सहयोग प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से अपनी सेवाए प्रदान किए उन सभी जनों को हम आभार व्यक्त करते है और आगे भी ऐसे कार्यों हेतु सहयोग प्राप्त होता रहेगा।

आज अयोध्या श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर अमरकंटक में आयोजित लाइव प्रसारण , विशाल नगर भंडारे  तथा शायं कालीन महाआरती और दीपदान में उपस्थित पुष्पराजगढ़ एसडीएम श्री दीपक पाण्डेय , नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते , उपयंत्री देवल सिंह बघेल , थाना प्रभारी कलीराम परते , अमरकंटक पटवारी अश्वनी तिवारी , नर्मदा मंदिर पुजारी कामता प्रसाद द्विवेदी , रूपेश द्विवेदी , धनेश द्विवेदी , राजेश द्विवेदी , गणेश पाठक , राम गोपाल द्विवेदी , प्रकाश द्विवेदी , दिनेश द्विवेदी , अभिषेक द्विवेदी , रोशन पनारिया , अंबिका तिवारी , प्रभा पनारिया , मीना सोनवानी , बबिता सिंह ,उषा पांडेय , जितेंद्र तिवारी , मारकंडे शर्मा , जितेंद्र द्विवेदी , आशीष शर्मा , पत्रकार श्रवण उपाध्याय , उमाशंकर पांडे आदि प्रमुख रूप से सभी कार्यक्रमों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान की।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget