भ्रष्टाचार की चारागाह बनी पंचायत, मनरेगा की राशि का दुरुपयोग, खेत तालाब बना कमाई का जरिया


अनूपपुर/ कोतमा 

अनूपपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत फुलकोना का मामला सामने आया है कि दिनेश मिश्रा के नाम से खेत तालाब स्वीकृत हुई है जिसकी लागत राशि लगभग चार लाख 86 हजार रुपए बताई जा रहा है । जहां पर 35 से 40 मीटर की लंबाई चौड़ाई होनी चाहिए पर देख कर ऐसा लगता है कि 20 से 25 मीटर की लंबाई चौड़ाई खेत तालाब बनाई गई है। और जमकर मनरेगा के तहत फर्जी हाजिरी लगाकर अपने पूरे परिवार के नाम से खेत तालाब में शासन की राशि को खुला दुरुपयोग किया जा रहा है जिसका जॉब कार्ड नंबर 106 है। और एक जॉब कार्ड नंबर 106-A है। जिसका पूरे परिवार का नाम दिनेश मिश्रा, ललिता, विभा, दिवाकर, गजेंद्र मिश्रा, यह पूरे परिवार मनरेगा के तहत फर्जी हाजिरी लगाकर पंचायत से लाभ ले रहे हैं। पंचायत के जिम्मेदार द्वारा इस परिवार को भ्रष्टाचार करने के लिए पूरी छूट दे दी गई है। ऐसा लगता है कि पंचायत इनकी बपौती राज बन चुकी है और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जहां पर खेत तालाब दिनेश मिश्र के नाम से स्वीकृत हुई है यह जमीन विवादित बताई जा रहा है फिर भी पंचायत द्वारा यह कार्य को रोका नही गया इससे यह साबित होता है कि इनकी दबंगई के आगे पंचायत भी नसमस्तक है पंचायत के सर्वे सर्वा है अपने आपको ठेकेदार समझता है आखिर ऐसे दबंग पर नकेल कब लगेगी की ऐसे ही उनकी दबंगई चलता ही रहेगा और आगे भ्रष्टाचार करते ही रहेंगे।

ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर बहू को जहर देकर जान से मारने का किया प्रयास


अनूपपुर

जिले के आदिवासी बाहुल्य पुष्पराजगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भेजरी नोनघाटी के ग्राम ददराटोला में एक नवविवाहिता को उसके ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर जहर देकर जान से करने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है जो अति निंदनीय घटना है।

*यह है मामला*

उक्त घटना के विषय में नव विवाहिता के पिता अयोध्या प्रसाद चंद्रवंशी निवासी ग्राम बहपुर के द्वारा मीडिया के समक्ष जानकारी देते हुए बताया कि मेरी पुत्री का नाम अंबू देवी चंद्रवंशी पति भानु चंद्रवंशी है जो अपने ससुराल ग्राम ददरा टोला भेजरी में निवास करती है जिसकी शादी विगत पिछले 1 वर्ष पूर्व मेरे द्वारा की गई थी जिसे उसके पति सास ससुर एवं चाची सास के द्वारा अत्यधिक दहेज मांग कभी मोटरसाइकिल तो कभी सोना चांदी के आभूषण और भी बहुमूल्य सामग्रियों का मांग करते हुए प्रताड़ित किया जाता रहा है और मारपीट भी किया जाता रहा है लेकिन मैं सोचा कि बिटिया है चल जाए कोई परेशानी ना हो लेकिन बड़ी मुश्किल हो गई जब खाने के साथ ससुराल पक्ष के परिवार द्वारा जहर देकर जान से मारने का प्रयास किया गया मुझे इस विषय में जब जानकारी हुई तो मैं बेटी के ससुराल पहुंचा तो वह खून की उल्टियां कर रही थी और तब तक एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं थी तो मैं अपनी बेटी को अपने पीठ पर लादकर लगभग 1 किलोमीटर अमरकंटक रोड पर लेकर आया तब एम्बुलेंस और डायल हंड्रेड की मदद से ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्र ग्राम पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकों के द्वारा हालत गंभीर होने के कारण जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर कर दिया गया जहां पर कल रात्रि से उपचार चल रहा है अभी भी बेटी की हालत ठीक नहीं है।

*मामला दर्ज करने में पुलिस ने की आनाकानी*

प्रताड़ित के परिजनों का कहना है कि जब हमारे द्वारा जिला चिकित्सालय के पुलिस सहायता केंद्र में उक्त विषय की जानकारी देते हुए मामला दर्ज करने की बात कही तो उनके द्वारा हमें अमरकंटक क्षेत्र थाना का घटना होने के कारण वहां जाकर मामला दर्ज करने को कहा गया जिस पर मेरी पत्नी दिनांक 21 जनवरी 2024 को ऐसी स्थिति में भी अनूपपुर से बस के द्वारा रवाना हुई है।

*इनका कहना है*

कल रात्रि को उनके द्वारा इस विषय में जानकारी दिया गया था अमरकंटक थाना क्षेत्र में मामला दर्ज की जानकारी डायल हंड्रेड द्वारा कल दी जा चुकी होगी वही मामला यह दर्ज कर सकते हैं।

*प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र जिला चिकित्सालय अनूपपुर*

अभी मरीज की स्थिति कल से सुधार व ठीक है प्रताड़ना का मामला परिजन बता रहे हैं इस विषय में पुलिस को जानकारी दी जा रही है आगे की कार्रवाई करेंगे।

*डॉ दीपक बघेल जिला चिकित्सालय अनूपपुर*

तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत चार घायल अस्पताल ने भर्ती


शहडोल

तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई  तो वहीं चार गंभीर घायल है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के झगरहा की है। घटना के बाद स्थानी लोगों ने पुलिस की डायल हंड्रेड को मामले की जानकारी दी लेकिन पुलिस की डायल हंड्रेड घटनास्थल तक नहीं पहुंची, हंड्रेड डायल रास्ते में ही खराब हो गई। 108 मौके पर पहुंची और घायलों को मेडीकल कॉलेज  में लाकर भर्ती कराया है। जहां घायलों का इलाज शुरू हो गया है।  जानकारी के अनुसार अंतरा से शहडोल की ओर कार में सवार हो कर पांच युवक आ रहे थे, तभी रास्ते में झगरहा के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें सवार शुभम उपाध्याय उम्र 21 वर्ष की मौत हो गई है। वहीं घायलों में संदीप सिंह, हरपाल, शुभम सोनी, साहिल प्रजापति शामिल है।पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि सभी युवक शहडोल के रहने वाले हैं, अंतरा से कार में सवार होकर पांचो युवक शहडोल आ रहे थे। तभी रास्ते में पेड़ से कार टकरा गई। जिसकी जानकारी स्थानी लोगों ने पुलिस की डायल हंड्रेड के साथ-साथ 108 एंबुलेंस को भी दी, 108 मौके पर पहुंची और सभी घायलों को लाकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। वही शुभम उपाध्याय को डॉक्टरो ने मृत्यु घोषित कर दिया, एवं चार  घायलों का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।

*कोतवाली की डायल 100 नहीं पहुंच पाई मौके पर*

घटना के बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस की डायल हंड्रेड को दी, भोपाल कंट्रोल से घटना कोतवाली क्षेत्र की होने पर कोतवाली की  हंड्रेड डायल को भोपाल से सुचना मिली की सड़क हादसे में कुछ लोग घायल है। मौके के लिए  हैंडेड डायल निकली लेकिन रास्ते में ही खराब हो गई। जिसकी वजह से पुलिस की डायल हंड्रेड घटनास्थल तक नहीं पहुंची। गनीमत रही कि लोगों ने 108 को भी मामले की खबर दी थी 108 मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल तक पहुंचा।

हंड्रेड डायल मौके पर नहीं पहुंची जिसकी खबर कोतवाली थाना प्रभारी को  लगी तब कोतवाली की पेट्रोलिंग टीम में तैनात पुलिस अधिकारी घटना स्थल पहुंचे जब यह अधिकारी मौके पर पहुंचे तो सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया जा चुका था।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget