आबकारी विभाग ने घर में दी दबिश, 7 हजार की अवैध शराब जप्त


अनूपपुर/भालूमाड़ा

अनूपपुर जिले के भालूमाडा जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत लंबे समय से गली मोहल्लो मे अवैध देशी अंग्रेजी शराब बेचने वालो की संख्या दर्जनो मे है जिसे लेकर लगातार आबकारी विभाग को कुंभकर्णी नींद से जगाने का प्रयास लंबे समय से किया जाता रहा जिसे लेकर लंबे समय बाद ही सही मगर आबकारी विभाग के दस्ते ने देर से ही सही मगर कार्यवाही की मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर शाम लगभग 6 बजे के आसपास जमुना कालरी मे शासकीय विद्यालय के पीछे पवन द्विवेदी निवासी जमुना कालरी वार्ड नंबर 5 के घर पर दबिश दी गयी थी जिसमे पवन के घर से अंग्रेजी शराब गोवा, ब्लूचिप, रम, आर एस सहित बियर की लगभग 42 बोतल जब्त कर कार्यवाही की गयी जब्त शराब की कीमत लगभग 7000 रूपये बताई जा रही है, मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत देशी अंग्रेजी शराब दुकान के सामने नाश्ते के ठेले की आड़ मे लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार करने वाले मुन्नालाल साहू को शराब सहित गिरफ्तार किया गया जिसमें कई ब्रांड के अंग्रेजी शराब जप्त की गयी जिसकी कीमत लगभग 3500 रुपये के आसपास बताई जा रही है।

पानी गिरने के बाद शीतलहर लहर की चपेट में जिला, ठंड व कोहरे ने बढ़ाई ठिठुरन

*दो दिनों तक कोहरे की चादर से ढका रह सकता है पूरा जिला, ठंड से लोग परेशान*


अनूपपुर

लगातार दो दिनों से शीतलहर से लोगों को खूब ठिठुराया रहा है। सुबह ही घना कोहरा छाया रहा। दोपहर हल्की धूप कुछ छड़ के लिए दिखाई दी, जिला मुख्यालय अनूपपुर में हल्की बूंदाबांदी हुई हैं। पवित्र नगरी अमरकंटक में दोपहर के बाद रूक-रूक कर हल्की बारिश हो रहीं हैं। इस बीच सर्द हवाओं के चलते ठंड ने लोगों को हलाकान कर रखा। खासकर स्कूली बच्चे कंपकंपाते हुए पढ़ाई के लिए पहुंचे। दफ्तर व प्रतिष्ठान जाने वाले कामकाजी लोग भी ठिठुरते नजर आए। मौसम की मार से हर कोई पस्त रहा। दिन का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर 12 डिग्री दर्ज किया गया है। गिरावट का मुख्य कारण देर तक कोहरे के साथ ही चली सर्द हवाएं बताई गई हैं। वहीं दूसरी तरफ रात्रि का न्यूनतम तापमान भी 11 डिसे. रहा। 24 घंटे में कोहरे की वजह से सूरज के दर्शन नहीं हुए हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह नजरा अभी दो दिनों तक रहने के असार हैं।

अनूपपुर जिले में दो दिनों से ही मौसम में बदलाव है। काले बादल छाए हुए। कड़ाके की ठंड के बीच जिला मुख्यालय अनूपपुर में हल्की बूंदाबांदी होने के बाद ठंड बढ़ गई हैं। पवित्र नगरी अमरकंटक में दोपहर के बाद रूक-रूक कर बारिश होने के बादलोगों को और अधिक ठंड का सामना करना पड़ रहा हैं। लोग घरों में कैद होने को मजबूर है और अलाव का सहारा ले रहे हैं। दो दिनों से जिला मुख्यालय सहित जिले के कोतमा, बिजुरी, राजेंद्रग्राम, अमरकंटक में भी काले बादल छाए हुए हैं। जिले में शीत लहर भी चल रहा है। इसकी वजह से ठंडी में और इजाफा हो गया हैं।

जिले के अमरकंटक क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी रूक-रूक के हो रहीं है। बूंदाबांदी के कारण ठंड और बढ़ गई हैं। अमरकंटक में चारों तरफ घना कोहरा छाए हुआ हैं। जो पर्यटकों को और आकर्षित कर रहा हैं।

बहू से मारपीट व बलात्कार करने पर चाचा ससुर को 20 वर्ष व सह अभियुक्त को 1 वर्ष की सजा


अनूपपुर

द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूपपुर, आर.पी. सेवेतिया की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा 354, 506, 323, 376, 120बी, 34 भादवि के आरोपी 37 वर्षीय गिरजा सिंह गोंड, निवासी ग्राम सकरा को चाचा ससुर को बहू से बलात्कार एवं मारपीट का दोषी पाते हुए 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल छह हजार रू. अर्थदण्ड एवं सह अभियुक्त 43 वर्षीय भारत सिंह गोंड निवासी ग्राम सकरा डोंगरीटोला को 01 वर्ष के सश्रम कारावास एवं एक हजार रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की।

न्यायालयीन निर्णय की जानकारी देते हुए लोक अभियोजक ने बताया कि 20 सितंबर 2020 को पीडिता अपने 17 वर्षीय पुत्र के साथ खेत पर काम कर रही थी, और पुत्र निस्तार के लिए बोलकर चला गया था, उसी दौरान आरोपित गिरजा वहां आया और उसने पीडिता के साथ छेड़-छाड़ करते हुए गलत काम किया, इसी बीच पीडिता का लडका बीच-बचाव करने दौडा तो आरोपित गिरजा एवं उसके भाई ने उसके साथ मार- पीट की, जिसे देखकर उसका पति भी मौके पर आया, तो आरोपित वहां से भाग गये, पीडिता द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में शिकायत दर्ज कराये जाने पर पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर प्रथम सूचना प्रतिवेदन लेखबद्ध करते हुए प्रकरण को विवेचना में लिया। पुलिस द्वारा अनुसंधान समाप्ति पर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय द्वारा दोनो आरोपी को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget