तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत चार घायल अस्पताल ने भर्ती


शहडोल

तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई  तो वहीं चार गंभीर घायल है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के झगरहा की है। घटना के बाद स्थानी लोगों ने पुलिस की डायल हंड्रेड को मामले की जानकारी दी लेकिन पुलिस की डायल हंड्रेड घटनास्थल तक नहीं पहुंची, हंड्रेड डायल रास्ते में ही खराब हो गई। 108 मौके पर पहुंची और घायलों को मेडीकल कॉलेज  में लाकर भर्ती कराया है। जहां घायलों का इलाज शुरू हो गया है।  जानकारी के अनुसार अंतरा से शहडोल की ओर कार में सवार हो कर पांच युवक आ रहे थे, तभी रास्ते में झगरहा के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें सवार शुभम उपाध्याय उम्र 21 वर्ष की मौत हो गई है। वहीं घायलों में संदीप सिंह, हरपाल, शुभम सोनी, साहिल प्रजापति शामिल है।पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि सभी युवक शहडोल के रहने वाले हैं, अंतरा से कार में सवार होकर पांचो युवक शहडोल आ रहे थे। तभी रास्ते में पेड़ से कार टकरा गई। जिसकी जानकारी स्थानी लोगों ने पुलिस की डायल हंड्रेड के साथ-साथ 108 एंबुलेंस को भी दी, 108 मौके पर पहुंची और सभी घायलों को लाकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। वही शुभम उपाध्याय को डॉक्टरो ने मृत्यु घोषित कर दिया, एवं चार  घायलों का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।

*कोतवाली की डायल 100 नहीं पहुंच पाई मौके पर*

घटना के बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस की डायल हंड्रेड को दी, भोपाल कंट्रोल से घटना कोतवाली क्षेत्र की होने पर कोतवाली की  हंड्रेड डायल को भोपाल से सुचना मिली की सड़क हादसे में कुछ लोग घायल है। मौके के लिए  हैंडेड डायल निकली लेकिन रास्ते में ही खराब हो गई। जिसकी वजह से पुलिस की डायल हंड्रेड घटनास्थल तक नहीं पहुंची। गनीमत रही कि लोगों ने 108 को भी मामले की खबर दी थी 108 मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल तक पहुंचा।

हंड्रेड डायल मौके पर नहीं पहुंची जिसकी खबर कोतवाली थाना प्रभारी को  लगी तब कोतवाली की पेट्रोलिंग टीम में तैनात पुलिस अधिकारी घटना स्थल पहुंचे जब यह अधिकारी मौके पर पहुंचे तो सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया जा चुका था।

भगवान राम का भक्त 800 किलोमीटर पैदल उल्टा चलकर पहुचेगा अयोध्या धाम


अनूपपुर

छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ निवासी युवक अनूपपुर पहुंचा। इस रामभक्त ने उल्टा चलकर अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने की प्रतिज्ञा की है। उल्टा चलकर अयोध्या की यात्रा करने वाला रामभक्त अनूपपुर पहुंचा। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान रामलला के मंदिर का उद्घाटन होना है। इसमें सभी अपनी आस्था के अनुरूप इस पर्व को मनाने में जुटे हुए हैं। इसी तरह छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ निवासी युवक अनूपपुर पहुंचा। इसने उल्टा चलकर अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने की प्रतिज्ञा की है।

युवक मेहुल लखानी ने बताया कि डोंगरगढ़ से यात्रा प्रारंभ की है। प्रभु श्री राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या धाम पहुंचना है। इसके लिए रोज उल्टा चल रहे हैं। युवक ने बताया कि 22 तारीख को उद्घाटन होना है, लेकिन आमजन के लिए उस दिन मंदिर में प्रवेश वर्जित रहेगा। लगभग 300 किलोमीटर की यात्रा वह पूर्ण कर चुके हैं तथा शेष 500 किलोमीटर की यात्रा बाकी है, जिसे वह कुछ दिन में पूरी कर लेंगे और तब तक अयोध्या में इतनी भीड़ नहीं रहेगी और आराम से वह रामलला के दर्शन करेंगे।

चारपहिया वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, घायल अस्पताल में भर्ती


अनूपपुर

भरत यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम खमरिया खमरिया निवासी अनूपपुर को पुराने आरटीओ ऑफिस के पास मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी सामने से आ रहे चार पहिया वाहन ने मारी ठोकर जिसके कारण मोटरसाइकिल से गिर गए शरीर ने कई जगह चोट आने के कारण जिला चिकित्सालय अनूपपुर में कराया गया भर्ती, जहाँ पर घायल का इलाज जारी हैं। मामले की सूचना अस्पताल चौकी में दी है पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गई है।



MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget