पानी गिरने के बाद शीतलहर लहर की चपेट में जिला, ठंड व कोहरे ने बढ़ाई ठिठुरन

*दो दिनों तक कोहरे की चादर से ढका रह सकता है पूरा जिला, ठंड से लोग परेशान*


अनूपपुर

लगातार दो दिनों से शीतलहर से लोगों को खूब ठिठुराया रहा है। सुबह ही घना कोहरा छाया रहा। दोपहर हल्की धूप कुछ छड़ के लिए दिखाई दी, जिला मुख्यालय अनूपपुर में हल्की बूंदाबांदी हुई हैं। पवित्र नगरी अमरकंटक में दोपहर के बाद रूक-रूक कर हल्की बारिश हो रहीं हैं। इस बीच सर्द हवाओं के चलते ठंड ने लोगों को हलाकान कर रखा। खासकर स्कूली बच्चे कंपकंपाते हुए पढ़ाई के लिए पहुंचे। दफ्तर व प्रतिष्ठान जाने वाले कामकाजी लोग भी ठिठुरते नजर आए। मौसम की मार से हर कोई पस्त रहा। दिन का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर 12 डिग्री दर्ज किया गया है। गिरावट का मुख्य कारण देर तक कोहरे के साथ ही चली सर्द हवाएं बताई गई हैं। वहीं दूसरी तरफ रात्रि का न्यूनतम तापमान भी 11 डिसे. रहा। 24 घंटे में कोहरे की वजह से सूरज के दर्शन नहीं हुए हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह नजरा अभी दो दिनों तक रहने के असार हैं।

अनूपपुर जिले में दो दिनों से ही मौसम में बदलाव है। काले बादल छाए हुए। कड़ाके की ठंड के बीच जिला मुख्यालय अनूपपुर में हल्की बूंदाबांदी होने के बाद ठंड बढ़ गई हैं। पवित्र नगरी अमरकंटक में दोपहर के बाद रूक-रूक कर बारिश होने के बादलोगों को और अधिक ठंड का सामना करना पड़ रहा हैं। लोग घरों में कैद होने को मजबूर है और अलाव का सहारा ले रहे हैं। दो दिनों से जिला मुख्यालय सहित जिले के कोतमा, बिजुरी, राजेंद्रग्राम, अमरकंटक में भी काले बादल छाए हुए हैं। जिले में शीत लहर भी चल रहा है। इसकी वजह से ठंडी में और इजाफा हो गया हैं।

जिले के अमरकंटक क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी रूक-रूक के हो रहीं है। बूंदाबांदी के कारण ठंड और बढ़ गई हैं। अमरकंटक में चारों तरफ घना कोहरा छाए हुआ हैं। जो पर्यटकों को और आकर्षित कर रहा हैं।

बहू से मारपीट व बलात्कार करने पर चाचा ससुर को 20 वर्ष व सह अभियुक्त को 1 वर्ष की सजा


अनूपपुर

द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूपपुर, आर.पी. सेवेतिया की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा 354, 506, 323, 376, 120बी, 34 भादवि के आरोपी 37 वर्षीय गिरजा सिंह गोंड, निवासी ग्राम सकरा को चाचा ससुर को बहू से बलात्कार एवं मारपीट का दोषी पाते हुए 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल छह हजार रू. अर्थदण्ड एवं सह अभियुक्त 43 वर्षीय भारत सिंह गोंड निवासी ग्राम सकरा डोंगरीटोला को 01 वर्ष के सश्रम कारावास एवं एक हजार रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की।

न्यायालयीन निर्णय की जानकारी देते हुए लोक अभियोजक ने बताया कि 20 सितंबर 2020 को पीडिता अपने 17 वर्षीय पुत्र के साथ खेत पर काम कर रही थी, और पुत्र निस्तार के लिए बोलकर चला गया था, उसी दौरान आरोपित गिरजा वहां आया और उसने पीडिता के साथ छेड़-छाड़ करते हुए गलत काम किया, इसी बीच पीडिता का लडका बीच-बचाव करने दौडा तो आरोपित गिरजा एवं उसके भाई ने उसके साथ मार- पीट की, जिसे देखकर उसका पति भी मौके पर आया, तो आरोपित वहां से भाग गये, पीडिता द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में शिकायत दर्ज कराये जाने पर पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर प्रथम सूचना प्रतिवेदन लेखबद्ध करते हुए प्रकरण को विवेचना में लिया। पुलिस द्वारा अनुसंधान समाप्ति पर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय द्वारा दोनो आरोपी को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

जिला यातायात निरीक्षक पद पर सूबेदार ज्योति दुबे ने किया पदभार ग्रहण


अनूपपुर

जिला यातायात थाना अनूपपुर में यातायात निरीक्षक के पद पर सूबेदार ज्योति दुबे ने 20 जनवरी शनिवार को पदभार ग्रहण किया है। जहां उन्होने पदभार ग्रहण करने के बाद यातायात थाना के स्टाॅफ से भेंट कर उनका परिचय प्राप्त किया, जहां यातायात स्टाॅफ द्वारा उनका स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होने जिले की यातायात व्यवस्था को बनाये रखने के लिए यातायात के बेहतर संचालन के संबंध में स्टाॅफ के साथ बिन्दुवार चर्चा की। 

इस दौरान यातायात प्रभारी ज्योति दुबे ने बताया कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ ही लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। समझाईष के बाद बाद भी यातायात नियमों का पालन नही करनेया उल्लघंन करने वाले वाहन चालको पर कार्यवाही की जाएगी। यातायात बाधित होने वाले जगहों पर जाम की स्थिति ना हो इसके लिए आगामी रणनीति बनाकर आमजनों को बेहतर व्यवस्था दी जाएगी। उन्होने कहा कि दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट लगाने, अपने अपने वाहनों से संबंधित दस्तावेज अपने पास रखने तथा चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट को उपयोग करने की उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके लिए वाहन चालको सहित आमजनों को इसके लिए प्रेरित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सूबेदार ज्योति दुबे की पदस्थापना जिला पन्ना से यातायात निरीक्षक जिला सागर के पद पर की गई थी, जहां उनकी पदस्थापना  में आंशिक संशोधन करते हुए उन्हे यातायात निरीक्षक जिला अनूपपुर पदस्थ किया गया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget