जिला यातायात निरीक्षक पद पर सूबेदार ज्योति दुबे ने किया पदभार ग्रहण


अनूपपुर

जिला यातायात थाना अनूपपुर में यातायात निरीक्षक के पद पर सूबेदार ज्योति दुबे ने 20 जनवरी शनिवार को पदभार ग्रहण किया है। जहां उन्होने पदभार ग्रहण करने के बाद यातायात थाना के स्टाॅफ से भेंट कर उनका परिचय प्राप्त किया, जहां यातायात स्टाॅफ द्वारा उनका स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होने जिले की यातायात व्यवस्था को बनाये रखने के लिए यातायात के बेहतर संचालन के संबंध में स्टाॅफ के साथ बिन्दुवार चर्चा की। 

इस दौरान यातायात प्रभारी ज्योति दुबे ने बताया कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ ही लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। समझाईष के बाद बाद भी यातायात नियमों का पालन नही करनेया उल्लघंन करने वाले वाहन चालको पर कार्यवाही की जाएगी। यातायात बाधित होने वाले जगहों पर जाम की स्थिति ना हो इसके लिए आगामी रणनीति बनाकर आमजनों को बेहतर व्यवस्था दी जाएगी। उन्होने कहा कि दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट लगाने, अपने अपने वाहनों से संबंधित दस्तावेज अपने पास रखने तथा चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट को उपयोग करने की उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके लिए वाहन चालको सहित आमजनों को इसके लिए प्रेरित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सूबेदार ज्योति दुबे की पदस्थापना जिला पन्ना से यातायात निरीक्षक जिला सागर के पद पर की गई थी, जहां उनकी पदस्थापना  में आंशिक संशोधन करते हुए उन्हे यातायात निरीक्षक जिला अनूपपुर पदस्थ किया गया।

पीआरटी महाविद्यालय द्वारा धूम धाम से निकाली गई भगवान श्री राम की शोभा यात्रा

*22 जनवरी को नगर के हर ग्राम मोहल्ले में स्थित मंदिरों पर पूजा अर्चना कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे - कैबिनेट मंत्री राम लाल रौतेल*


अनुपपुर

नगर में संचालित पण्डित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय के द्वारा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में होने जा रही श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा निमित्त भव्य शोभा यात्रा आज शनिवार को धूमधाम के साथ निकाली गई।

भगवान श्री राम की शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर से शंकर मंदिर चौक फिर पुनः वापस महाविद्यालय आकर सम्पन्न हुई।

शोभा यात्रा के दौरान भगवान प्रभु राम के नारों गूंज उठा पूरा नगर और राममय वातावरण हो गया। शोभा यात्रा का जगह - जगह नगरवासियों ने पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया । महाविद्यलाय के विद्यार्थियों ने जन मानस को तिलक लगाकर 22 जनवरी 2024 को हर घर में कम कम 21 दिए जलाने का भी आग्रह किया । शोभा- यात्रा में सभी छात्र - छात्राएं भगवा वस्त्र पहनकर चल रहे थे और सम्पूर्ण पथ को राम मय कर रहे थे।  शोभा यात्रा में विद्यार्थियों के साथ नगर के कुछ गणमान्य नागरिक और  कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष राम लाल रौतेल भी शामिल थे।  रौतेल जी ने  बताया कि श्री रामलला के  प्राण प्रतिष्ठा  पूरे भारत वर्ष  में 22 जनवरी 2024  को नगर के हर ग्राम ,मोहल्ले में स्थित मंदिरों पर पूजा अर्चना कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।  इस अवसर पर राम भक्त बड़े पर्दे (स्क्रीन) लगाकर अयोध्या में चल रहे भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव देखकर  अनुपम दृश्य को देख पाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सांय के समय सभी राम भक्त अपनी-अपने घरों में दीप मालिका सजाएंगे ताकि भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दीपोत्सव का माहौल पूरे भारतवर्ष में हो, जो एक अनूठे पहचान के रूप में दिखाई देना चाहिए। 

इस अवसर पर पीआरटी महाविद्यालय के चेयरमैन उमेश कुमार तिवारी, प्राचार्य शिवेंद्र कुमार तिवारी प्रबंध विजय कुमार तिवारी, जीवेंद्र कुमार तिवारी एवं स्टाफ रामविजय शाही, अशोक मिश्रा, रवी त्रिपाठी, दोहित सोनवानी, संगीत टांडिया, सुश्री कमला सिंह, तुलसी पटेल, अंजना साहू, आकांक्षा सौरभ गुप्ता उपस्थित थे, इस शोभा यात्रा को सफल बनाने में महाविद्यालय के विद्यार्थियों सने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

अपराध से नाराज युवक कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन, कार्यवाही नही हुई तो थाना का होगा घेराव


अनूपपुर/भालूमाड़ा

युवा कांग्रेस जिला महासचिव मानवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व आज भालूमाड़ा थाना में ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में युवक कांग्रेस ने मांग की है कि भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत भी अपराध तेजी से बढ़ रहा जिस पर रोक लगाई जाए। युवक कांग्रेस का कहना है कि क्षेत्र में खुलेआम लोगों के घरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा साथ ही खुलेआम बाइक चोरी की वारदात भी हो रही। अवैध शराब और गांजा की बिक्री खुलेआम हो रही अवैध कबाड़ चोरी और बिक्री हो रहा अवैध रेत उत्खनन परिवहन किया जा रहा। आखिर भालूमाड़ा पुलिस इन अवैध कारोबारियों माफियाओं पर कार्यवाही क्यों नही कर रही। अपराधियों पर कार्यवाही ना होने से माफियाओं के हौसले बुलंद होतें जा ऐसे में आम आदमी अपनें आपकों असुरक्षित महसूस कर रहें है। युवक कांग्रेस ने कहा कि अगर 10 दिवस के अंदर इन सभी बिंदुओं पर कार्यवाही नही की गई तो युवक कांग्रेस आपके थानें का घेराव करेगी। ज्ञापन सौपने में मुख्य रूप से उपस्थित युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान जनपद अध्यक्ष राजीव सिंह एनएसयूआई जिला अध्यक्ष रफी अहमद संजय सिंह , पंकज पांडे, चरकू मिश्रा युवा कांग्रेस आईटी सेल जिला अध्यक्ष आशीष सिंह अरविंद मिश्रा प्रिंस सिंह संदीप यादव, सैम खान राजा केवट सनी केवट लक्ष्मण जी पार्षद चैनू शामिल रहें।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget