रामलला प्राण प्रतिष्ठा पूर्व संत समागम प्रवचन से राम कथा का जनता जनार्दन ने किया रस पान

*भजन संध्या और रामचरित मानस के आयोजन से जनता खूब हुई आनंदित*


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में नर्मदा मंदिर उद्गम ट्रस्ट अमरकंटक जिला अनूपपुर (म. प्र.) द्वारा भगवान रामचंद्र की मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व अमरकंटक में भी राम की भक्ति भाव आयोजन से नगर में भारी उल्लास का वातावरण है। इसी के मद्देनजर आज नर्मदा मंदिर प्रांगण में संतो का प्रवचन का आयोजन किया गया था जिसमे मार्कण्डेय आश्रम, शांति कुटी आश्रम , बर्फानी आश्रम , कल्याण सेवा आश्रम , गीता स्वाध्याय आश्रम , श्री रंगलक्ष्मी आदर्श संस्कृत महाविद्यालय धाम वृंदावन के पूर्व प्राचार्य पहुंच मंच की गरिमा की भव्यता को  दुगुना बना दिए । मंच पर पधारे सभी संतो द्वारा सायं काल आश्रमों के संत महंत , नर्मदा पुजारीगण , गणमान्य नागरिकगण , नर्मदा मंदिर प्रांगण में जनता जनार्दन को अपने उद्बोधन ( प्रवचन) से रामकथा की महिमा का गुणगान कर सभी उपस्थित लोगो का मन राम मय बना दिया । अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा होने को लेकर सभी संतो ने अति प्रसन्नता व्यक्त की।

सर्व प्रथम शांति कुटी आश्रम के महंत अपने उद्बोधन में कहा की भगवान राम की कथा बड़ा ही मार्मिक कथा है , जिसमे जन मानस में भक्ति का संचार हुआ और होता ही आ रहा है। इसके बाद आचार्य डॉ. रामकृपाल त्रिपाठी धाम वृन्दावन ने राम की महिमा बताते हुए उन्होंने कहा की राम कथा की उत्पत्ति भगवान शिव के द्वारा कही गई थी । इनकी महिमा बताने के लिए यशोदा मैया द्वारा कृष्ण को भगवान की राम कथा सुनाया करती थी । उन्होंने यह भी बताया की अमरकंटक पर्वत पर भगवान ने माता पार्वती को अमर कथा सुनाई थी।

बर्फानी आश्रम के महामंडलेश्वर बालयोगी लक्ष्मण दास ने कहा कि सारे संसार में भगवान राम व्यापक है । सब में राम और सभी जगह राम का दर्शन करते हुए उन्होंने और कहा की सीताराम मय सब जग जानी , करहूं प्रणाम जोर जुग पानी । जो राम जन्म भूमि में बन रहे राम मंदिर और भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के बारे में विरोध में बोल रहे उनकी अवहेलना की। गीता स्वाध्याय आश्रम के महंत स्वामी नर्मदानंद महाराज जी ने उद्बोधन में कहा की भगवान राम के द्वारा हनुमान को अभय प्रदान करना तथा हनुमान के द्वारा भगवान की भक्ति की शक्ति का व्याख्यान पर खूब रसपान कराया।

मार्कण्डेय आश्रम के आचार्य स्वामी रामकृष्णानंद महाराज ने भी कही की यह अवसर बड़ी प्रसन्नता की है और इस शुभ घड़ी के लिए अनेक संतो ने गिरफ्तारियां भी दी है ।अवहेलना झेल रहे संतो का पक्ष भी रखा और कहा की किसी के मन में कोई विरोधाभास तथा राम के प्रति कोई द्वेष नहीं है किंतु गंदी राजनीति नही होनी चाहिए। आचार्य ने भगवान रामलला को आदर्श बताते हुए उन्होंने कहा की राम जैसा कोई हुआ ही नही , इसलिए वे पूज्यनीय है । उनके द्वारा स्थापित मर्यादाओं का समाज को पालन करना चाहिए। कल्याण सेवा आश्रम से संत स्वामी धर्मानंद महाराज और संत भी रहे उपस्थित । 

रात्रि समय भजन संध्या का आयोजन भी हुआ जिसमे सीताराम जू भक्त मंडली द्वारा खूब राम गुण भजन सुनाया गया जिसमे प्रमुख भजन गायक नर्मदा मंदिर पुजारी अजय द्विवेदी (मुंडा महाराज) ने रामभजन से घंटों समा बांधे रहे । इसके बाद बाराती हिंडालको की रामायण पाठ मंडली ने भी रामायण गायन कर लोगो को आनंद विभोर कर दिया। मंच संचालन नर्मदा मंदिर पुजारी पंडित धनेश द्विवेदी ने बड़े ही आदर भाव से मंच का संचालन किया और नगर परिषद अमरकंटक सीएमओ ने सभी अगंतुको को अपना आभार प्रगट कर धन्यवाद किया। अमरकंटक का मौसम भी बारिश और धुंध का बना हुआ है ।

मुख्य रूप से पुष्पराजगढ़ एसडीएम दीपक पाण्डेय, सीएमओ चैन सिंह परस्ते , पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष अंबिका तिवारी , पूर्व न परि अध्यक्ष प्रभा पनरिया , मंडल अध्यक्ष रोशन पनारिया , रामगोपाल द्विवेदी , दिनेश द्विवेदी , बबिता सिंह , अंजना कटारे ,ओम प्रकाश गौतम , पत्रकार उमाशंकर मुन्नू पांडेय , श्रवण उपाध्याय आदि सैकड़ों लोगो की उपस्थिति रही ।

लोकेंद्र बैरियर मे लठैतों, गुंडों के दम पर करवाता है अवैध वसूली, जिम्मेदारो ने दी खुली छूट

*वाहन चालकों से लूट करवाकर लोकेंद्र अपने ऊपर बैठे आकाओं की करता है हर मुराद पूरी*


अनूपपुर 

अनूपपुर जिले के रामनगर डोला बैरियर पर अवैध वसूली का खेल जोरों पर अब भी चल रहा है। यह देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि ये बैरियर परिवहन विभाग ने लोकेंद्र को प्राइवेट रूप से ठेके पर दे दिया है जिसके चलते इस बैरियर को पिछले लंबे समय से गुण्डा तत्वो ने अघोषित रूप से कब्जा रखा है।

बताया जाता है कि यहां लोकेंद्र ने अवैध वसूली के लिए रखे प्राइवेट लठैत गुंडों द्वारा कार्यवाही का झूठा डर दिखावाकर कागजों को जप्त करने की धमकी देकर अवैध वसूली करवा रहा है। इससे न केवल सरकार को राजस्व की हानि पहुंच रही है। बैरियर पर लुटपाट का माहौल निर्मित कर रखा है। इस बैरियर पर लोकेंद्र के द्वारा बाहरी गुंडों लठैतों के दम पर बैरियर में वाहनों से खुलेआम अवैध वसूली करवा रहा है जिससे हर माह लाखो की काली कमाई की जा रही हैं। इस गोरखधंधे में जिम्मेदार लोगों के साथ साथ विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत जगजाहिर है जो प्राइ‌वेट गुटों की मदद से खुलेआम अधिकारियों के संरक्षण में रामनगर डोला के अघोषित कर्मचारी रूप में बैरियर पर कब्जा जमाकर अवैध वसूली का खेल चला रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरटीओ बेरियर से होने वाली काली कमाई का हिस्सा जिले से लेकर संभाग तक वितरण किया जा रहा है। जिससे सरकार को हर माह लाखों कि राजस्व हानि हो रही है।

रामनगर डोला बैरियर पर होने वाली अवैध बसूली का काला खेल हमेशा से विवादित रहा है,इस पूरे खेल में स्थानीय गुण्डों और परिवहन विभाग को भूमिका संदिग्ध है। विदित है कि इस बैरियर से होकर अंतर्राज्यीय वाहन गुजरते है। यह बैरियर मध्य प्रदेश की सीमा को जोड़ता है। इस बैरियर से गुजरने वाले वाहनों की जांच परिवहन विभाग के द्वारा की जाती है। सूत्रों की मानें तो इस मार्ग से निकासी के एवज में ओवरलोड ट्रक, ट्रॉला से हजारों रुपए प्रति वाहन वसूले जाते है। आखिर कब तक अवैध वसूली का खेल चलता रहेगा और सरकार को राजस्व का नुकसान होते रहेगी। बैरियर में अनाधिकृत रूप कब्जा जमाए लोकेंद्र काली कमाई का अड्डा बना लिया है। इस काली कमाई में कुछ सफेदपोश, विभाग, अन्य विभाग के लोगो को हिस्सा देकर सबका मुह बन्द कर दिया जाता है। जो खेल लोकेंद्र द्वारा खेला जा रहा है उसकी जानकारी जिला, संभाग, ग्वालियर से लेकर भोपाल तक हैं। मगर किसी की मजाल क्या जो लोकेंद्र जैसे अवैध वसूलीबाज को कुछ बिगाड़ सके। लोकेंद्र अपने ऊपर बैठे सेटिंगबाजो आकाओं की हर मुराद पूरी करके मुह बन्द करता रहता हैं। लोकेंद्र लोगो से कहता फिरता है कि लोग ऐसा तो छापते रहते है मेरी ऊपर तक सेटिंग हैं मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता हैं। मगर इस अवैध वसूलीबाज लोकेंद्र की जल्द ही उल्टी गिनती शुरू होने वाली हैं।

सांसद ने नहीं किया कोई प्रयास, हुआ खुलासा, विस्तारीकरण, ठहराव का नहीं कोई प्रस्ताव नही भेजा   


             

अनूपपुर

ट्रेन नंबर 11201/11202 नागपुर- शहडोल-नागपुर ट्रेन का कोई भी प्रस्ताव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्य परिचालन प्रबंधक कार्यालय से रेलवे बोर्ड को अनूपपुर तक विस्तारीकरण एवं बिरसिंहपुर स्टेशन पर ठहराव का कोई भी प्रस्ताव आज तक नहीं भेजा गया। इस बात का खुलासा सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत रामपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता रविकांत शर्मा को सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी से हुआ।

शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह केवल झूठे आश्वासन देती रही और जनता उनके बहकावे में आती रही।लेकिन सूचना के अधिकार अधिनियम से जानकारी आने के बाद इस बात का पूरी तरह से खुलासा हो गया की सांसद ने कोई प्रयास नहीं किया।जिसके कारण बिलासपुर रेलवे जोन एवं बिलासपुर रेल मंडल ने किसी तरह का कोई प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास नहीं भेजा। जिससे ट्रेन का अनूपपुर जंक्शन तक आना एवं बिरसिंहपुर स्टेशन पर ठहराव अभी फिलहाल संभव नहीं दिख रहा।काफी समय से शहडोल से नागपुर चल रही ट्रेन घाटे पर चल रही है।इस बात को स्वयं रेलवे महाप्रबंधक ने अनूपपुर दौरे में बताई थी।जिसको लेकर लगातार मांग की जाती रही की ट्रेन का अनूपपुर जंक्शन तक विस्तार किया जाए।जिससे सरगुजा क्षेत्र के लोग भी लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही बिरसिंहपुर स्टेशन पर ठहराव की मांग भी लगातार की जाती रही।जहां से अच्छे यात्री नागपुर-शहडोल-नागपुर ट्रेन को मिलते।लेकिन रेलवे ट्रेन को जानबूझकर घाटे में ट्रेन को चला रहा है।

शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद लगातार लोगों को बताती रही कि उन्होंने ट्रेन को अनूपपुर जंक्शन तक बढ़ाने के लिए पूरे प्रयास किए हैं,रेल मंत्री से भी मुलाकात की है, लेकिन उनकी बातों में कितनी सच्चाई है यह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत दी गई जानकारी से पूरी तरह स्पष्ट हो चुका है। लोकसभा चुनाव करीब है और सांसद का इस तरह का रवैया लोगों की समझ से परे हैं।

आज केंद्र सरकार तक आम लोगों की बातें पहुंचाने का जिम्मा सांसद का होता है।लेकिन वह अपने कर्तव्यों को किस तरह निभा रही है यह अब सभी लोग जानने लगे।लोगों ने अच्छे बहुमत से सांसद के लिए हिमाद्री सिंह का चुनाव किया था कि वह अपने पिताजी स्वर्गीय दलवीर सिंह जी एवं स्वर्गीय माताजी राजेश नंदिनी सिंह के पद चिन्ह पर चलते हुए शहडोल संसदीय क्षेत्र के विकास में अपना अमूल योगदान देगी।लेकिन इन्होंने ऐसा कोई प्रयास नहीं किए की शहडोल संसदीय क्षेत्र के लोगों को किसी तरह की सुविधा दिला सके।शायद उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने का अब मूड नहीं है जिससे वह पूरी तरह से शांत बैठी हुई है।जिससे पूरे शहडोल संसदीय क्षेत्र में आज तक कोरोना के बाद कई ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं हो पाया।लोग मांग करते रहे लेकिन उसके बाद भी सांसद ने कोई प्रयास नहीं किया।जिससे आज भी कई स्टेशनों के यात्री ट्रेन के स्टॉपेज का आज भी इंतजार कर रहे हैं।अगर शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद का रवैया इसी तरह रहा तो आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए मुसीबतें खड़ी हो जाएगी।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget