लोकेंद्र बैरियर मे लठैतों, गुंडों के दम पर करवाता है अवैध वसूली, जिम्मेदारो ने दी खुली छूट

*वाहन चालकों से लूट करवाकर लोकेंद्र अपने ऊपर बैठे आकाओं की करता है हर मुराद पूरी*


अनूपपुर 

अनूपपुर जिले के रामनगर डोला बैरियर पर अवैध वसूली का खेल जोरों पर अब भी चल रहा है। यह देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि ये बैरियर परिवहन विभाग ने लोकेंद्र को प्राइवेट रूप से ठेके पर दे दिया है जिसके चलते इस बैरियर को पिछले लंबे समय से गुण्डा तत्वो ने अघोषित रूप से कब्जा रखा है।

बताया जाता है कि यहां लोकेंद्र ने अवैध वसूली के लिए रखे प्राइवेट लठैत गुंडों द्वारा कार्यवाही का झूठा डर दिखावाकर कागजों को जप्त करने की धमकी देकर अवैध वसूली करवा रहा है। इससे न केवल सरकार को राजस्व की हानि पहुंच रही है। बैरियर पर लुटपाट का माहौल निर्मित कर रखा है। इस बैरियर पर लोकेंद्र के द्वारा बाहरी गुंडों लठैतों के दम पर बैरियर में वाहनों से खुलेआम अवैध वसूली करवा रहा है जिससे हर माह लाखो की काली कमाई की जा रही हैं। इस गोरखधंधे में जिम्मेदार लोगों के साथ साथ विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत जगजाहिर है जो प्राइ‌वेट गुटों की मदद से खुलेआम अधिकारियों के संरक्षण में रामनगर डोला के अघोषित कर्मचारी रूप में बैरियर पर कब्जा जमाकर अवैध वसूली का खेल चला रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरटीओ बेरियर से होने वाली काली कमाई का हिस्सा जिले से लेकर संभाग तक वितरण किया जा रहा है। जिससे सरकार को हर माह लाखों कि राजस्व हानि हो रही है।

रामनगर डोला बैरियर पर होने वाली अवैध बसूली का काला खेल हमेशा से विवादित रहा है,इस पूरे खेल में स्थानीय गुण्डों और परिवहन विभाग को भूमिका संदिग्ध है। विदित है कि इस बैरियर से होकर अंतर्राज्यीय वाहन गुजरते है। यह बैरियर मध्य प्रदेश की सीमा को जोड़ता है। इस बैरियर से गुजरने वाले वाहनों की जांच परिवहन विभाग के द्वारा की जाती है। सूत्रों की मानें तो इस मार्ग से निकासी के एवज में ओवरलोड ट्रक, ट्रॉला से हजारों रुपए प्रति वाहन वसूले जाते है। आखिर कब तक अवैध वसूली का खेल चलता रहेगा और सरकार को राजस्व का नुकसान होते रहेगी। बैरियर में अनाधिकृत रूप कब्जा जमाए लोकेंद्र काली कमाई का अड्डा बना लिया है। इस काली कमाई में कुछ सफेदपोश, विभाग, अन्य विभाग के लोगो को हिस्सा देकर सबका मुह बन्द कर दिया जाता है। जो खेल लोकेंद्र द्वारा खेला जा रहा है उसकी जानकारी जिला, संभाग, ग्वालियर से लेकर भोपाल तक हैं। मगर किसी की मजाल क्या जो लोकेंद्र जैसे अवैध वसूलीबाज को कुछ बिगाड़ सके। लोकेंद्र अपने ऊपर बैठे सेटिंगबाजो आकाओं की हर मुराद पूरी करके मुह बन्द करता रहता हैं। लोकेंद्र लोगो से कहता फिरता है कि लोग ऐसा तो छापते रहते है मेरी ऊपर तक सेटिंग हैं मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता हैं। मगर इस अवैध वसूलीबाज लोकेंद्र की जल्द ही उल्टी गिनती शुरू होने वाली हैं।

सांसद ने नहीं किया कोई प्रयास, हुआ खुलासा, विस्तारीकरण, ठहराव का नहीं कोई प्रस्ताव नही भेजा   


             

अनूपपुर

ट्रेन नंबर 11201/11202 नागपुर- शहडोल-नागपुर ट्रेन का कोई भी प्रस्ताव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्य परिचालन प्रबंधक कार्यालय से रेलवे बोर्ड को अनूपपुर तक विस्तारीकरण एवं बिरसिंहपुर स्टेशन पर ठहराव का कोई भी प्रस्ताव आज तक नहीं भेजा गया। इस बात का खुलासा सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत रामपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता रविकांत शर्मा को सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी से हुआ।

शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह केवल झूठे आश्वासन देती रही और जनता उनके बहकावे में आती रही।लेकिन सूचना के अधिकार अधिनियम से जानकारी आने के बाद इस बात का पूरी तरह से खुलासा हो गया की सांसद ने कोई प्रयास नहीं किया।जिसके कारण बिलासपुर रेलवे जोन एवं बिलासपुर रेल मंडल ने किसी तरह का कोई प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास नहीं भेजा। जिससे ट्रेन का अनूपपुर जंक्शन तक आना एवं बिरसिंहपुर स्टेशन पर ठहराव अभी फिलहाल संभव नहीं दिख रहा।काफी समय से शहडोल से नागपुर चल रही ट्रेन घाटे पर चल रही है।इस बात को स्वयं रेलवे महाप्रबंधक ने अनूपपुर दौरे में बताई थी।जिसको लेकर लगातार मांग की जाती रही की ट्रेन का अनूपपुर जंक्शन तक विस्तार किया जाए।जिससे सरगुजा क्षेत्र के लोग भी लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही बिरसिंहपुर स्टेशन पर ठहराव की मांग भी लगातार की जाती रही।जहां से अच्छे यात्री नागपुर-शहडोल-नागपुर ट्रेन को मिलते।लेकिन रेलवे ट्रेन को जानबूझकर घाटे में ट्रेन को चला रहा है।

शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद लगातार लोगों को बताती रही कि उन्होंने ट्रेन को अनूपपुर जंक्शन तक बढ़ाने के लिए पूरे प्रयास किए हैं,रेल मंत्री से भी मुलाकात की है, लेकिन उनकी बातों में कितनी सच्चाई है यह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत दी गई जानकारी से पूरी तरह स्पष्ट हो चुका है। लोकसभा चुनाव करीब है और सांसद का इस तरह का रवैया लोगों की समझ से परे हैं।

आज केंद्र सरकार तक आम लोगों की बातें पहुंचाने का जिम्मा सांसद का होता है।लेकिन वह अपने कर्तव्यों को किस तरह निभा रही है यह अब सभी लोग जानने लगे।लोगों ने अच्छे बहुमत से सांसद के लिए हिमाद्री सिंह का चुनाव किया था कि वह अपने पिताजी स्वर्गीय दलवीर सिंह जी एवं स्वर्गीय माताजी राजेश नंदिनी सिंह के पद चिन्ह पर चलते हुए शहडोल संसदीय क्षेत्र के विकास में अपना अमूल योगदान देगी।लेकिन इन्होंने ऐसा कोई प्रयास नहीं किए की शहडोल संसदीय क्षेत्र के लोगों को किसी तरह की सुविधा दिला सके।शायद उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने का अब मूड नहीं है जिससे वह पूरी तरह से शांत बैठी हुई है।जिससे पूरे शहडोल संसदीय क्षेत्र में आज तक कोरोना के बाद कई ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं हो पाया।लोग मांग करते रहे लेकिन उसके बाद भी सांसद ने कोई प्रयास नहीं किया।जिससे आज भी कई स्टेशनों के यात्री ट्रेन के स्टॉपेज का आज भी इंतजार कर रहे हैं।अगर शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद का रवैया इसी तरह रहा तो आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए मुसीबतें खड़ी हो जाएगी।

खेल प्रतियोगिता से वापस लौट रहे बच्चो को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, अस्पताल में भर्ती


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ लख़ौरा एक्सीलेंस विद्यालय के बच्चों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बच्चे एकलव्य विद्यालय अनूपपुर में खेल प्रतियोगिता में भाग लेने गए थे। जब बच्चे पैदल एकलव्य विद्यालय से बस स्टैंड अनूपपुर जा रहे थे। तभी अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन ने बच्चों को टक्कर मार दी। जिसमें पांच बच्चों को चोट आई है, जिन्हें जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया हैं। जहां उनका इलाज किया जा रहा हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एकलव्य महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें कई स्कूल से बच्चे भाग लेने के लिए आए हैं। राजेंद्रग्राम स्थित लखौरा एक्सीलेंस स्कूल के बच्चे भी खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए थे। जब बच्चे एकलव्य महाविद्यालय से पैदल बस स्टैंड जा रहें थे। तभी फॉरेस्ट ऑफिस के पास पैदल आ रहे बच्चों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी मौके से फरार हो गए। जिसमें पांच बच्चों को चोट आई है। जिन्हें जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती कराया गया। खेल प्रतियोगिता में भाग लेने आए शांति देवी पिता भजन सिंह उम्र 17 वर्ष निवासी नागवाका, राधिका देवी पिता रुकमन सिंह उम्र 15 वर्ष, लक्ष्मी टांडिया पिता गलिराम उम्र 17 वर्ष निवासी धीरूटोला, लक्ष्मी यादव पिता सुखदेव यादव उम्र 17 वर्ष निवासी धीरूटोला एवं एक अन्य छात्र हेमसिंह पिता मैकू सिंह उम्र 14 वर्ष निवासी गाड़ासरई इन सभी छात्रों के हाथ-पैर में चोट आई है।

*बच्चों को नहीं दिलाई गई बस की सुविधा*

बता दें की खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को बस की सुविधा दिलाई जाती है, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने पैसे बचाने के लिए बच्चों को बस एवं अन्य वाहन की सुविधा नहीं दिलाई। निजी बस से बच्चे खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए थे। खेल प्रतियोगिता खत्म होने के बाद एकलव्य विद्यालय से बच्चों को पैदल ही बस स्टैंड लेकर जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।


MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget