अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने भाजपा मंडल अध्यक्ष ने थाना प्रभारी को लिखा पत्र


अनुपपुर

नई सरकार के गठन के पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहला निर्णय प्रदेश में अवैध कार्यों पर प्रतिबंध लगाने का लिया था किंतु स्थानी शराब ठेकेदार द्वारा शासन के आदेशों को दरकिनार कर क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की पैकारी करवाई जाती रही आलम यह है की की शराब ठेकेदार के गुर्गे दिन में ही खुलेआम रूप से जगह-जगह शराब पहुंचते हैं जिन्हें स्थानी प्रशासन का अभय दान भी मिला हुआ है। जिसे लेकर भाजपा युवा मोर्चा के बैनर तले भाजपा नेताओं ने थाना प्रभारी रामनगर को आवेदन देकर क्षेत्र में तत्काल अवैध पैकारी पर रोक लगाने की मांग की है

जनप्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी को दिए आवेदन में लिखा है कि नगर परिषद वनगंवा अंतर्गत जगह-जगह अवैध रूप से शराब की बिक्री शराब ठेकेदार द्वारा कराई जाती है जिससे महिला एवं बच्चों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तो क्षेत्र में अपराधी गतिविधियां भी बढ़ रही हैं। और मुख्यमंत्री महोदय का सख्त आदेश की मध्य प्रदेश में अवैध रूप से शराब की पैकारी बंद कराई जाए जिसको देखते हुए क्षेत्र में अवैध शराब की पैकारी पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए।

गौर तलब हो की इसके पूर्व भी स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा थाना प्रभारी रामनगर को अवैध शराब की पैकारी बंद करने का वेतन दिया था फिर भी स्थानीय शराब ठेकेदार पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। उसके बाद फिर से स्थानीय नेताओं ने पुलिस प्रशासन को दोबारा आवेदन अवैध शराब बिक्री पर रोक की मांग की है।

स्वसहायता समूह के संचालक फर्जी मस्टररोल भर कर रहे है आहरण,  जांच की हुई मांग


अनूपपुर

अनूपपुर जैतहरी ग्राम मौहरी में नर्सरी निर्माण कार्य की स्वीकृति मनरेगा योजना से वर्ष 2020-21 मे की गई। जिसकी स्वीकृति राशि 52.00 लाख, स्वीकृति दिनांक - 13 जुलाई 2020 एवं अवधि 3 वर्ष की थी, जिसकी एजेंसी जय अम्बे स्व सहायता समूह मौहरी को बनाई गई थी जिसमें पहले वर्ष 125000 पौधे, दूसरे वर्ष 25000 पौधे, तीसरे वर्ष 25000 पौधे, कुल मिलाकर 175000 पौधो का प्लांट तैयार किए जाने का स्टीमेट बनाया गया था। किंतु जय अम्बे स्व सहायता समूह के द्वारा कुल कितना पौधा प्लांट किया गया, कितना पौधा विक्रय किया गया, कितना पौधा शेष बचे हैं इसका कोई हिसाब किताब नहीं है। इसमें समूह के संचालक भैया लाल राठौर के द्वारा अपने घर वालों के नाम से ही लाखों का फर्जी मस्टर निकाल करके और लगातार भुगतान कराया जा रहा है। इसमें सबसे मजेदार बात तो यह है कि इस कार्य की अवधि भी सात महीना पहले ही पूर्ण हो चुकी है। उसके बाद भी फर्जी मस्टर रोल से मजदूरी एवं सामग्री का भुगतान लगातार हो रहा है। इतनी बड़ी मेहरबानी है यह समझ से परे है लेकिन अब देखना ये होगा कि शासन, प्रशासन क्या कदम उठाती है। क्या स्वसहायता समूह के संचालक भैया लाल राठौर को किसी का भी डर नहीं है। लेकिन यह निश्चित है कि यदि इसकी जांच की जाए तो इसमें कई लाखों का फर्जी भुगतान सामने आ सकता है पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है।

श्रीराम की जीवन पर आधारित तीन दिवसीय नाट्य समारोह हुआ संपन्न


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में तीन दिवसीय नाट्य प्रस्तुतियां किया गया । अयोध्या में भव्य श्रीरामलला मंदिर निर्माण से पहले भगवान श्री रामचंद्र जी के जीवन की प्रमुख घटनाओं और पात्रों पर केंद्रित तीन दिवसीय नाट्य प्रस्तुति समारोह नर्मदा उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक के तीसरे और अंतिम दिन श्रीमती नीता वर्मा , छिंदवाड़ा की टीम द्वारा हनुमान लीला की प्रस्तुति के साथ मध्य प्रदेश शासन , संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय श्री रामचरित लीला का आज समापन हो गया ।

आज की प्रस्तुति का केंद्रीय विषय हनुमान का पात्र था । श्री हनुमान के जन्म से लेकर श्रीराम जी की रावण पर विजय तक की सभी प्रमुख घटनाओं जैसे कि समुद्र लांघना , सीता माता का पता लगाना , अक्षय कुमार का वध ,लक्ष्मण के मूर्छित होने पर हनुमान जी द्वारा पूरा पर्वत उठाकर लाना और स्वयं श्री राम को अपना आराध्य मानकर उनका परमभक्त बनकर उनकी सेवा करना उन्हें सबसे अलग बनाती है । इसीलिए तो कहा जाता है कि अगर दुनिया श्रीराम से है तो श्रीराम हनुमान से हैं । प्रस्तुति पश्चात शांति कुटि आश्रम के महामंडलेश्वर श्री रामभूषण दास जी महाराज ने मध्य प्रदेश शासन और संस्कृति विभाग के इस आयोजन की जमकर सराहना की और साथ ही राममंदिर के निर्माण हेतु सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं । साथ ही ज़िला प्रशासन अनूपपुर के आधिकारिक व्यक्तियों द्वारा तीन दिवसीय समारोह के सभी कलाकारों और सहयोगियों के साथ मध्यप्रदेश शासन और संस्कृति विभाग का आभार व्यक्त किया गया। आम जनता ने भी आयोजन की सराहना की तथा आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शांति कुटी आश्रम के महंत श्री रामभूषण दास जी महाराज , नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह , नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रामगोपाल द्विवेदी , अमरकंटक विकाश प्राधिकरण की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती बविता सिंह , वरिष्ठ शिक्षक जितेंद्र तिवारी , पार्षद रोशन पनारिया , दिनेश द्विवेदी , प्रकाश दिवेदी , वरिष्ठ पत्रकार श्रवण कुमार उपाध्याय आदि सैकड़ों जनता जनार्दन , वरिष्ठ नागरीकगण , बच्चे , महिलाए , पुरुष भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर तीन दिवसीय नाट्य समारोह का आनंद प्राप्त कर सभी कलाकारों को बधाई प्रेषित की।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget