अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह के उपलक्ष्य में नवांकुर संस्था पसान की सहभागिता


अनूपपुर

विकासखंड अनूपपुर सेक्टर क्रमांक 4 ग्राम पंचायत बरतराई में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के नेतृत्व में नवांकुर संस्था पसान द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में हो रहे  राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के उपलक्ष्य में कलश यात्रा के माध्यम से एवम अक्षत देकर लोगो को आमंत्रण दे कर एवम सभी को अपने घरों में 11घी के दीपक जलाकर इस पावन पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए एवम इतने वर्षो से जो सपना देश के हर व्यक्ति ने देखा था वो सपना सच होने जा रहा है 22 जनवरी का दिन हम सब एक त्योहार के रूप में मनाए इस खुशी में सब शामिल हो, यही मनोकामना के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में नगर विकास प्रस्फुटन समिति पसान नवांकुर संस्था के अध्यक्ष विजय जयसवाल छिल्पा जन सेवा समिति के अध्यक्ष विजय शर्मा, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति भलवाही की अध्यक्ष देववती ,परामर्शदाता शिवानी सिंह कृष्णा देवी एमएसडब्ल्यू  बीएसडब्ल्यू छात्र गांव के सरपंच कुंवर सिंह,सचिव श्रवण द्विवेदी मोबिलाइजर मायावती रोजगार सहायक रामाधार ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माध्यमिक शाला के छात्र और ग्रामिणजनो का सहयोग रहा।

कलेक्टर ने मड़फा तालाब व तहसील का किया निरीक्षण, सौन्दर्यीकरण का कार्य 31 करे पूर्ण


अनूपपुर

कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने नगरपालिका क्षेत्र अनूपपुर के सामतपुर तालाब के सौन्दर्यीकरण के लिए नवीन टेण्डर के मुताबिक कार्यों की पूर्णता के संबंध में प्रशासकीय अमले व संविदाकार के साथ भ्रमण कर जायजा लिया तथा कार्यों के संबंध में दिशानिर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत, तहसीलदार अनूपपुर जी.एस. शर्मा, नगरीय निकाय अनूपपुर के कर्मचारी उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने बाउण्ड्रीवाल, पेपर ब्लाक, रेलिंग, ग्रिल, तालाब में फाउन्टेन लाईट सहित, आंतरिक वाल पेंटिंग कार्य, पिचिंग आदि कार्य के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्य को 31 मार्च तक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। सामतपुर तालाब परिसर में एलईडी लाईट, पाथवे में लाईटिंग तथा तालाब के साफ-सफाई के लिए एक नाव तथा एक व्यक्ति की स्थाई नियुक्ति के निर्देश दिए। उन्होंने नगरपालिका अनूपपुर के इंजीनियर को समय-सीमा में कार्य की पूर्णता के लिए मॉनीटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

*तहसील कार्यालय अनूपपुर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण लंबित प्रकरणों के निराकरण दिए निर्देश*

तहसील कार्यालय अनूपपुर का कलेक्टर आशीष वशिष्‍ठ ने निरीक्षण कर लंबित प्रकरणों की संख्या ज्यादा होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की जानकारी लेकर मूल फाईल निकालकर की गई कार्यवाही के अद्यतन स्थिति का अवलोकन किया गया। जिसमें संतोषजनक कार्य पूर्णता नही होने पर कलेक्टर ने इस कार्य को तत्परता से कार्यवाही कर सभी लंबित प्रकरणों के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत, तहसीलदार अनूपपुर जी.एस. शर्मा, नायब तहसीलदार, आरडीएम संतोष तिवारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण तथा कार्यालय की व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रकरण को दर्ज करने के उपरांत समय-सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने फाईलों का निरीक्षण करते हुए हितग्राहियों की उपस्थिति सुनिश्चित कर उनका पक्ष दर्ज करने के निर्देश दिए तथा अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनूपपुर को अपने अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण कर 6 माह से अधिक के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता में निराकृत किए जाने के निर्देश दिए।


श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर जिले होने वाले कार्यक्रम पर कलेक्टर ने की बैठक 

*बैठक में सामाजिक संगठनों से प्राप्त किए गए सुझाव, आवश्‍यक व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर ने दिए दिशा निर्देश* 


अनूपपुर

श्री राम मंदिर अयोध्या में 22 जनवरी को स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व जिले में विभिन्न गतिविधियों के संचालन की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह नगरपालिका अनूपपुर की अध्यक्ष अंजुलिका सिंह, उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक राजेन्द्र तिवारी, समाजसेवी मनोज द्विवेदी, विवेक बियानी, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय व सभी ब्लॉक समन्वयक, पतंजलि एवं गायत्री परिवार के सदस्य, लायंस क्लब, नवांकुर संस्था, संतगण, पुजारीगण तथा अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने राज्य शासन के दिशानिर्देशानुसार प्रभात फेरी, कलष यात्रा, स्वच्छता अभियान, दीप दान, प्रकाश व्यवस्था, अमरकंटक में श्री रामलीला, दीप प्रज्ज्वलन, भजन संध्या, कीर्तन, रामायण पाठ, भण्डारे का आयोजन, रामायण गायन प्रतियोगिता आदि आयोजन के संबंध में प्रत्येक गतिविधि को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराए जाने के संबंध में चर्चा कर दिशा निर्देश दिए। 

बैठक में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सीधा प्रसारण की व्यवस्था सभी ग्राम पंचायत व नगरीय निकायों के मंदिरों में किए जाने संबंधी व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि अयोध्या जाने वाले यात्रियों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाए। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सामाजिक संगठनों के लोगों से सभी कार्यक्रमों को भव्य एवं दिव्य बनाने हेतु सुझाव प्राप्त किए। जिला संघ संचालक श्री राजेन्द्र तिवारी द्वारा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था तथा सभी धर्म सम्प्रदाय के लोग मिलजुल कर त्यौहार के रूप में इस उत्सव को मनाए जाने के संबंध में सुझाव रखे। आयोजन के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग वर्तमान नियमों के पालन के संबंध में भी सुझाव दिए गए। बैठक में जन अभियान परिषद के नवांकुर संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सभी विकासखण्ड स्तर पर भी जन अभियान परिषद की अगुवाई में कार्यक्रम के संबंध में सामाजिक संगठनों की बैठक आयोजित करने के सुझाव पर इस संबंध में निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित लोगों से कलेक्टर ने अपील की कि सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की सूचना अनिवार्य रूप से संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय व पुलिस थाने को उपलब्ध कराएं, ताकि प्रशासन के द्वारा आवश्‍यक व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने सभी को मिलजुल कर आयोजन को समन्वित प्रयास से सफल बनाने की अपील की। बैठक में निर्णय लिया गया कि भगवान श्री राम के स्वरूप के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उत्साह, उमंग व त्यौहार जैसे आयोजन जिले में सम्पन्न किए जांए। जिसके तहत जगह-जगह भजन, कीर्तन, रंगोली, रामचरित पाठ, मंदिरों की साफ-सफाई, दीपोत्सव कार्यक्रम सुनिश्चित किए जांए। बैठक में 16 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रत्येक मंदिर में जन सहयोग से श्री राम कीर्तन एवं दीप प्रज्ज्वलन के कार्यक्रमों का आयोजन कराए जाने तथा हर घर में दीपोत्सव के लिए आमजन को जागृत किए जाने व जगह-जगह कीर्तन मंडलियों को कार्यक्रम के लिए प्रेरित किए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget