श्रीराम की जीवन पर आधारित तीन दिवसीय नाट्य समारोह हुआ संपन्न


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में तीन दिवसीय नाट्य प्रस्तुतियां किया गया । अयोध्या में भव्य श्रीरामलला मंदिर निर्माण से पहले भगवान श्री रामचंद्र जी के जीवन की प्रमुख घटनाओं और पात्रों पर केंद्रित तीन दिवसीय नाट्य प्रस्तुति समारोह नर्मदा उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक के तीसरे और अंतिम दिन श्रीमती नीता वर्मा , छिंदवाड़ा की टीम द्वारा हनुमान लीला की प्रस्तुति के साथ मध्य प्रदेश शासन , संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय श्री रामचरित लीला का आज समापन हो गया ।

आज की प्रस्तुति का केंद्रीय विषय हनुमान का पात्र था । श्री हनुमान के जन्म से लेकर श्रीराम जी की रावण पर विजय तक की सभी प्रमुख घटनाओं जैसे कि समुद्र लांघना , सीता माता का पता लगाना , अक्षय कुमार का वध ,लक्ष्मण के मूर्छित होने पर हनुमान जी द्वारा पूरा पर्वत उठाकर लाना और स्वयं श्री राम को अपना आराध्य मानकर उनका परमभक्त बनकर उनकी सेवा करना उन्हें सबसे अलग बनाती है । इसीलिए तो कहा जाता है कि अगर दुनिया श्रीराम से है तो श्रीराम हनुमान से हैं । प्रस्तुति पश्चात शांति कुटि आश्रम के महामंडलेश्वर श्री रामभूषण दास जी महाराज ने मध्य प्रदेश शासन और संस्कृति विभाग के इस आयोजन की जमकर सराहना की और साथ ही राममंदिर के निर्माण हेतु सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं । साथ ही ज़िला प्रशासन अनूपपुर के आधिकारिक व्यक्तियों द्वारा तीन दिवसीय समारोह के सभी कलाकारों और सहयोगियों के साथ मध्यप्रदेश शासन और संस्कृति विभाग का आभार व्यक्त किया गया। आम जनता ने भी आयोजन की सराहना की तथा आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शांति कुटी आश्रम के महंत श्री रामभूषण दास जी महाराज , नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह , नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रामगोपाल द्विवेदी , अमरकंटक विकाश प्राधिकरण की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती बविता सिंह , वरिष्ठ शिक्षक जितेंद्र तिवारी , पार्षद रोशन पनारिया , दिनेश द्विवेदी , प्रकाश दिवेदी , वरिष्ठ पत्रकार श्रवण कुमार उपाध्याय आदि सैकड़ों जनता जनार्दन , वरिष्ठ नागरीकगण , बच्चे , महिलाए , पुरुष भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर तीन दिवसीय नाट्य समारोह का आनंद प्राप्त कर सभी कलाकारों को बधाई प्रेषित की।

जिले का कवि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में करेगा काव्य पाठ, लोगो ने दी शुभकामनाएं


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के फुनगा निवासी यादवेंद्र गौतम (प्रबंधक सहकारी समिति ) के सुपुत्र कवि आस्तिक अभिलाष इंदौर के सुप्रसिद्ध नवयुग अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करने जा रहा जो पूरे अनूपपुर जिले के लिए बड़े हर्ष का विषय है। आस्तिक अभिलाष बचपन से ही नैसर्गिक रूप से उन्हे साहित्य में रुचि आ गया था। तब से निरंतर अच्छा लिखने की जद्दोजहत चल रही थी। आखिर वो समय आ ही गया जब इंदौर के आयोजकों की नज़र आस्तिक अभिलाष पर पड़ी और उन्होंने अपने समृद्ध मंच में उन्हें भी स्थान दिया। हम सब अनूपपुर वासी कवि  आस्तिक अभिलाष की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। अभिलाष गौतम प्रारंभ से प्रतिभावान छात्र रहे है उन्होंने अपनी शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर शहडोल से प्राप्त की है और वो वर्तमान में इंदौर में रहकर एमपी पीएचसी की तैयारी कर रहे है अखिल भारतीय कवि सम्मेलन इंदौर में वो अपनी कविता का पाठ करेंगे यह अनूपपुर जिले के लिए गर्व का विषय है क्यू की ऐसी प्रतिभाएं हमारे जिले से निकलकर आ रही है। इसके पहले भी अनूपपुर के कवि पूरे देश मे अपना नाम रोशन किये हैं। कवि आस्तिक अभिलाष को लोगोंने शुभकामनाएं दी है।

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर में कांग्रेस की बैठक आज


अनूपपुर 

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर  अनूपपुर में 18 जनवरी गुरुवार को एक बैठक आयोजन किया गया है , कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि जिला   अखिल भारतीय कांग्रेस कामेटी के नवनियुक्त शहडोल लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-12 के प्रभारी डॉ. अशोक मर्मकोले (पूर्व विधायक) का दौरा अनूपपुर मे आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर 18 जनवरी 2024 को हो रहा है,  संगठनात्मक दौरे में चुनाव  समिति के दो सदस्य और विधायक बैहर आदणीय संजय उहके जी एवं विधायक पुष्पराजगढ़ आदणीय फुन्देलात सिंह मार्को जी भी उपस्थित रहेगें। जिला कांग्रेस कार्यालय अनूपपुर में 18 जनवरी को प्रातः 11:00  अनूपपुर विधानसभा , दोपहर 12:00 बजे पुष्पराजगढ़ , विधानसभा 01 बजे से कोतमा  विधानसभा की बैठक आयोजित की गई है।

*यह होंगे शामिल*

लोक सभा चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में  सांसद पूर्व लोकसभा सदस्य प्रत्यासी समस्त विधायक पूर्व विधायक प्रत्याशी, जिला संगठन मंत्री, समस्त ब्लॉक अध्यक्षों, जिला पदाधिकारी समस्त जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, एवं सदस्य गण  एवं सदस्य  समस्त जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्य गणों, नगर पंचायत नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष, एवं पाषर्दगढ़, समस्त कांग्रेस जनों  को आमंत्रित किया गया है |

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget