ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग होने के कारण 2 घंटे रहेगी नगर की विद्युत सप्लाई बंद


अनूपपुर/कोतमा

विद्युत मंडल कोतमा के सहायक अभियंता राहुल कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ अभियंता के एस पटेल ने बताया कि गुरुवार 18 जनवरी को कोतमा नगर के पुरानी बस्ती शिव सागर तालाब के पास लगे ट्रांसफार्मर को अन्य जगह शिफ्ट करना है जिसका निर्माण कार्य किया जाना है। जिसके कारण गुरुवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक नगर की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। कार्य को देखते हुए समय घटाया बढ़ाया जा सकता है । विद्युत उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए अधिकारियों ने खेद व्यक्त करते हुए विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग करने की अपील की है।

हिन्द मजदूर सभा में दिनकर अध्यक्ष व दिनेश शुक्ला बने उपाध्याय, लोगों ने दी शुभकामनाएं


शहड़ोल

शहड़ोल जिले के सोहागपुर धनपुरी एरिया अंतर्गत रामपुर भटूरा खुली खदान में वर्तमान भर्ती प्रक्रिया में रामपुर के कर्मठ लगन सील मृदुभाषी यूवा साथी जिन्होंने रामपुर के समस्या के समाधान हेतु लड़ाई लड़ते हुए रोजगार में शामिल हुए, और बहुत कम समय में अपनी एक पहचान एसईसीएल सोहगपुर एरिया में बनाया, इनकी लगन और कार्यशैली को देखते हुए हिंद मजदूर सभा सोहागपुर धनपुरी एरिया में राष्ट्रीय महा सचिव नाथू लाल पांडे के मार्ग दर्शन और एरिया महामंत्री एस एन मिश्रा के द्वारा दिनकर त्रिपाठी को अध्यक्ष और दिनेश शुक्ला को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इनकी नियुक्ति होने पर शहड़ोल, अनूपपुर, उमरिया जिला, सामाजिक कार्यकर्ता व सोहागपुर एरिया के विभिन्न साथियों व रामपुर के लोगो के द्वारा बधाई शुभकामनाएं दी हैं। इनकी नियुक्ति होने से लोगों को उम्मीद जगी है की आने वाले समय में रामपुर खदान में कार्यरत कर्मचारियों व क्षेत्र के खदान संबंधित समस्याओं का एससीसीएल के सामने रखकर समाधान किया जाएगा जिससे किसानों को राहत मिलेगी केवल रामपुर क्षेत्र ही नहीं बल्कि (एच एम एस) हिंद मजदूर सभा के पदाधिकारी बनकर नहीं किसान और एसईसीएल के बीच पुल का काम करेगें बधाई देने वाले में भूपेश शर्मा वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता किसान नेता सर्व सेवा संघ के युवा सेल के राष्ट्रीय संयोजक, जनपद सदस्य चंद्र कुमार तिवारी ,सांसद प्रतिनिधि राजकमल मिश्रा, परेमियां बैगा सरपंच रामपुर, उप सरपंच रजनीश मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य शांति मनमोहन चौधरी पूर्व सरपंच झोले बैगा, आंनद त्रिपाठी, किसान नेता आदित्य त्रिपाठी, ओम प्रकाश दुवे , मूलचन्द गुप्ता, बाबूलाल साहू, नेमसय राठौर, राजू सोनी, देवेंद्र शर्मा, सत्यप्रकाश द्विवेदी, सुनील जायसवाल, विजय विश्वकर्मा, सहित एसईसीएल के आधिकारी कर्मचारी के सहित ईस्ट मित्रों के द्वारा बधाई शुभकामनाएं दिया गया है।

कलेक्टर कार्यालय के मुख्य गेट के सामने अजगर का किया रेस्क्यू


अनूपपुर

अनूपपुर जिला कलेक्टर कार्यालय के मुख्य गेट में बनी नाली में एक छ: फिट के लगभग लंबा अजगर सांप जो कई दिनों से घूमते नजर आ रहा था के होने की सूचना कलेक्टर स्टेनो राकेश केवट द्वारा सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल को दिए जाने पर श्री अग्रवाल अपने सहयोगी मनोज यादव के साथ मुख्य गेट के सामने नाली के अंदर छिप कर बैठे छ: फीट लंबे अजगर सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे बोरी में रखते हुए स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget