डेयरी व होटल में खाद्य सामग्री की हुई जांच, गुणवत्ताविहीन पाए जाने पर होगी कार्यवाही


अनूपपुर

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत मंगलवार को डेयरी एवं खाद्य प्रतिष्ठानों का खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। अनूपपुर स्थित होटल आरएमजी, सुधा स्वीट्स एण्ड डेयरी, गौतम डेयरी, अनमोल स्वीट्स आदि प्रतिष्ठानों में चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के द्वारा दूध, दही, खोवा, मिठाई आदि की मौके पर जांच की गई। संचालकों को निर्देशित किया गया कि प्रतिष्ठान में साफ-सफाई के साथ ही खराब सामग्री का विक्रय न करें तथा खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जावे। नागरिकों को उच्च गुणवत्ता की खाद्य सामग्री उपलब्ध हो इस हेतु निरन्तर जांच की कार्यवाही मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत की जाएगी तथा गुणवत्ताहीन अमानक खाद्य सामग्री पाए जाने पर विक्रेता के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

वन राजस्व सीमा भूमि का सीमांकन आदेश के बाद भी नही हुआ निराकरण, कलेक्टर से हुई शिकायत 


अनूपपुर

अनूपपुर तहसील हल्का पटवारी धुरवासिन के ग्राम कोटमी में जंगल की मुनारा परिवर्तन करने से वन राजस्व की सीमा लाइन में किसानो के बीच विवाद खड़ा हो चुका था, स्थिति विवाद को देखते हुए हरी प्रसाद यादव के द्वारा लिखित शिकायत कर वन राजस्व की सयुक्त टीम से सीमा सीमंकन कराने का अनुरोध किया था जिसके संदर्भ में कलेक्टर भू अभि.अनूपपुर के पत्र क्रमांक 505/18 दिनाक 05 जुलाई 2023 को अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर को पत्र भेजा गया जिसमें  अनुविभागीय राजस्व अधिकारी द्वारा पत्र क्रमांक 637 आदेश दिनांक 05 जुलाई 2023 में लेख किया गया की तहसील अनूपपुर हल्का पटवारी धुरवासिन के ग्राम कोटमी आराजी खसरा क्रमांक 198, 235, 197, 182, 121, 128 व 236 वन परिक्षेत्र कोतमा सर्किल लतार RF442 के समीप जंगल की सीमा लाइन से जुड़ा हुआ है उक्त खसरा वन राजस्व की सीमा लाइन की सीमांकन कराने का प्रभारी नायब तहसीलदार मंगलदास चक्रवर्ती, कोतमा रेंजर विकास सेठ, परिक्षेत्र सहायक विनोद मिश्रा, राजस्व निरीक्षक गनिसाय पैकरा, पटवारी संदीप सिंह, पटवारी शिवशंकर सिंह का राजस्व वन सीमा सीमांकन का एसडीएम अनूपपुर के द्वारा टीम गठित किया गया था पर 6 माह बीत जाने के बाद भी सीमांकन नही हुआ वन राजस्व की सीमा लाइन का सीमांकन करने को लेकर लिखित शिकायत देकर कलेक्टर से सीमा सीमांकन कराने का किया मांग किया गया है।

*इनका कहना है*

 वन राजस्व भूमि की सीमा जल्द सीमांकन करवा दिया जायेगा

*मिथला प्रसाद पटेल, नायब तहसीलदार, अनूपपुर*

आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट, पुलिस की किया मामला दर्ज


अनूपपुर/बिजुरी

अनूपपुर जिले के बिजुरी में पड़ोसियों में आपसी रंजिश की वजह से दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 09 गलैया टोला में हुए विवाद में गंभीर चोट आने पर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में भर्ती कराया है। जहां बिजुरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि बिजुरी के गलैया टोला में रहने वाली सत्तू बाई कोल, रनिया बाई, रानू, द्रौपदी, अर्जुन और दूसरे पक्ष से उर्मिला केवट, सुमन एवं शीतल केवट के बीच पुरानी रंजिश को लेकर के काफी दिनों से विवाद चल रहा था। एक बार फिर किसी बात को लेकर पड़ोसियों में कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते यह झगड़ा मारपीट में बदल गया। इसमें दोनों पक्षों की महिला और पुरुषों में मारपीट हो गई। इसमें रनिया बाई की हालत गंभीर बताई जा रही है। मारपीट की वजह से महिला का हाथ टूट गया है। सत्तू बाई कोल, रानू, द्रौपदी, अर्जुन व दूसरे पक्ष की उर्मिला केवट, सुमन एवं शीतल केवट को भी सिर व हाथ में चोट आई है। पुलिस ने सभी घायलों को बिजुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। रनिया बाई को जिला अस्पताल रेफर किया है।

इस मामले में दोनों पक्ष के द्वारा बिजुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें रनिया बाई की ओर से की गई शिकायत के आधार पर उर्मिला केवट सुमन केवट तथा शीतल केवट के विरूद्ध धारा 452, 506, 34, 294, 323 तथा एसटी-एससी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष की उर्मिला सुमन तथा शीतल की शिकायत पर सूरज बसर तथा बशीर के विरूद्ध धारा 323, 294, 506 बी का अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget