श्रीरामचरित लीला का हुआ मंचन, शबरी लीला देख दर्शक हुए भाव विभोर बह निकले आंख से आंसू


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में आज शाम सोमवार 15 जनवरी 2024 को मध्य प्रदेश शासन , संस्कृति विभाग के प्रतिष्ठा आयोजन के अंतर्गत राम मंदिर निर्माण से पहले भगवान श्री रामचंद्र जी के जीवन की प्रमुख घटनाओं पर केंद्रित तीन दिवसीय नाट्य प्रस्तुति के आयोजन का आज  प्रथम दिवस मंचन कार्यक्रम  संपन्न हुआ ।आज की प्रस्तुति में जबलपुर से संजय गर्ग द्वारा निर्देशित टीम ने भक्तिमति शबरी लीला की प्रस्तुति दी ।

इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में ज़िला प्रशासन अनूपपुर का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ । आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय अंबिका प्रसाद तिवारी  पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष , विशिष्ट अतिथि नगर परिषद की अध्यक्ष पार्वती सिंह उइके तथा मंजूषा शर्मा सहायक संचालक कलेक्ट्रेट अनूपपुर , सूरज साहू सहकारिता प्रकोष्ठ ज़िला संयोजक अनूपपुर , नगर परिषद अमरकंटक सीएमओ चैन सिंह परस्ते , नगर परिषद अमरकंटक उपयंत्री देवल सिंह ,  पार्षद नगर परिषद अमरकंटक दिनेश द्विवेदी , सांसद प्रतिनिधि प्रकाश द्विवेदी , मंडल अध्यक्ष अमरकंटक रोशन पनारिया , सोनू जैन अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष , रामगोपाल द्विवेदी , पटवारी अमरकंटक अश्विनी तिवारी , वरिष्ठ पत्रकार श्रवण कुमार उपाध्याय एवं अन्य अतिथिगण तथा नगर के अनेक वार्डो से पधारे नागरीकगण । सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया , साथ ही पूरी प्रस्तुति को सभी उपस्थित जन मानस तन्मयता से देखा और अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दी । श्रीरामचरित लीला का मंचन सभी कलाकारों का सराहनीय रहा और लोग इस सबरी लीला को देख सभी की आंखे नम हो रही थी।

एक तहसील में दो तहसीलदार पदस्थ, लोगो मे हो रहा भ्रम असली नकली कौन 


अनूपपुर/कोतमा

अनूपपुर जिले के कोतमा तहसील में वर्तमान समय में दो तहसीलदार है अब अधिवक्ता संघ पूछ रहे हैं की असली कौन यह तो लोगों को भ्रमित करने जैसा है दरसल बात कोतमा तहसील में पदस्थ तहसीलदार ईश्वर प्रधान जो विगत दो से तीन वर्षों से यहां पर पदस्थ है लेकिन अभी कुछ माह पूर्व ही कोतमा तहसील में आए संजय कुमार जाट नायब तहसीलदार इनका मूल पद है लेकिन यह अपनी गाड़ी में तहसीलदार नाम का अपनी गाड़ी में प्लेट चस्पा किए हुए हैं जाट साहब की गाड़ी का नंबर एमपी 66 सी 6031 जब की जो कोतमा तहसीलदार है उनकी गाड़ी का नंबर एमपी 65 टी 1302 है इस संबंध में जब तहसीलदार ईश्वर प्रधान से पूछा गया कि कोतमा में क्या दो तहसीलदार हैं तो उनके द्वारा बताया गया कि वह नायब तहसीलदार है और मैं तहसीलदार हूं, लेकिन उनको अपनी गाड़ी में तहसीलदार शब्द नहीं बल्कि नायब तहसीलदार लिखा होना चाहिए जो तहसीलदार के समकक्ष होता है लेकिन उन्हें कुछ माह पूर्व अन्य तहसीलों में तहसीलदार का प्रभार दिया गया था लेकिन वह अपनी गाड़ी में तहसीलदार नहीं लिख सकते है। मगर तहसीलदार पद के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सोनी ने भी कहा की संजय कुमार जाट नायब तहसीलदार है उन्हे अपना मूल पद ही लिखा जाना चाहिए। किसी अधिकारी को इस तरह से दूसरे के पदनाम का दुरुपयोग नही करना चाहिए। अब देखने वाली बात यह होगी कि इनकी गाड़ी से तहसीलदार के नाम की प्लेट कब उतरती है।

श्री राम जन्मभूमि में राम मंदिर उद्घाटन के प्रचार प्रसार हेतु नवांकुर संस्था की सहभागिता


अनूपपुर

ग्राम पंचायत प्यारी नंबर 2 में माध्यमिक विद्यालय में छात्रों के सहयोग से प्रभात फेरी एवं कलश यात्रा का आयोजन किया गया 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में हो रहे राम मंदिर के उद्घाटन के प्रचार प्रसार हेतु प्रभात फेरी के माध्यम से जनजागरुकता का कार्य किया गया। इस कार्यक्रम में नगर विकास प्रस्फुटन समिति पसान नवांकुर संस्था के अध्यक्ष विजय जयसवाल परामर्शदाता शिवानी सिंह एमएसडब्ल्यू छात्र दशरथ सिंह, सेमबत्ती सिंह बीएसडब्ल्यू छात्र प्रांशु मिश्रा ,स्वाति गुप्ता गांव के सरपंच और छात्रों का सहयोग रहा।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget