मेला से सवारी लेकर जा रही ऑटो बिल्ली को बचाने में पलटी, 9 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती


अनूपपुर

जिला मुख्यालय अनूपपुर से जमुड़ी मार्ग में 14 जनवरी 2024 को जिला जेल अमरकंटक सड़क मार्ग में शाम 6 बजकर 30 मिनट के लगभग ऑटो वाहन क्रमांक MP 18 Z B 1489 मकर संक्रांति मेला से सवारी लेकर जमुड़ी जा रहा था उसी समय जिला जेल पास सड़क क्रॉस कर रही बिल्ली को बचाने के चक्कर मे ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। ऑटो ने पुरूष महिला व बच्चो को मिलाकर  लगभग 10 से 15 लोग थे। इस घटना में लगभग 9 से 10 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को 3 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया है, जहाँ पर सभी घायलों का इलाज चल रहा रहा। ड्यूटी डॉक्टर ने घटना की सूचना अस्पताल चौकी में दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं। ऑटो का ड्राइवर 
नरेंद्र रौतेल उम्र 32 वर्ष निवासी जमुड़ी का हैं और वह दोनों पैर से विकलांग हैं।

*देखे वीडियो*

मोगली उत्सव में मिला तीसरा स्थान, माँ तुझे सलाम योजना में दिया गया प्रमाण पत्र

राज्यस्तरीय मोगली उत्सव क्विज कम्पटीशन मुबारक चंद्रवंशी ने प्राप्त किया तीसरा स्थान


अनूपपुर

विकास खण्ड पुष्पराजगढ़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र शाउमावि करौंदी के कक्षा 7 वी के छात्र मुबारक चंद्रवंशी पिता सतरूपा चंद्रवंशी ग्राम करौंदी ने राज्यस्तरीय मोगली उत्सव क्विज कम्पटीशन में हिस्सा लेकर तृतीय स्थान लाकर अपने विद्यालय वा जिले का नाम रोशन किया साथ ही उसी विद्यालय के कक्षा चौथी के छात्र विक्रमादित्य चंद्रवंशी पिता डीलन चंद्रवंशी ने  राज्यस्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड में भाग लेकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया उक्त दोनों छात्रों की उपलब्धि के लिये विद्यालय परिवार की ओर से शेफाली पाण्डे, राजश्री मिश्रा, कीर्ति सोनी, महेंद्र मरावी, संदीप मिश्रा सहित शुभकामनाएं देते हुये चयनित विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

मां तुझे प्रणाम योजना के लाभार्थी छात्र, छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

अनूपपुर

भारत सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 13 जनवरी को नगर पालिका क्षेत्र अनूपपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान खेल युवा कल्याण विभाग अनूपपुर द्वारा समतपुर तालाब के पास स्थानीय बच्चों द्वारा खेलो इंडिया के तहत कराटे का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही खेलों इंडिया के तहत प्रतिभावान खिलाड़ियों एवं मां तुझे प्रणाम योजना के लाभार्थी छात्र, छात्राओं का सम्मान किया गया।

अवैध रेत उत्खनन करते दो ट्रैक्टरों पर पुलिस व खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाही


अनूपपुर

जिले में लगातार रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करने की शिकायत मिल रही थी सूचना उपरांत थाना जैतहरी एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 14 जनवरी को लगभग दोपहर 01.30 बजे ग्राम बेलिया फाटक कदमहीरा घाट तीपान नदी से खनिज रेत के दो वाहन ट्रैक्टर पर कार्यवाही की गई उक्त गाड़ी वाहन की ट्राली नीले रंग का स्वराज तथा महिंद्रा लाल रंग का  खनिज रेत अवैध  उत्खनन , परिवहन  में जब्त किया जाकर कार्यवाही की गई है ।अवैध उत्खनकर्ता तथा वाहन स्वामियों के विरुद्ध खनिज नियमो के तहत प्रकरण तैयार किया जाकर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget