अवैध रेत उत्खनन करते दो ट्रैक्टरों पर पुलिस व खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाही


अनूपपुर

जिले में लगातार रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करने की शिकायत मिल रही थी सूचना उपरांत थाना जैतहरी एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 14 जनवरी को लगभग दोपहर 01.30 बजे ग्राम बेलिया फाटक कदमहीरा घाट तीपान नदी से खनिज रेत के दो वाहन ट्रैक्टर पर कार्यवाही की गई उक्त गाड़ी वाहन की ट्राली नीले रंग का स्वराज तथा महिंद्रा लाल रंग का  खनिज रेत अवैध  उत्खनन , परिवहन  में जब्त किया जाकर कार्यवाही की गई है ।अवैध उत्खनकर्ता तथा वाहन स्वामियों के विरुद्ध खनिज नियमो के तहत प्रकरण तैयार किया जाकर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

दो मोटरसाइकिल की हुई टक्कर, एक की मौके पर हुई मौत, दूसरा गंभीर घायल


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पहिया वाहनों की आमने-सामने की भिड़त से एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई एक गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम रविवार को कोहका से बेलडोंगरी के बीच घटित दुर्घटना में दोनों बाइक सवार काफी तेज गति आ रहे थे और एक दूसरे से टकरा गए, जिसमें एक बाइक सवार की मृत्यु मौके पर हो गई जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं दूसरा युवक तारकेश्वर सिंह निवासी बीजापुरी गंभीर रूप से घायल है जिसके सर पर गंभीर चोट हैं, जिसे गंभीर हालत में राजेंद्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

समस्याओं व जनहित के कार्यो को लेकर राज्य मंत्री दिलीप जयसवाल से की मुलाक़ात


अनूपपुर/कोतमा

मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल से उनके गृह निवास बिजुरी में दैनिक केसरिया हिंदुस्तान अखबार के जिला ब्यूरो विनोद कुमार पांडे, ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी के उप सरपंच ओम प्रकाश पांडे, जनपद सदस्य राघवेंद्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बृजेश जोगी ने मंत्री दिलीप जायसवाल से मिलकर ग्राम पंचायत की समस्याओं को अवगत कराया तथा मंत्री के द्वारा आश्वासन दिया की गांव में जो भी समस्याए हैं उनका निराकरण जल्द से जल्द किया जाएगा, उसके तत्पश्चात ग्राम पंचायत में अन्य विकास के कार्य किए जाएंगे

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget