मोटरसाइकिल से आए चोर दिन दहाड़े सूने घर बोला धावा, जेवरात व नगदी किया साफ


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अनूपपुर जिले के अमरकंटक में अब फिर से चोरी की वारदात आए दिन बढ़ती जा रही है। पुलिस प्रशासन चोरी की वारदातो को रोकने में असफल नजर आ रही है। कल बुधवार 10 जनवरी 2023 दोपहर वार्ड क्रमांक 02 बाराती में दिन दहाड़े लगभग 2 से 2.30 बजे के आस पास मोटर सायकिल में सवार होकर तीन युवक आए और घर को सुना पाकर वारदात को अंजाम दे कर फरार हो गए । घर मालिक सुदेश सिंह पिता दलसिंह उम्र 36 ने बताया की चोरी के घटना की जानकारी पुलिस थाना में सारी वारदात की जानकारी दे दी गई है । उन्होंने यह भी बताया की उस समय मोटर सायकिल से तीन लोगो के आने की खबर लोगो से लगी है जिसमे एक बाहर था और दो अंदर घटना को अंजाम दे रहे थे। लोगो को लगा की कोई इनके यहां आया हुआ है। उस समय मेरे घर में ताला नहीं लगा था सिर्फ सांकल लगा हुआ था तथा उस समय घर पर कोई नही था। दोपहर का समय था, सुनसान पाकर घर के अंदर घुस बड़ी पेटी खोलकर उसमें से जेवरात और नगदी लेकर चोरों ने चोरी कर रफूचक्कर हो गए । मुखिया के अनुसार अनुमानित लागत लगभग तीन लाख से ऊपर की बताई गई। जिसका सारा डिडेल लिखवा दिया गया है। इसी तरह दो दिवस पूर्व बस स्टेंड में बनी दुकान पंकज पान सेंटर की रात में दुकान का ताला तोड़कर नगदी, मोबाइल आदि ले कर चोर फरार हो गए। जिसकी सूचना भी थाना अमरकंटक को दी जा चुकी थी जिसमें अभी तक भी कुछ पता नही लगा । जून माह 2023 में भी हुडको कालोनी बाराती निवासी मो सुहानी खान के घर से भी चोरों ने लाखो की चोरी की लेकिन आज तक पुलिस प्रशासन की ओर से कुछ भी पता नही लगाया जा सका। अब यह देखना होगा कि पुलिस प्रशासन द्वारा आए दिन चोरी की घटनाओं के बढ़ते वारदात कब रुकेंगे और चोर कब कानून के हत्थे चढ़ेंगे पाएंगे ।

अतिक्रमण की चपेट में पूरा शहर अच्छी चौड़ी सड़के गलियों में तब्दील आवागमन में हो रही बड़ी दिक्कत


अनूपपुर 

जिला मुख्यालय का शहर होने के बावजूद अनूपपुर आज भी जिला सा नजर नहीं आता।पूरा जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में अतिक्रमण कारियों की बाढ़ सी आ गई। नगर पालिका का अमला,राजस्व एवं यातायात विभाग सभी मौन धारण किए हुए हैं।जिससेअतिक्रमणकारियों को किसी तरह की चिंता नहीं।वह कंपटीशन के चक्कर में अपनी-अपनी दुकाने सड़कों के दोनों तरफ आगे बढ़ा-बढ़ा कर लगा रहे हैं।वहीं शहर में पार्किंग की सुविधा नहीं होने से तमाम दुकानों के सामने वाहनों का जखीरा लगा रहता है। यही नहीं अधिकांश बैंकों के सामने भी पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है।जिससे बैंकों के सामने भी वाहनों का जखीरा लगा रहता है।आवारा घूमते पशु,सड़कों पर बैठे पशु आवागमन में बहुत बड़ी बाधा उत्पन्न करते हैं।बाहर से आने- जाने वालों की नजर में अनूपपुर अच्छा नहीं है।

लोग अनूपपुर को कोसते हुए जाते हैं।जिला में योग्य युवा कलेक्टर होने के बावजूद भी लोगों को प्रशासनिक भय बिल्कुल नहीं है।पूरा नगर पालिका क्षेत्र अतिक्रमण की चपेट में आ चुका है।सड़कों पर जगह-जगह सब्जी मंडी लग रही है।जबकि फुटकर एवं थोक सब्जी मंडी के लिए अलग- अलग स्थान निर्धारित है।उसके बावजूद भी प्रशासनिक कमजोरी के चलते लोग जगह-जगह सब्जी बेचते भी नजर आते हैं।  जबकि पूर्व में कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक में सब्जी की दुकान निर्धारित स्थान में लगाने के निर्देश हुए थे।लेकिन आज तक उस पर अमल नहीं हो सका।नगर पालिका क्षेत्र में चारों तरफ सब्जी की दुकान सड़कों पर लगी मिल जाएगी। संबंधित विभाग का अभियान नहीं चलने से अतिक्रमण कारियों के हौसले बुलंदी के शिखर पर हैं।पूर्व में नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह,स्नेहा मिश्रा एवं प्रभारी सीएमओ सुषमा मिश्रा ने अभियान चलाकर शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराने में अहम भूमिका का निर्वहन किया था।जिसके चलते शहर की फिजा ही बदल गई थी लोगों को अनूपपुर शहर,शहर सा दिखने लगा था। 

ज्ञातव्य हो कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनूपपुर ज्योति सिंह 10 दिन की बच्ची को लेकर दवा खा-खाकर बिना किसी मातृत्व अवकाश के पूरे शहर का ऐतिहासिक अतिक्रमण हटवाकर अपने फर्ज को निभाया था। उन्होंने पूरी तरह से राजनीति को तिलांजलि देते हुए बिना किसी भेदभाव के सभी के अतिक्रमण को नियमों के अनुसार हटाकर नगर के अंदर अपनी एक अलग साख बनाई थी।लेकिन उनके जाने के बाद भी दो मुख्य नगर पालिका अधिकारी स्नेहा मिश्रा एवं प्रभारी सीएमओ सुषमा मिश्रा ने भी अतिक्रमण कारियों पर ऐतिहासिक कार्यवाही कर शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराने में अहम भूमिका का निर्वहन किया था।लेकिन उन सबके जाने के बाद फिर से शहरअतिक्रमणकारियों से पट गया।अब कोई देखने वाला नहीं,कोई सुनने वाला नहीं।जबकि प्रदेश के कई शहरों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान आज भी जारी है।जिला कलेक्टर से अपेक्षा है कि जिला मुख्यालय के शहर सहित पूरे जिले में अतिक्रमण के खिलाफ प्रभावित कार्रवाई करने के निर्देश जारी करें जिससे शहर अतिक्रमण से मुक्त हो सके।

कोयला लोड करते गिरकर ट्रक के नीचे दबकर हुई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप


अनूपपुर

जिला मुख्यालय से लगे हुए शहडोल जिले के अमलाई थाना अंतर्गत रामपुर-खांडा में संचालित कोयला खदान मे एक मजदूर की कोयला लोड करते समय अचानक ट्रक चलने से ट्रक के नीचे गिरने,दबने से गंभीर चोट आने पर स्थल से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाते समय मौत हो गई वहीं परिजनों ने अज्ञात व्यक्तियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है जिस पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

घटना के संबंध में प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत भोलगढ़ गांव निवासी 38 वर्षीय मनोहर पाव पिता स्व. रामचरण पाव प्रत्येक दिन की तरह गुरुवार की रात को शहडोल जिले की अमलाई थाना अंतर्गत रामपुर-खांडा में संचालित कोयला खदान में ट्रैकों में कोयला लोड करने के लिए मजदूरी का काम करने गया था तभी गुरुवार की रात 7-8 बजे के लगभग कोयला लोड करते समय ट्रक चालक के लापरवाही पूर्वक ट्रक आगे कर चलाने के कारण मजदूर मनोहर ट्रक से नीचे गिर गया जिससे ट्रक में कमर,पैर के हिस्से में दबने से गंभीर चोट आयी जिसे अड़ोस-पड़ोस काम कर रहे लोगों द्वारा एंबुलेंस को फोन करके जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी डॉक्टर के द्वारा किए गए परीक्षण में मृत होना पाए जाने पर ड्यूटी डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल पुलिस को घटना की जानकारी दी शुक्रवार की सुबह परिजनों द्वारा मनोहर पाव की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाना अनूपपुर में सूचना दी इस दौरान जिला अस्पताल पुलिस के सहायक उप निरीक्षक हरपाल सिंह परस्ते ने मृतक के शव का डॉक्टर टीम से पी एम कराने बाद प्रारंभिक कार्यवाही करते हुए मृतक के शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर संबंधित थाना अमलाई को घटना की अग्रिम कार्रवाही हेतु प्रदान की डायरी प्रेषित की।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget