जहरीला पदार्थ सेवन से उपचार दौरान युवती की मौत, पुलिस जांच में जुटी


अनूपपुर

जिला अस्पताल में मंगलवार की सुबह जहरीला पदार्थ खाने से गंभीर 20 वर्षीय युवती की गंभीर स्थिति मे उपचार दौरान मौत हो गई जिसकी सूचना पर अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों की उपस्थिति में मृतिका के शव का पंचनामा,पीएम की कार्यवाही की गई। घटना के संबंध में बताया गया कि मृतिका माया सिंह पिता साम्हारु सिंह 20 वर्ष ग्राम खम्हरिया के वकानटोला की निवासी है जो मंगलवार की सुबह अपनी मां को भाई के फोन से बात कर पेट दर्द करने की बात कही जिस पर मां के पहुंचने पर माया की तबीयत अत्यधिक खराब होने से उसे जिला अस्पताल अनूपपुर लाकर भर्ती करते हुए ड्यूटी डॉक्टर द्वारा उपचार प्रारंभ किया इसी दौरान युवती की मौत हो गई घटना की सूचना पर अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा,पी,एम,की कार्रवाही करते हुए शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर प्रारंभिक जांच बाद अग्रिम विवेचना हेतु चचाई थाना को मामले की डायरी भेजी है।

शासकीय हाई स्कूल बेलिया बड़ी व स्वास्थ्य केंद्र परिसर अतिक्रमण के चपेट में

*बाहुबलियों द्वारा घर बनाकर कर लिया हैं कब्जा, प्रशासन नही करा पा रही है खाली*


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के तहसील कोतमा के स्थानीय प्रशासन एसडीम, तहसीलदार, पटवारी, ग्राम पंचायत सरपंच, एवं सचिव के सह पर बेलिया बड़ी के शासकीय आराजी में दबंगों द्वारा घर बनाकर आतिक्रमण कर लिया गया है। ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी विकास के नाम पर आंसू बहा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां पर विगत कई वर्षों से शासकीय हाई स्कूल संचालित है। परंतु अध्यापक, छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए जगह भी नहीं है। साथ ही दर्जनों गांव के बीच इसी परिसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलिया बड़ी भी संचालित है। जहां मरीजों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। हाई स्कूल एवं अस्पताल परिसर की शासकीय भूमि में गांव के बाहुबली, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सत्ता में बैठे लोगों द्वारा शासकीय भूमि को अतिक्रमण किया गया है। जिसके चलते विद्यालय परिसर का विकास पूर्णतः अवरुद्ध है। इतना ही नहीं विद्यालय के चारों ओर बाउंड्री वॉल, पेयजल, साफ सफाई की दिकत बनी रहती है। कारण की गांव के ग्राम पंचायत बलिया बड़ी के खसरा नंबर 597 रकवा 3.17 एकड़ भूमि मध्य प्रदेश शासन के नाम दर्ज है उक्त भूमि पर शा हाई स्कूल,हॉस्पिटल ,पी डी एस गोदाम ,पशु चिकित्सा, बना हुआ है शेष भूमि पर ग्राम के बाहुबलियो द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं रावस्व के सह पर अतिक्रमण कर के बड़ी बड़ी इमारत खड़े कर लिए गए है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार व जनचर्चा हैं कि शिव नारायण, राम निरंजन, विजय, गीता एवं राजू द्वारा घर और बाड़ी बना कर शासकीय भूमि को कब्जा कर लिया गया जिसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाना अति आवश्यक है। कई बार जमीन की नाप हो चुकी है मगर प्रशासन दबंगो से जमीन खाली नहीं करा पा रही है। ऐसा लगता है कि प्रशासन से ज्यादा पहुँच बाहुबलियों के पास है। जमीन खालीं न होने के कारण विद्यालय का विकास पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। कई बार ग्रामीणों ने प्रशासन से कब्जे वाली भूमि सही नाप करवाकर खाली कराने की शिकायत की जा चुकी है। मगर प्रशासन कुछ नही कर पा रहा है। एक बार फिर ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की हैं कि शासकीय भूमि से कब्ज हटाया जाए। विद्यालय परिसर में विगत 30 वर्ष पूर्व में एक अतिरिक्त कक्ष बना था जो अचानक कुछ दिन पूर्व में अपने आप ध्वस्त हो गया है। बताया गया है कि इस भवन को गिराए जाने के लिए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य धनीराम अहिरवार द्वारा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार पत्राचार किया गया। 9 जनवरी 2023 को तहसीलदार पुलिस के साथ मौके में जाकर स्थल का निरीक्षण किया।

पूरे मामले कि निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

*तहसीलदार कोतमा ईश्वर प्रधान*

3.7 लाख के सोना चांदी के जेवरात चुराने वाले 10 हजार इनामी चोर गिरफ्तार


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने 3 लाख 79 हजार 100 रुपए के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी का खुलासा किया है। आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। 12 अक्टूबर 2023 को कोतमा के ऋषि कुमार नामदेव पिता हेमकुमार नामदेव ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा था कि अज्ञात चोर घर के अंदर घुसकर कर आलमारी में रखे सोने, चांदी के जेवरात, मोबाइल और लाखों रुपए चोरी कर ले गए हैं। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने चोरों पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मामले के आरोपी कैशर अली पिता सहामत बक्श उम्र 44 वर्ष निवासी वार्ड नं. 08 इस्लामगंज कोतमा को गिरफ्तार किया। 4 सोने के मंगलसूत्र (हार), 2 जोड़ी झुमका, 1 सोने की नथिया, 1 बिंदी, 2 सोने की अंगूठी, 2 सोने की कील, 2 सोने के कंगन, 4 जोड़ी चांदी के पायल, 12 चांदी की बिछिया, 10 चांदी की चूड़ी, 1 जोड़ी चांदी के हाथपोस, 3 जोड़ी चांदी के करधन (बैरा), 2 मोबाइल बरामद किए गए। जिसकी कीमती लगभग 3 लाख 79 हजार 100 रुपए बताई गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget