स्कूल के सामने शासकीय भूमि पर हो रहा अवैध निर्माण, कलेक्टर से हुई शिकायत


अनूपपुर

अनूपपुर नपा क्षेत्र के शासकीय भूमि पर लोगो द्वारा किया जा रहे अवैध कब्जे तथा निर्माण कार्य को लेकर वार्ड क्रमांक 07 के निवासी मुकेश गुप्ता तथा नौशाद खान ने जिला कलेक्टर अनूपपुर के समक्ष लिखित शिकायत प्रस्तुत करते हुए बताया है कि अनूपपुर नगर पालिका क्षेत्र अर्न्तगत वार्ड क्रमांक 07 प्राथमिक स्कूल के बाहर शासकीय भूमि है जो कि नगर पालिका अनूपपुर द्वारा वार्ड के विकास कार्य हेतु अत्यंत आवश्यक भूमि है जिसका उपयोग रह रहे रहवासियों एंव आम जनमानस के लिये किया जाना प्रस्तावित है।किंतु नगर पालिका अनूपपुर की उक्त भूमि में काफी समय से आस पास के लोग बिना किसी मंजूरी के भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करवा रहे है,जिसकी सूचना नगर पालिका अनूपपुर को भली भाँती होने के बाद भी नगर पालिका अनूपपुर के द्वारा संवेदनशीलता से इन कब्जाधारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही आज तक नही की गई और ना ही उक्त अवैध निर्माण को तोड़ा गया जिससे कब्जा धारियों का साहस बढ़ता जा रहा है।जिस पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये जाकर अवैध निर्माण कार्य को बंद करवाया जाने की कार्यवाही की मांग की गई।

नियम विरुद्ध को दिया गया प्रभार, सीईओ को हटाने जनपद अध्यक्ष ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर

जनपद पंचायत कोतमा के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी को हटाये जाने को लेकर अध्यक्ष जनपद पंचायत कोतमा ने कलेक्टर से मिलकर तीन बिन्दुओं का ज्ञापन सौंपा। जनपद पंचायत कोतमा अध्यक्ष जीवन सिंह धुर्वे ने कलेक्टर से मिलकर तीन बिन्दुओं का ज्ञापन सौंप कर मांग कि हैं की जनपद पंचायत कोतमा प्रभारी जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी लालबहादुर वर्मा को नियम विरुद्ध प्रभार दिया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी के. के. सोनी 31 दिवस के लिए अवकाश में जाने पर लालबहादुर वर्मा को 31 दिवस के लिए आदेश किया गया था, लेकिन अभी तक प्रभारी के रूप में पदस्थ है। ज्ञात हो कि लालबहादुर वर्मा का मूल पद स्कूल हेडमास्टर का हैं। जपं कोतमा अध्यक्ष ने बताया कि लालबहादुर वर्मा जनपद कोतमा के ग्राम पंचायत पिपरिया के पुस्तैनी निवासी है, जो नियम विरुद्ध है। जनपद अध्यक्ष ने कलेक्टर से मांग की है कि जनपद कोतमा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को स्थााई रूप से पदस्थ किया जायें।

नबालिक चचेरी बहन के साथ वाहन में भाई ने किया दुष्कर्म, दो गिरफ्तार


अनूपपुर/चचाई

अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र में युवक ने घर में अकेली 16 वर्षीय की चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म कर रिश्तों को शर्मसार किया जाने की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शहडोल जिला निवासी पीड़िता ने बताया कि उसके बड़े पिता का लड़का 16 दिसंबर की दोपहर में भाई और भाभी मेरे घर आए और माता-पिता से बोले कि हम इसे अपने साथ ले जा रहे हैं। कुछ समय बाद छोड़ जाएंगे। पीड़िता भैया-भाभी के साथ अनूपपुर जिले के गांव में आ गई। भाभी के कहने पर भाई के साथ सब्जी खरीदने बाजार गई। बाजार से सब्जी खरीद कर भाई के साथ घर वापस आ रही थी, तभी रात करीब 8 बजे भाई ने सोन नदी के पुल के पास गाड़ी रोक दी। और जीप का शीशा चढ़ाकर हाथ से मेरा मुंह दबाकर दुष्कर्म किया, और कहा कि घटना के बाद किसी को बताई तो जान से खत्म कर दूंगा। मुझे घर वापस ले आए। डर की वजह से में घटना को किसी को नहीं बताई।

पीडिता ने बताया कि 24 दिसंबर को करीब दोपहर 12 बजे भाभी गांव में चली गई। मैं घर में अकेली थी, भाई आया और अंदर से दरवाजे बंद कर फिर दुष्कर्म किया, कुछ देर बाद भाभी आई। घटना की बात मैंने भाभी को बताई। भैया भाभी दोनों ने जान से खत्म करने की धमकी दी। जब मेरे पिता मुझे आए तब उनको घटना के बारे में बताया। पिता मुझे वापस ले गए। बदनामी की डर से हमने रिपोर्ट नहीं की। इसके बाद परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, मामले की जांच की रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget