पर्वों और त्योहारों के बाद नगर परिषद सफाई कर्मी खूब बहाते है पसीना 

*अमरकंटक नगर परिषद के चारो तरफ स्वक्षता पर रखनी पड़ती है बखूबी नजर*


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में लगभग एक सप्ताह के अंतराल में लाखो भक्त , पर्यटक , नर्मदा परिक्रमा वासी मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली नर्मदा स्नान , दर्शन , भ्रमण आदि वजह से अमरकंटक पहुंचे । वर्ष 2023 का बीतता समय और वर्ष 2024 का आगमन पर लाखो लोग अमरकंटक पहुंचे। लोग यहा आकर नर्मदा स्नान किए , परिक्रमा वासी भक्ति में लीन नजर आए , लोग पर्यटक स्थलों पर भ्रमण कर आनंद उठाये। यह स्थान धार्मिक और पर्यटक स्थल है । उद्गम स्थल के चारो दिशाओं जंगल से घिरा हुआ है , जिससे लोग जंगल बीच जाकर भोजन बनाना , एकांत में बैठकर लिए हुए वस्तु का उपयोग करना आदि अपने विचार से आनंद का लुफ्त उठाते है । अमरकंटक में वर्ष भर अनेक त्योहारों , पर्वों , छुट्टियों पर  पर्यटक , श्रद्धालुजन , परिक्रमावासी , कथा वाचको की टोली तथा बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि यहां अधिकतर होते रहते है । अमरकंटक आए दिन कुछ खास लोगो का भी आगमन होता रहता है । जिस वजह से नगर परिषद के लिए एक चुनौती भी कह सकते है की स्वच्छता पर ध्यान देना बड़ी चुनौती है । इन सब के बीच यह कहना मुश्किल नहीं होगा की नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के लिए स्वच्छता बड़ी बात होती है । अमरकंटक में नर्मदा तट उत्तर हो या दक्षिण , दोनो तटो पर घाट निर्मित है , जहा रोजाना सफाई करनी अति आवश्यक है । उद्गम मंदिर एरिया , बाजार क्षेत्र , अमरकंटक पहुंच मार्गो पर , बस स्टेंड , जैन मंदिर , माई बगिया , सोनभद्र उद्गम क्षेत्र , कपिलधारा क्षेत्र , पार्किंग क्षेत्र , आदि अनेक ऐसे स्थल है जहा साफ सफाई की जरूरत है । इसके अलावा भीड़भाड़ के बाद अनेक भ्रमण स्थलों के पास का क्षेत्र भी सफाई करना अनिवार्य हो जाता है । जंगलों के बीच भी लोगो का आना जाना देखा जा सकता है । नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों की निश्चित संख्या रहती है फिर भी सफाई कर्मचारी अपनी सेवा कार्य समझ वो अपने ड्यूटी पर तन मन से लगकर स्वच्छता पर ध्यान दिए रहते है । सफाई कर्मचारी भी अमरकंटक को स्वच्छ बनाए रखने में भरपूर योगदान देते है । सफाई प्रमुख कर्मी शारदा प्रसाद मोंगरे और मनीष मानिकपुरी ने बताया की भीड़ भाड़ हो या रोजमर्रा का दिन हमारे अधिकारी जो निर्देश करते है वहा पर हम सब सफाई कर्मी अपनी सेवाए देते है । नगर परिषद के सफाई व्यवस्था प्रमुख मदन सिंह ने कहा की भीड़भाड़ के बाद सफाई एक चुनौती हो जाती है जिसे हम और हमारे सफाई कर्मी पूरी लगन से उसे अंतिम मुकाम तक पहुंचा कर ही दम लेते है । नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते ने कहा की परिषद में अभी मास्टर रोल के अंतर्गत 24 और स्थाई तौर पर 6 सफाई कर्मचारी है । अमरकंटक में अचानक त्योहार के बाद भीड़ लाखो तक आवागमन बन जाता है जिससे क्षेत्र में कचड़ा का फैलाव ज्यादा हो जाता है । शिवरात्रि मेला में अन्य नगर पालिकाओं से सफाई कर्मियों की सहायता लेनी पड़ती है , पर बांकी समय हमारे ही सफाई कर्मचारियों की टोली पूरा स्वच्छता का कार्य करती रहती है।

वाहन चालको की हड़ताल खत्म, यूनियन ने कानून वापस लेने की मांग का सौपा ज्ञापन, चरमराई यातायात पटरी पर


अनूपपुर

जिले में सोमवार से जारी बस ट्रक चालकों की हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गई है। जन जीवन सामान्य हो गया। जिले भर में बस, ऑटो एवं मालवाहको का संचालन शुरू हो गया। शहर के बस स्टैंड पर अभी एक-दो बसें ही चल रही हैं। जिले में धीरे-धीरे यातायात पूरी तरह समान्य हो रहा हैं। 3 जनवरी बुधवार को नये कानून को वापस लेने की मांग को लेकर टैक्सी यूनियन कल्याण समिति द्वारा इंदिरा तिराहे से शिव मारूति मंदिर सामतपुर तक टैक्सी वाहन की रैली निकालकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।

हिट एंड रन कानून के विरोध में वाहन चालकों ने दो दिनों तक हड़ताल पर थे। हड़ताल से यातायात व्यवस्था चरमरा गई थीं और यात्रियों को आने जाने में परेशानी हो रही थी। सरकार के आश्वासन कानून लागू नहीं करने के के बाद ड्राइवरों ने हड़ताल खत्म कर दी। इसके बाद जिले में ड्राइवर काम पर लौट आए है। धीरे-धीरे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बहाल हो जाएगी। जिले के पेट्रोल पंपों में भी लोगों को आसानी से पेट्रोल मिल रहा हैं। कलेक्टर ने पेट्रोल पंप संचालकों को पेट्रोल-डीजल रिजर्व रखने का आदेश दिया था। जिसके कारण पंप से सीमित मात्रा में पेट्रोल मिल रहा था। लेकिन, हड़ताल खत्म होने के बाद अब लोगों को आसानी से पेट्रोल-डीजल मिल पा रहा हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में सफेद ऑयल से भरा टैंकर खाद्य विभाग ने जप्त, सैंपल लेकर जॉच जारी

*डीजल है या सफेद ऑयल जांच के बाद चलेगा पता, अवैध परिवहन व भंडारण के नाम पर चल रहा है काला खेल*


अनूपपुर/बिजुरी

जिले में व्हाइट ऑयल (सफेद तेल) के नाम पर डीजल का अवैध परिवहन व भंडारण के मामले की शिकायत पर बुधवार को जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों एवं थाना प्रभारी बिजुरी की संयुक्त टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 43 बैहाटोला टोल प्लाजा के समीप टैंकर वाहन क्रमांक जीजे 03 बीवाई 8465 में भरे ऑयल की जांच की गई। जहां ऑयल की संदिग्धता पर खाद्य अधिकारी बालेन्द्र सिंह परिहार एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा ने नमूना लेते हुए उसे आयुषी लेबोरेटरी भोपाल भेजा जाएगा। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि लैब की जांच के पता चलेगा कि बाद ऑयल, व्हाइट ऑयल है या डीजल, वहीं टैंकर को जप्त करते हुए बिजुरी थाना में सुरक्षार्थ खड़ा करवाया गया है।

व्हाइट ऑयल का बिल लगाकर डीजल का अवैध परिवहन औद्योगिक क्षेत्रों में इस्ते माल होने वाले सफेद तेल का बिल लगाकर छत्तीसगढ़ से डीजल का अवैध परिवहन कर मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थापित कोयला खदानों में पहुंचाया जा रहा है। जानकारी अनुसार छत्तीवसगढ़ में डीजल की कीमत 10 से 12 रूपये प्रति लीटर सस्ता होने के कारण म.प्र. के सीमावर्ती अनूपपुर जिले के कोयला खदानों व औद्योगिक क्षेत्रों में अवैध रूप से डीजल का परिवहन कर उनका भंडारण कर अधिक दाम में बेचकर मुनाफा कमाते हैं। टैंकर में मिले बिल में सफेद तेल जो कि नागपुर से बिलासपुर आ रहा है। जप्त किए टैंकर का रूट चार्ट उल्टा था, टैंकर बिलासपुर की ओर ना जाकर अनूपपुर की ओर आ रहा था।

डीजल की आपूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ से अवैध तरीके से परिवहन कर उनका भंडारण करने की शिकायत मिली थी, जिस पर जांच के लिए खाद्य अधिकारी सहित टीम ने आमाडांड मे ओ.बी रिमूवल निर्माण स्थल पहुंचे, जहां वहां भी वैसे ही टैंकर खड़े पाए गए। लेकिन खाली थे। जिसके बाद टीम ने विधिवत जांच की कार्रवाई की गई। निजी कंपनियों द्वारा छ.ग. से बड़ी मात्रा में सस्ता, डीजल अवैध रूप से खरीद कर टैंकरो के माध्यम से परिवहन कर लाया जा रहा है। जबकि नियमानुसार डिपो से निकलने वाले डीजल के टैंकर सीधे अपने रूट चार्ट के अनुसार पेट्रोल पंप में ही पहुंचाया जाना होता है। जहां से औद्योगिक संस्थानों वा निजी कंपनियों की आपूर्ति के लिए उक्त संस्थान पेट्रोल पंप से ही अधिकतम 2200 लीटर डीजल ड्रमों के माध्यम से ट्रांसपोर्ट कर सकता है, इससे अधिक मात्रा में डीजल का परिवहन करने के लिए विस्फोटक लायसेंस की अनिवार्यता होती है, जिसमें बकायदे भंडारण स्थल, वाहन का नंबर वा डीजल की क्षमता अंकित होती है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget