युवा उत्सव समारोह में जिले के कई युवाओं का हुआ राष्ट्रीय उत्सव के लिए चयन

*संतोष कोल ने प्राप्त किया प्रथम स्थान, उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिभागी और कोच को मिली शुभकामनाएं*


अनूपपुर

जिले के संतोष कोल का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। संतोष कोल 12 जनवरी को नासिक महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव 2024 के लिए हुआ है संतोष कोल यहां पर फोटोग्राफी के लिए मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगें। इससे पहले 2 और 3 जनवरी को रविद्र भवन भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में संतोष कोल ने अनूपपुर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसके लिए उन्हें 10 हजार रूपये और शील्ड से सम्मानित किया गया। वही जिले की एक अन्य प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में एकल लोक नृत्य में कुमारी कृतिका द्विवेदी, दीपक साहू, रिचा मिश्रा, राजन सोनी, चंदन लालपुरी इन सभी का दल दूसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रतिभागी हुए सम्मानित

शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव रविंद्र भवन भोपाल में दिनांक 2 जनवरी 2024 से 3 जनवरी 2024 तक हुआ है इसमें अनूपपुर जिले से फोटोग्राफी में संतोष कोल का चयन राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिए हुआ है राष्ट्रीय स्तर पर चयनित संतोष कोल के सफलता में उनके फोटोग्राफी सहयोगी मोहन सिंह गौड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है संतोष कोल एवं साथी को 10000 का चेक वही एकल लोक नृत्य के प्रतिभागी  कृतिका द्विवेदी और उनकी टीम को द्वितीय पुरस्कार के लिए 6000 का चेक दिया गया एवं प्रथम पुरस्कार में ट्रॉफी से भी सम्मानित किया गया। भोपाल रविंद्र भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में संयुक्त संचालक बालू सिंह यादव उपसंचालक वाणी साहू एवं विकास खरार कर एमके धौलपुरी उपसंचालक संभागीय खेल अधिकारी रीवा राजेश शाक्य जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी धार एवं रुबिका दीवान इन सभी वरिष्ठ खेल में युवा कल्याण अधिकारियों द्वारा रविंद्र भवन में प्रथम एवं द्वितीय आने पर इनको सम्मानित किया गया।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

इन प्रतिभागियों के साथ राज्य स्तर में अच्छा प्रदर्शन करवाने में दल मैनेजर के रूप में दिनेश कुमार सिंह चंदेल विकासखंड समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्रामीण युवा केंद्र जैतहरी जिला अनूपपुर नेशनल ट्रेनर स्टेट रेफरी मध्य प्रदेश मेडल दिलवाले में अहम भूमिका रही है इन सभी प्रतिभागियों एवं दल मैनेजर को अनूपपुर जिले के प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने वाले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी शिवकुमार सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 

*सफल प्रतियोगियों का हुआ स्वागत*

2 और 3 जनवरी को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में सफलता अर्जित कर जिला खेल अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में धन्यवाद ज्ञापित करने पहुंचे जहां उनका पुरे जोश के साथ जिला वालीबाल संघ अनूपपुर के जिला अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार राजेश शुक्ला जिला वालीबाल संघ के उपाध्यक्ष एवं पत्रकार अमित शुक्ला जिला वालीबाल संघ के सचिव एवं जिला कोच रामचंद्र यादव के द्वारा मिठाई खिलाकर इनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी जिला खेल विभाग कल्याण अधिकारी अनूपपुर शिवकुमार सिंह ने प्रतियोगियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हमारे अनूपपुर जिले की प्रतिभा 12 जनवरी 2024 को महाराष्ट्र के नागपुर में जाएगी एवं वहां भी अच्छा प्रदर्शन कर प्रथम स्थान ले आने में कामयाब होंगे आप हमेशा सभी प्रतिभागी एवं दल मैनेजर बधाई के पात्र हो निश्चित ही अच्छी सफलता ही आदमी को एक महान बनाती है और एक अच्छे पुरुष में एक अच्छा विचार एवं निखार ले आती है और आदमी एक अच्छा नागरिक बनकर भारत देश को आगे बढ़ाने में कामयाब होते है। रिचा मिश्रा के पति अमरनाथ मिश्रा का इस युवा उत्सव में इनको आगे बढ़ाने में इनका भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

हाथी ने रात में तोड़े तीन घर एवं सामानो को,खाया सामान,घर से पटवारी गिरी कर रही पटवारी


 अनूपपुर

जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत लखनपुर के पचरीपानी टोला में एक जंगली हाथी जो पास के कनेरीगढ़ के जंगल में पूरे दिन ठहरा रहा हाथी के द्वारा अनूप सिंह पिता भुरसू सिंह, गंगीबाई पति स्व. मनोज सिंह धौसा सिंह पिता स्व. देमान सिंह के घरों को तोड़कर घर के अंदर रखे अनाज व सामान को अपना आहार बनाते हुए देर रात घोघराटोला से लखनपुर-खोलईया मुख्य मार्ग को पार कर दुधमनिया,बांका होकर गुरुवार की सुबह गोवरी गांव के निवासी कामता प्रसाद राठौर के घर में तोड़फोड़ किया इस बीच हल्ला करने पर हाथी अपने अस्थाई आवास कक्ष क्र,302 ठेगरहा के जंगल में ठाकुरबाबा के पास जाकर छिप गया हाथी के द्वारा देर साम से पूरी रात ग्रामीणों के घरो में तोड़फोड़ कर अन्दर रखें अनाजों को खाते हुए संपत्ति का नुकसान किया वही अनूपपुर तहसीलदार के निर्देश के बाद भी लखनपुर पटवारी घटना के 24 घंटे के मध्य भी गरीबों के घरों में हाथी द्वारा किए गए नुकसान को देखने व कार्रवाही के लिए नहीं पहुंचा। हाथियों द्वारा एक ही रात तीन घरों के नुकसान पर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि, सरपंच द्वारा पटवारी को सुबह होते ही जानकारी देना चाहा लेकिन पटवारी किसी का फोन नही उठाया, जिस पर ग्रामीणों ने अनूपपुर तहसीलदार को फोन से घटना की जानकारी देते हुए हल्का पटवारी से स्थल निरीक्षण करा कर नुकसानी पर कार्यवाही कराने का आग्रह किया जिस पर तहसीलदार के निर्देश के बाद भी देर शाम तक पटवारी मौके पर पहुंचा। जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने अनूपपुर कलेक्टर से ऐसे लापरवाह पटवारी के विरुद्ध तत्काल जांच करा कर घर बैठाने की मांग की है।

धान खरीदी केंद्र में प्रबंधक किसानों से अवैध रुपया वसूलने का लगा आरोप 

*धान उपार्जन केंद्र में भारी अव्यवस्था, धान को ढकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नही*


अनूपपुर

एक मामला आदिम जाति सेवा सहकारी समिति केंद्र भेजरी का है जो अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आता है जहां पर किसान ने प्रबंधक सत्यनारायण पांडे पर रुपया मांगने का आरोप लगा है। किसान रामकुमार चंद्रवंशी ने मुलाकात के दौरान बताया कि पंजीयन कराते वक्त मुझसे 500 रूपये लिए थे उसके आलावा अब फिर से टोकन के बदले 500 रु की मांग की जा रही है और खरीदी केंद्र में प्रबंधक के द्वारा सिर्फ मुझसे ही नहीं अन्य सभी किसानों से पैसे की मांग की जाती है और किसान के पास रूपया नहीं होने पर लैंमप्स प्रबंधक सत्यनारायण पांडेय द्वारा टोकन न देने कि तरह तरह बहाने बताना चालू कर दिया जाता है। जब मीडिया के साथ धान खरीदी केंद्र पर किसान पहुंचा तब मीडिया के सामने भी प्रंबधक ने इधर उधर कहीं पटवारी तो कहीं पंजीयन न होना बताया लेकिन मीडिया ने जब पड़ताल की और पटवारी को फोन लगाना चालू किया तब प्रंबधक ने तुंरत किसान का टोकन काटकर दे दिया गया। इस तरह के हालात में जिला प्रशासन चौकसी का दावा बेकार साबित हो रहा है अगर किसान को मीडिया का सहारा ना मिला होता तो ऐसे भ्रष्ट जिम्मेदार कर्मचारियों के शोषण का शिकार होना तय होता।

*बारिश से धान की सुरक्षा की नहीं व्यवस्था*

वर्तमान समय में इन दोनों मौसम का मिजाज कुछ बदला बदला सा लगता है बादल छाने और पानी गिरने के संभावना बनती जा रही है जिसको लेकर के धान खरीदी केंद्र प्रबंधक से सवाल किया गया तो कहते हैं कि तिरपाल है सब ठीक है जबकि  पड़ताल में देखा गया कि फटे तिरपालों के सहारे प्रंबधक सत्य नारायण पांडेय की सुरक्षा और बारिश से धान के स्टाक की सुरक्षा के दावों की पोल खुल गयी। खरीदी केंद्र में चारों ओर अव्यवस्था का आलम है वहां पर जो भी धान खरीदी करके बोरों में भरी गई है उनको ढकने के लिए पर्याप्त मात्रा में तिरपाल आदि की व्यवस्था नहीं है जो कुछ है भी वह भी पूरी तरह से फटे टूटे हैं जिससे बारिश के कारण अनाज भीग कर सड़ सकता है और शासन को ऐसे स्वेच्छाचारी कर्मचारियों की वजह से नुकसान उठाना पड़ सकता है और किसान तो कृत्रिम प्राकृतिक सभी प्रकार की मार झेल ही रहा है।

*इनका कहना है*

हमारे खरीदी केंद्र में पर्याप्त मात्रा में धान को ढकने के लिए टेंट तिरपाल की व्यवस्था है किसानों का आरोप गलत है।

*सत्यनारायण पांडे (लैम्पस प्रबंधक भेजरी)*

प्रबंधक द्वारा मुझसे ही नहीं धान खरीदी केंद्र पर आने वाले सभी किसानों से पैसे की मांग की जाती है अन्यथा इधर-उधर की बातें करके परेशान किया जाता है।

*रामकुमार चंद्रवंशी (कृषक लैम्पस क्षेत्र भेजरी)*

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget