सरकार की आंख और कान कार्यकर्ता होता है - राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल 

*राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) दिलीप जायसवाल के प्रथम जिला आगमन पर जगह-जगह पर हुआ भव्य स्वागत* 


अनूपपुर

आजादी के बाद पहली बार अनूपपुर जिले के कोतमा विधानसभा से किसी नेता को मंत्री पद का दर्जा मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल में मिला है जिसको लेकर पूरे कोतमा विधानसभा सहित अनूपपुर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह का वातावरण निर्मित है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा कोतमा विधायक दिलीप जायसवाल को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए जाने के बाद दिलीप जायसवाल का 29 दिसंबर 2023 को प्रथम अनूपपुर जिला आगमन पर उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर आतिशबाजी के साथ फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया । 29 दिसंबर 2023 को देर शाम अनूपपुर पहुंचे दिलीप जायसवाल का स्वागत श्रीवास्तव मोड अमलई से प्रारंभ किया गया इसके पश्चात चचाई पर परसवार अनूपपुर अंडर ब्रिज के पास भाजपा कार्यालय फुनगा बदरा कोतमा बिजुरी तथा अन्य स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया इसके पश्चात श्री जायसवाल अनूपपुर भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां पर उनका भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी एवं उपस्थित भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी ने स्वागत करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार अनूपपुर जिले के कोतमा विधानसभा से मंत्री का पद प्रदेश सरकार  में प्राप्त हुआ है जो हम सभी के लिए गौरव की बात है और इस निर्णय से सभी कार्यकर्ताओं में हर्ष का वातावरण निर्मित है।

अनूपपुर को अग्रणी जिला बनना है- दिलीप जायसवाल

 मध्य प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के स्वागत अभिनंदन के पश्चात संबोधित करते हुए सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के आभार प्रकट किया और कहा कि हम सबको मिलकर जिला ,संभाग, प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाना है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपेक्षा है 2047 तक विकसित भारत के रूप में देखना है जहां सड़क, पानी, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य जैसी समस्याओं का पूरी तरह से निदान हो सके और हर हाथ को कम मिल सके। मोदी जी जो सपना देखते हैं उसे पूरा करते हैं श्री जायसवाल ने अनूपपुर जिले की एक विधानसभा में हुई हर पर दुख व्यक्त करते हुए कहा की हीरा सिंह श्याम हार के बाद भी मंत्री के बराबर है। पूरी कसावट के साथ गुणवत्ता युक्त कार्य हो इसकी चिंता करेंगे। अनूपपुर जिला कैसे अग्रणी बने हम सब मिलकर तय करेंगे ।पार्टी ने जो निर्णय लिया है उसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है, हम  कार्यकर्ता की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करेंगे। सरकार की आंख और कान कार्यकर्ता होता है कार्यकर्ताओं से चर्चा कर अधिकारियों से बात करेंगे और कार्यों की समीक्षा की जाएगी। श्री जायसवाल ने कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए भव्य स्वागत के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया।

*मूल कार्यकर्ता को मिली जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं में उत्साह :- रामलाल रौतेल*

भाजपा कार्यालय में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल के स्वागत अभिनंदन के पश्चात श्री जायसवाल प्रदेश के कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री) दर्जा प्राप्त रामलाल रौतेल के निवास पर पहुंचे जहां पर श्री रौतेला एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका गर्म जोशी से स्वागत किया गया। यहां पर श्री रौतेला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी  के द्वारा मूल कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी प्रदान की है जिससे भाजपा के सभी मूल कार्यकर्ताओं में उत्सहा का वातावरण निर्मित है  उन्होंने दिलीप जायसवाल को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

*बदरा कोतमा बिजुरी में हुआ स्वागत*

अनूपपुर में स्वागत के पश्चात बदरा पहुंचे मंत्री दिलीप जायसवाल का भव्य स्वागत नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह नगर परिषद डूमर कछार के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया और मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं द्वारा बदरा तिराहे में भव्य स्वागत किया गया इसके पश्चात श्री जायसवाल का स्वागत  कोतमा नगर पालिका तथा भारतीय जनता पार्टी मंडल कोतमा के द्वारा भी कोतमा नगर में भारी आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया देर रात बिजुरी पहुंचे अपने गृह क्षेत्र में भी उनका गर्मजोशी से स्वागत स्थानीय लोगों तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री अखिलेश द्विवेदी द्वारा किया गया ।उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।

शिकार के लिए लगाए गए करंट में पिता मां एवं पुत्री घायल,भर्ती जिला चिकित्सालय में


अनूपपुर

अनूपपुर जिले से लगे जैतपुर थाना अंतर्गत बचरखार गांव निवासी सुखई पिता जयदीन पाव अपनी पत्नी मुन्नी बाई,पुत्री सुखबारिया के साथ 30 दिसम्बर शनिवार की सुबह मजदूरी का काम करने घर से निकल कर केशवाहीं पैदल आ रहे थी तभी घर से आधा किलोमीटर दूर स्थित नाला के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाए गए जीआई तार जिसमें बांस की खूटी लगी रही के अंधेरा होने के कारण चलते समय करेंट के चपेट मे आने से बुरी तरह जल कर घायल गए जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केशवाही में प्राथमिक उपचार करने बाद बेहतर उपचार हेतु 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर में शनिवार की सुबह भर्ती कराया गया जहां तीनों का उपचार चल रहा है घटना में 45 वर्षीय सुखई पाव के पेट, जांघ, पत्नी मुन्नीबाई के पैर, पीठ एवं पुत्री शुखबरिया के जांघ में करंट लगने से जल गए हैं।

125 बस, 80 चार पहिया वाहन, 36 ऑटो, 07 मैजिक एवं 87 मोटर सायकल की हुई चेकिंग, किया जुर्माना

*परमिट, फिटनेस, बीमा, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड आदि की, की जा रही जांच*


अनूपपुर

जिला अनूपपुर में संचालित होने वाली यात्री बसों/वाहनों की सघन चेकिंग एवं जांच की जा रही है। इसी अनुक्रम में यात्री बसो/वाहनों के दस्तावेज जैसे रजिस्ट्रेशन, परमीट, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण, जीवित लायसेंस, फस्टएड बाक्स, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, अग्निशमन यंत्र, आकस्मिक द्वार आदि की चैकिंग की गई, यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वाले एवं नियमित दस्तावेज साथ नहीं होने पर 125 यात्री बसों, 80 चार पहिया वाहनों, 36 ऑटो, 07 मैजिक एवं 87 मोटर सायकल को चेक किया गया। इनमें से यातायात नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर 44 वाहनों चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही करते हुए 31,500/-रु. समन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही यात्री बसों के चालक-परिचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये व बस मंे समस्त वैध दस्तावेज रखने व क्षमता से अधिक यात्रीयों का परिवहन नहीं करने की समझाइश दी गयी। जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत सघन जांच व चैकिंग में बस संचालकों से बसों को दुरुस्त रखने व सभी वैध दस्तावेज साथ रखने, ओव्हर लोड नहीं चलाने व बस में आवश्यक सुरक्षा उपकरण रखने आदि सम्बधी निर्देश भी दिए गए है। वाहन धारकों को यह भी बताया गया की सभी अपनी बसो के ड्रायवरों/चालकों को हिदायत दें कि बसो की गति नियत्रण में रखे और ओव्हर स्पीड न करें अपनी और यात्रीयों की सुरक्षा का दायित्व आपका है। वाहनों के चेकिंग की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर के द्वारा जिले के वाहन धारकों से अपील की है कि सभी बड़े वाहनों में जिसमें रजिस्ट्रेशन, परमीट, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण, जीवित लायसेंस, फस्टएड बाक्स, अग्निशमन यंत्र एवं आकस्मिक द्वार आदि के बगैर वाहनों का संचालन कतई न करें, जिससे आम नागरिकों व यात्रियों की जान व सुरक्षा दुष्प्रभावित होती है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget