लाइब्रेरी को जल्द शुरू करने का किया जाएगा प्रयास, प्रगतिशील लेख संघ की मासिक बैठक संपन्न 


अनूपपुर

प्रलेस अनूपपुर की बैठक चंद्रशेखर सिंह के भवन में सायं को संपन्न हुई । जिसमें निम्न बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।सर्व प्रथम कोषाध्यक्ष डॉक्टर अशीम मुखर्जी ने प्रलेस अनूपपुर की आय-व्यय का संपूर्ण लेखा- जोखा प्रस्तुत किया । इसके पश्चात् सर्व सम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया कि अनूपपुर नगरपालिका की लायब्रेरी, जो काफ़ी समय से बन्द पड़ी है उसके पुनर्संचालन के लिए ठोस प्रयास किया जाना है, इस तारतम्य में कई बार नगरपालिका से लिखित व मौखिक रूप से चर्चा की गई है पर अभी तक इसका कोई परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है तय हुआ है कि कलेक्टर और नगरपालिका अधिकारी से मिलकर इसे शीघ्र प्रारंभ करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएँगे । इसके पश्चात् काव्य गोष्ठी में सभी साहित्यिकारों ने हिस्सा लिया और अपनी -अपनी शानदार रचनाएँ प्रस्तुत कीं ।

डॉ॰ यज्ञ प्रसाद तिवारी के अवसान के पश्चात् अनूपपुर के साहित्यकाश में एक निर्वात उत्पन्न हो गया है, जिसकी आपूर्ति निकट भविष्य में संभव नहीं जान पड़ती ।सभी के द्वारा डॉक्टर तिवारी को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।इस कार्यक्रम में गिरीश पटेल, रामनारायण पाण्डेय, विजेन्द्र सोनी , डी एस राव, डॉक्टर अशीम मुखर्जी, श्रीमती सुधा शर्मा, पी एस राउत राय,पवन छिब्बर, एस के सोनी, ललित दुबे, बालगंगाधर सेंगर, आनंद पाण्डेय, सुदीप सोनी उपस्थित थे । सभी ने अपने रचना पाठ के साथ ही डॉक्टर तिवारी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, इनके अतिरिक्त दीपक पाण्डेय, एम एम मंसूरी, श्रुति शिवहरे , रावेंद्रकुमार सिंह भदौरिया तथा अभिलाषा अग्रवाल ने भी ऑनलाइन श्रद्धांजलि अर्पित की।

खेत की रखवाली कर रहे किसान पर जंगली सुअर ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती


 अनूपपुर

अनूपपुर जिले की सीमा में शहडोल जिला के वन परिक्षेत्र केशवाही अंतर्गत धनौरा गांव निवासी 45 वर्षीय मनोज बैगा पिता स्व. बन्नू बैगा शाम को अपने खेत पर लगे गेहूं की फसल की तकवारी करते समय खेत के पास स्थित लेन्टांना की झाड़ियां से निकले चार जंगली सुअरों में से एक सुअर ने दौड़कर हमला किया जिससे मनोज के दाएं पैर में जाघ में काटने के कारण चोट आयी परिजनों द्वारा उसे केशवाहीं अस्पताल ले जाने पर प्राथमिक उपचार बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर कर 108 से भेजा गया देर शाम अनूपपुर पहुंचने पर वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल को जानकारी मिलने पर घायल को ड्यूटी डॉक्टर दिनेश बघेल से परीक्षण करा कर ड्रेसिंग एवं उपचार के लिए भर्ती किया गया जंगली जानवर सुअर के काटने से घायल मनोज बैगा के साथ घटित घटना की सूचना वन परिक्षेत्र कार्यालय केशवाही को ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा लिखित तौर पर प्रदाय की गई है।

बैंक ने शासकीय योजना के तहत की धोखाधड़ी, पीड़ित ने थाना व एसपी से लगाई न्याय की गुहार


अनूपपुर

राजेश कुमार चौधरी पिता रमेश कुमार चौधरी ग्राम कुसुमहाई के निवासी ने पुलिस थाना जैतहरी जिला अनूपपुर व पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को बैंक द्वारा शासकीय योजना की राशि में धोखाधड़ी किये जाने पर लिखित शिकायत दर्ज करवाकर पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई हैं।

आवेदक ने शिकायत पत्र में लेख किया है कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत जिला-अन्त्यावसायी सहकारी समिति मर्या० जिला अनूपपुर म०प्र० केवल अनुसूचित जाति वर्ग के लिये नाम के योजना से बैंक द्वारा 2 लाख रूपये लोन राशि स्वीकृती हुई थी जिसमें 60 हजार रूपये सब्सिडी की राशि चेक के माध्यम से प्राप्त हुआ था जिसका चेक न. 773703 है एवं दूसरा चेक न. 773704 है । जो कि दिनांक 09 जुलाई 2015 बैंक में प्राप्त हुआ। लोन योजना के लिये आवेदन करने के बाद दिनांक 09 जुलाई 2015 से लगभग अब तक बैंक के चक्कर काटते रह जाने और धोखा घड़ी सम्बंधित जानकारी प्राप्त होने के बाद परेशान होकर पीडित द्वारा इसकी शिकायत एवं सूचना 181 में एवं उपभोक्ता फोरम कार्यालय में करते हुये न्याय की मांग की गई। इस दरमियान जो भी कार्य किये गये एवं शपथ-पत्र दिये गये है पीड़ित उनकी छाया प्रति आवेदन के साथ लगाया जा रहा है। खाता न. 3633294669 सेन्टल बैंक ऑफ इण्डिया का नियमित खाते दार है जिसे लोन के राशि को धोखाधड़ी किये जाने बाद 138 का नोटिस भेज कर चेक न. 038461 को बाउंस करते हुये प्रार्थी को प्रताडित किये जाने का कार्य किया। जो कि बैंक से जारी किया लूज चेक था। जिस पर प्रार्थी द्वारा उपभोक्ता फोरम में सूचना दर्ज कराया गया। 

पीड़ित द्वारा पूर्व में 10 फरवरी 2023 को शिकायत की गयी है किन्तु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गयीं है मुझे अभी इस बात की जानकारी हुई है कि मेरे लोन की राशि नितिन इन्टर प्राइजेज प्रो०- नितिन अग्रवाल को जरिये बैंक एकाउन्ट भेज दिया गया है जबकि प्रार्थी को कोई भी सामान आज दिनाक तक नितिन इन्टर प्राइजेज द्वारा नहीं दिया गया है। पीड़ित द्वारा उक्त विवरण पर शिकायत दर्ज कर कार्यवाही किये जाने एवं जाँच किये जाने की मांग की है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget