पीआरटी महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ वार्षिकोत्सव

*उत्कृष्ठ शिक्षा व श्रेष्ठ संस्कार का एक मन्दिर हैं पीआरटी कालेज - डॉ. एस. सी. राय*


अनूपपुर

नगर में संचालित पीआरटी महाविद्यालय में आज वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एस. सी. राय मेडिकल आफीसर अनूपपुर,विशिष्ठ अतिथि निकिता भल्लावी इंस्पेक्टर पिछडावर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग अनूपपुर एवम सिद्धार्थ शिव सिंह उपाध्यक्ष भाजपा जिला अनूपपुर रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेन्द्र सोनी महासचिव भाजपा अनूपपुर ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रचलन के साथ हुआ विद्यार्थियों के द्वारा मां सरस्वती की वंदना एवं अतिथियों के स्वागत के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात मंचस्थ स्थितियों का श्री फल,शाल,पुष्पगुच्छ देकर व बैच लगाकर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम के विषय मे प्रकाश डालने व महाविद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु  महाविद्यालय के सञ्चालक डॉ. देवेन्द्र कुमार तिवारी को आमंत्रित किया गया। डॉ तिवारी ने बताया कि 2003 से संचालित यह महाविद्यालय विविध बाधायों को पार करते हुए आज इस मुकाम पर है। वर्तमान में महाविद्यालय आप सभी सहयोग और विश्वास से उत्तरोत्तर प्रगाति पर है। अनूपपुर जिले के सबसे पुराने एवं सबसे विश्वसनीय संस्थान के रूप में पहचान बनाने में महाविद्यालय सफल रहा  है। 

डॉ एस सी राय ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को बताया कि जिले के इस उत्कृष्ट संस्थान में आप अध्ययनरत है निश्चित ही आप सभी का भविष्य दक्ष हाथों से गढ़ा जा रहा है। आप सभी को एक रोल मॉडल बनाना चाहिए ताकि आप भी किसी के रोल माडल बन सकें। जितेंद्र सोनी ने विद्यार्थी को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर भविष्य के लिए आपको सतत जागृत रहना होगा और अपने भविष्य के प्रति सक्रिय रहना होगा । जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो तब तक प्रयासरत रहना होगा। 

पीआरटी महाविद्यालय के फाउंडर एवम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख श्री राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर व्यक्ति का जन्म एक विशेष कार्य के लिए हुआ है सभी को अपने लक्ष्य का चयन पूरी लगन और निष्ठा के साथ करना चाहिए,और उस लक्ष्य को भेदने के लिए सतत प्रयास करते रहना चाहिए,शिक्षा आपके सुनहरे भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है पर एक अच्छे इंसान बनने के लिए आपको अच्छे संस्कार की आवश्यकता होती है ,इस महाविद्यालय ने शिक्षा के साथ संस्कार देने की भी जिम्मेदारी निभाई है हम उसी तरह से आगे भी विद्यार्थीओं को अच्छी शिक्षा एवं संस्कार देने के लिए प्रयासरत रहेंगे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी मोहक प्रस्तुतियां दी । विद्यार्थियों के द्वारा विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपने भविष्य में समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाने के लिए शपथ लिया। कार्यक्रम के मध्य में अतिथियों एवं विद्यार्थियों के भोजन की भी ब्यवस्था की गई थी। 

कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य शिवेंद्र तिवारी  के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। महवविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्राभारी जीवेन्द्र तिवारी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक दोहिता द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा की  तैयार की गई। महाविद्यालय के प्रबंधक विजय तिवारी द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम का प्रबंधन किया गया। महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टॉफ अंजना, कमला, संगीता दोहिता ,आकांक्षा ,देवकी, सविता, रणविजय सिंह,रवि  दीपिका, तुलसी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों के द्वारा भी पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना उत्कृष्ट योगदान किया गया ।

विधानसभा क्षेत्र में विकास की पहली नींव रख दिए विधायक दिलीप जायसवाल

डोला नगर परिषद में जनता की मांग पर लाखों की सौगात, हुआ भूमि पूजन 


अनूपपुर/राजनगर

विधानसभा चुनाव के बाद कोतमा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक दिलीप जायसवाल द्वारा आज विधानसभा के क्षेत्र में विकास की पहली नींव रख दिए है। डोला नगर परिषद में कई वर्षों से जनता ने की मांग थी की जिस पर कोतमा लौटते ही विधायक दिलीप जायसवाल ने अमल करते हुए डोला नगर परिषद में लाखों रुपए की सौगात देते हुए भूमि पूजन का कार्य शुभारंभ कर दिया है। डोला नगर परिषद में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 डोला से राजनगर की तरफ 4 करोड़ की लागत से सीसी सड़क का निर्माण कार्य, विभिन्न वार्डों में 50 लख रुपए का सड़क निर्माण के लिए सौगात और भूमि पूजन, विभिन्न वार्डों में सीसी सड़क और नाली निर्माण का कार्य 35 लख रुपए में, मुख्यमंत्री अधो संरचना के चौथे चरण में  दो करोड रुपए की लागत से सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा जिसकी भूमि पूजन कर आज विधायक दिलीप जायसवाल द्वारा नींव रखी दी है। गौरतलब है कि चुनाव जीतने के बाद विधायक दिलीप जायसवाल ने सर्वप्रथम विधानसभा के विकास को प्राथमिकता देने की बात कही थी जिस पर अमल करते हुए विकास की शुरुआत आज के भूमि पूजन से शुरू कर दी है उन्होंने जनता की मांग को प्राथमिकता से रखते हुए सड़कों के विकास की सौगात दी है।

परीक्षा से वंचित छात्रों के विरोध में एबीवीपी महाविद्यालय के सामने किया विरोध प्रदर्शन


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के शासकीय तुलसी महाविद्यालय के बीए प्रथम वर्ष के छात्रों की परीक्षा नहीं हुई है। इससे आक्रोशित छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले गेट के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन के लापरवाही के कारण 50 छात्र परीक्षा से वंचित रह गए। तीन माह पहले विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई थी। इसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा वंचित छात्रों का परीक्षा नहीं कराया जा रहा है। जिसके कारण आज छात्रों ने महाविद्यालय के गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया।

बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष के वोकेशनल कोर्स में व्यक्तित्व विकास लेने वाले विद्यार्थियों जो कि महाविद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के कारण 50 से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित रह गए हैं। जिसके कारण उनके भविष्य पर एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है। छात्रों ने बताया कि अगस्त माह में छात्रों को परीक्षा से वंचित किया गया था, लेकिन दिसंबर में भी छात्रों का परीक्षा नहीं कराया जा रहा हैं। उन्होंने मांग किया कि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द परीक्षा कराए। परीक्षा नहीं होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होगा।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget